|
अपनी कहानी बताएँगी ब्रिटनी... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चर्चित पॉप गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स जल्द ही एक वृत्तचित्र के ज़रिए चाहने वालों को पिछले कुछ वर्षों के अपने जीवन और उससे जुड़े अनछुए पहलुओं से परिचित कराएंगी. इसका प्रसारण एमटीवी पर किया जाएगा. ब्रिटनी ने इसके लिए ख़ास तौर पर तैयार किए गए ट्रेलर में माना है कि उनके जीवन में बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में दुनिया को पता नहीं है. अपने जीवन में भारी उतार-चढाव देखने वाली ब्रिटनी ने कार्यक्रम के ट्रेलर में कहा है, ''मैंने इस बारें में ख़ूब सोचा और पाया कि बहुत सी बातों के बारे में लोग जानते ही नहीं हैं.'' 'ज़िदगी का सूनापन' तीस नंवबर को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में ब्रिटनी एक 'सेलीब्रिटी' के रूप में अपनी ज़िंदगी के खालीपन को भी बयान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस वृत्तचित्र के ज़रिए ब्रिटनी अपनी मानसिक बीमारी और उसके उपचार तथा अपने पूर्व पति केविन फ़ेडरलीन से बच्चे हासिल करने के लिए लड़ी क़ानूनी ज़ंग पर भी खुलकर बात करेंगी. वृत्तचित्र प्रसारित होने से पहले ब्रिटनी ने कहा, ''मैंने अकेले बैठकर पीछे मुड़कर देखा...मैंने सोचा - मैं एक चुस्त, तेज़ इन्सान हूँ. मैं क्या सोचती रही हूँ.'' ब्रिटनी स्पीयर्स ने हाल ही में एक अंतराल के बाद तीन एमटीवी पुरस्कार जीते हैं. इससे पहले वर्ष 2007 में अपने एक शो के लिए उन्हें कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों एक नए एलबम को जारी करने की तैयारियों में जुटी हैं. सर्कस नामक उनका छठा एलबम दो दिसंबर को जारी होना है. इस दिन वह अपना 27वाँ जन्मदिन भी मनाएंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटनी के कुछ 'दिमाग़ी मुद्दे'29 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी फिर अस्पताल में01 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी की संपत्ति उनके पिता के हवाले02 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी स्पीयर्स बच्चों से मिल सकेंगी23 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चे अब नहीं रहेंगे ब्रिटनी के साथ02 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने 'दूसरे बच्चे' को जन्म दिया13 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी ने तलाक़ की अर्ज़ी दी08 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटनी के बच्चों से मिलने पर रोक05 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||