|
ब्रिटनी और माता-पिता के ख़िलाफ़ मुक़दमा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चर्चित पॉप गायिका ब्रिटनी स्पियर्स के पूर्व मैनेजर सैम लुत्फ़ी ने गायिका और उनके माता-पिता पर दोष लगाने और मानहानि का मुक़दमा किया है. ग़ौरतलब है कि तीन दिन पहले एक अमरीकी अदालत ने ब्रिटनी स्पियर्स और उनके माता-पिता पर सैम लुत्फ़ी, जानी-मानी हस्तियों की तस्वीरें लेने वाले फ़ोटोग्राफ़र अदनान ग़ालिब और एक वकील के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी पर रोक लगाई थी. स्पियर्स के परिवार ने आरोप लगाया था कि लुत्फ़ी ने गायिका को नशे का आदी बनाकर और उनकी वित्तीय स्थिति पर नियंत्रण कायम कर, उनकी ज़िंदगी को अपने वश में कर लिया था. अपमान लुत्फ़ी का कहना था कि उनके ख़िलाफ़ जो बयान दिए गए हैं उनसे वे 'अपमानित महसूस कर रहे हैं और तनाव के शिकार' हुए हैं. लॉस एंजेलिस में दायर किए गए मुक़दमे में लुत्फ़ी ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली है जिसकी वजह से उन्हें 'अथाह उपहास और सार्वजनिक तिरस्कार से जूझना' पड़ा. लुत्फ़ी का यह भी कहना है कि स्पियर्स के पिता जेमी स्पियर्स ने जनवरी में उनके सीने पर मुक्का मारा था जबकि उनकी माता लिन ने उनकी प्रतिष्ठा को यह कह कर नुकसान पहुँचाया कि उन्होंने ब्रिटनी को बहुत अधिक दवा दी. ग़ौरतलब है कि सार्वजनिक तौर पर रो पड़ने के बाद स्पियर्स सफलतापूर्वक अपना शो कर चुकी हैं. दिसंबर में अपने नए एलबम की रिलीज़ के बाद वे मार्च में अमरीका और ब्रिटेन का दौरा करने वाली हैं. उनकी वेबसाइट के अनुसार, "गायिका अभ्यास के हर पल का आनंद ले रहीं हैं और आगे एक बार फिर दर्शकों के सामने लाइव प्रदर्शन करने के बारे में उत्साहित हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें अपनी कहानी बताएँगी ब्रिटनी...11 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के कुछ 'दिमाग़ी मुद्दे'29 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बच्चों से मिलने पर रोक05 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चे अब नहीं रहेंगे ब्रिटनी के साथ02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस चीन ने ब्रिटनी से कहा- पहले तन ढँको02 जून, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स की 'चट शादी पट तलाक़'04 जनवरी, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के 'प्रेमी' ने दावा ठोका25 अक्तूबर, 2003 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||