BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 30 जनवरी, 2009 को 11:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संगीतकार सलमान ख़ान!

सलमान ख़ान
सलमान में संगीत की समझ भी काफ़ी है
सुनने में आया है कि सलमान ख़ान अब संगीतकार भी बनने वाले हैं. सलमान को पेटिंग का शौक तो है ही.

अब उनके चहेते संगीतकार साजिद-वाजिद ने फ़ैसला किया है कि जल्द ही वो सलमान से संगीत भी तैयार करवाएँगे.

साजिद ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि सलमान का म्यूजिक सेंस कमाल का है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर वो अपने इस शौक को और आगे ले जाएँ.

साजिद ने ये भी बताया कि अगर सलमान कोई काम करते हैं तो उसे बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. तो आश्चर्य नहीं होगा अगर सलमान अपनी किसी फ़िल्म के गीत का संगीत ख़ुद तैयार करें.

चलिए सल्लू मियाँ अब तक तो आप अपनी बेमिसाल पेंटिंग से ही लोगों को दाँतो तले उंगलियाँ दबाने पर मजबूर करते आए हैं अगर आप संगीतकार भी बन गए तो कमाल ही हो जाएगा.

*****************************************************************

किंग ख़ान का ऑपरेशन

शाहरुख़ ख़ान को कंधे के ऑपरेशन से गुज़रना पड़ेगा. शाहरुख़ को दिसंबर में फ़िल्‍म 'दूल्‍हा मिल गया' के मारधाड़ दृश्‍य की शूटिंग के दौरान कंधे पर चोट लग गई थी.

शूटिंग के दौरान शाहरुख़ को चोट लगी थी

जिसके बाद डॉक्टर ने शाहरुख़ को आराम की सलाह दी थी. शाहरुख़ तब से ही नानावती अस्‍पताल में फिजियोथेरेपिस्‍ट से अपना इलाज करवा रहे हैं.

डॉक्टरों ने शाहरुख़ को लॉस एंजेलेस में करण जौहर की फ़िल्‍म 'माई नेम इज़ ख़ान' की चल रही शूटिंग के पहले सर्जरी कराने की राय दी थी लेकिन उन्होंने उस समय मना कर दिया.

अब शाहरुख को अपने कंधे का ऑपरेशन कराना पड़ेगा. लेकिन मुश्किल ये है कि उनको इस ऑपरेशन के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है.

शाहरुख़ के घरेलू प्रोडक्‍शन रेड चिलीज़ की फिल्म 'बिल्‍लू बारबर' फरवरी में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है और शाहरुख़ ने फ़िल्म के प्रचार और कंधे के लिए ऑपरेशन के बीच दो हफ़्ते का अंतर रखा है ताकि दोनों कार्य आसानी से हो सके.

*****************************************************************

शाहरुख़ का सीरियल

बात शाहरुख़ की चली है तो आपको ये भी बता दें कि शाहरुख़ ने अपने क़दम अब टीवी की दुनिया में दोबारा रख दिए हैं.

शाहरुख़ के सीरियल का नाम है घर की बात

हाल ही में मुंबई में उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज़ इडियट बॉक्स के बैनर तले बनने वाले पहले धारावाहिक घर की बात है को लांच किया.

इस मौक़े पर उन्होंने मीडिया के कई खट्टे-मीठे सवालों का तो जवाब दिया ही लेकिन सबसे दिलचस्प बात जो उन्होंने जोश में आकर कही वो ये कि अभी टीवी इंडस्ट्री के पास इतना पैसा नहीं है कि वो उनके घर जैसा सेट लगा सके.

इतनी बड़ी बात वो बोल तो गए लेकिन जैसे ही उन्हें इसका अहसास हुआ, ज़ोर से हंसते हुए उन्होंने इसे कोरा मज़ाक करार दिया. बात चाहे जो भी हो, शाहरुख़ साहब ये तो पता चल ही गया कि आपको अपने बंगले पर कितना नाज़ है.

*****************************************************************

गदगद मिनीषा

इन दिनों मिनीषा लांबा फूले नहीं समा रही हैं. हाल ही में उन्होंने श्याम बेनेगल की फ़िल्म साइन की है. इस फ़िल्म में उनके साथ बोमन ईरानी भी दिखेंगे.

मिनीषा लांबा ने श्याम बेनेगल की फ़िल्म साइन की

मिनीषा इस फ़िल्म में बोमन की बेटी का किरदार निभाएँगी. बीबीसी से बातचीत में मिनीषा ने बताया कि ये बहुत ही दिलचस्प किरदार है और इसका अंदाज़ बिल्कुल अलग हैं.

वो श्याम बेनेगल की तारीफ़ करते भी नहीं थक रही हैं उनका कहना है कि हर कलाकार का सपना होता है कि वो ज़िंदगी में एक बार श्याम बाबू के साथ काम करे.

श्याम बेनेगल साल 2008 की बहुचर्चित और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही फ़िल्म 'वेलकम टू सज्‍जनपुर' के बाद ये फ़िल्म बनाने जा रहे है.

कहा जा रहा है कि उनकी आने वाली फ़िल्म 'अब्‍बा का कौन' एक लघु कहानी 'नरसाइया की बावली' पर आधारित है.

*****************************************************************

बेनज़ीर बनेंगी सुष्मिता?

कहा जा रहा है कि सुष्मिता सेन पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो का किरदार निभाएँगी. ये फ़िल्म पाकिस्तानी निर्माता बनाने वाले हैं.

सुष्मिता सेन पूर्व मिस यूनिवर्स हैं

बेनज़ीर की 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी.

ये भी कहा जा रहा है कि सुष्मिता इस चुनौतीपूर्ण किरदार को निभाने की तैयारी भी शुरू कर चुकी हैं.

वो बेनज़ीर पर कई जानकारियों को इन दिनों पढ़ रही हैं और टीवी फुटेज देखने के साथ-साथ उर्दू भाषा सीखने में लगी हैं.

चलिए सुष्मिता उम्मीद करते हैं कि आप इस किरदार के साथ न्याय कर पाएँगी.

*****************************************************************

क्या लकी होंगे फ़रहान?

फ़रहान अख्तर की फ़िल्म लक बाइ चांस शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है.

फ़रहान की रॉक ऑन बॉक्स ऑफ़िस पर चली थी

ये फ़िल्म फ़रहान की बहन ज़ोया अख़्तर ने बनाई है और इसमें वो एक संघर्षशील कलाकार की भूमिका निभा रहे हैं.

हाल ही में फ़रहान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो लक यानी भाग्य में विश्वास करते हैं उन्होंने कहा कि उनके जीवन में कई लोग उन्हें तब मिले जब उन्हें उनकी ज़रूरत थी.

फ़रहान का मानना है कि उन लोगों ने उनके जीवन में सकारात्मक योगदान भी किया है. बात तो सही है फ़रहान लेकिन अब देखने वाली बात ये होगी कि आप अपनी बहन ज़ोया के लिए कितने लकी साबित होते हैं.

*****************************************************************

इमरान के हौसले बुलंद

राज़-3 में काम करेंगे इमरान हाशमी

इन दिनों अभिनेता इमरान हाशमी के हौसले बुलंद हैं.

हाल ही में प्रदर्शित राज़- द मिस्ट्री कन्टीन्यूज़ की सफलता के बाद मोहित सूरी अब राज़-3 बनाने की तैयारी में हैं.

इसमें मुख्य भूमिका निभाएँगे इमरान.

इमरान और मोहित की जोड़ी अब राज़-3 में क्या कमाल दिखाएगी उसके लिए तो अभी हम सबको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

सोनमसोनम के मुरीद
दिल्ली-6 का ट्रेलर देखने के बाद लोग सोनम कपूर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे.
स्लमडॉग मिलियनेयरस्वागत ढोल-नगाड़े से
स्लमडॉग मिलियनेयर की कास्ट का मुंबई प्रीमियर के मौक़े पर भव्य स्वागत हुआ.
अक्षय कुमारअक्षय ने ली सीख
पोस्टर देखकर फ़िल्म चांदनी चौक..के लिए हाँ कहना अक्षय को महँगा पड़ा.
तुषार कपूरमूँछ वाला हीरो
शाहरुख़ के बाद अब तुषार कपूर भी मूँछ वाले हीरो बन गए हैं.
आमिर ख़ानआमिर-शाहरुख़ साथ
आमिर ख़ान और शाहरुख़ ख़ान भी एक-साथ फ़िल्मों में आ सकते हैं.
शाहरुख़ ख़ानकिंग ख़ान का संकल्प
नए साल में लोग करते हैं नए संकल्प. लेकिन शाहरुख़ ने एक ख़ास प्रतिज्ञा की है.
आमिर ख़ानसबसे अलग आमिर
आजकल आमिर की हर ओर धूम है लेकिन इस धूम से उनका सिर घूमा नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
'अफ़ग़ान सरकार रंगमंच से घृणा करती है'
29 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैं 'किस सीन' नहीं करना चाहती: अमृता
29 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नहीं रहे जॉन अपडाइक
27 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जेम्स बॉंड बनेंगे टिनटिन के विलेन
27 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्लमडॉग मिलियनेयर को एक और पुरस्कार
26 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इसराइली संगीतकार और शांति का संदेश
25 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मुझे पता था स्लमडॉग पसंद की जाएगी'
25 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्लमडॉग 10 श्रेणियों में नामांकित
22 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>