BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 जनवरी, 2009 को 12:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इसराइली संगीतकार और शांति का संदेश

शाएबेन ज़ुर
भारत की संस्कृति और संगीत को समझने के लिए शाएबेन 10 साल से भारत में हैं
ग़ज़ा में हाल में हुए इसारइली अभियान के बीच जयपुर में जारी साहित्यिक आयोजन के दौरान एक इसराइली संगीतकार और गायक शाएबेन ज़ुर ने अपने सुरों के माध्यम ये संदेश दिया कि हमारे दिलों में नफ़रत के कांटें नहीं बल्कि प्यार के फूल खिलने चाहिए.

शाएबेन ज़ुर जयपुर साहित्यिक आयोजन में ग़ज़ा और मुंबई जैसी घटनाओं के बाद शांति का संदेश फैलाने के मक़सद से एक कन्सर्ट में हिस्सा ले रहे थे.

भारत की संस्कृति और संगीत को समझने और सीखने के लिए शाएबेन पिछले 10 साल से भारत में हैं. बच्पन से संगीत की शिक्षा लेने वाले शाएबेन हिब्रू के साथ-साथ हिंदी और उर्दू भाषा में भी गाते हैं.

उनके हिब्रू गाने का संदेश था, "जिस तरह संगीत भाषा की बंदिशों से दूर लोगों के दिलों में प्यार भरती है उसी तरह से हमें भी सभी लोगों के दिलों में प्यार भरना चाहिए."

शाएबेन का कहना था कि वे कहीं भी रहें, लेकिन उन्हें अपने देश से प्यार है, वहाँ की संस्कृति और सभ्यता से लगाव है. उनके अनुसार इसराइली संस्कृति एक साझा संस्कृति है.

भारतीय संगीत में दिलचस्पी

 जिस तरह संगीत भाषा की बंदिशों से दूर लोगों के दिलों में प्यार भरती है उसी तरह से हमें भी सभी लोगों के दिलों में प्यार भरना चाहता है
शाएबेन ज़ुर

उनका कहना था," मुझे भारतीय संगीत में काफ़ी दिलचस्पी है और संगीत के माध्यम से मैंने यहाँ के लोगों और संस्कृति के बारे में बहुत नज़दीक से जाना है."

ग़ज़ा की स्थिति पर जब उनसे सवाल किया गया था तो उनका कहना था, "ग़ज़ा में जो कुछ हुआ है वो छोटी सी ज़मीन के टुकड़े लिए हो रहा है, मुझे पूरे क्षेत्र से लगाव है, लेकिन जो हो रहा है वो ग़लत है. ग़जा में जो लोग मर रहे हैं वो भी मेरे अपने हैं, लेकिन मेरा कहना है कि मैं संगीतकार और गायक हूँ. सिर्फ़ शांति का संदेश देता हूँ, स्थिति नहीं बदल सकता."

उनके अनुसार दोनों पक्ष टकराव पर ध्यान देते हैं हल पर नहीं. उनका कहना है, "मेरे लिए हल आसान है, इस्लाम और यहूदी बहुत अलग नहीं हैं और हमें एक दूसरे के साथ मिल कर रहना चाहिए."

हल निकल सकता है

 मेरे लिए हल आसान है, इस्लाम और यहूदी बहुत अलग नहीं हैं और हमें एक दूसरे के साथ मिल कर रहना चाहिए
शाएबेन ज़ुर

शाएबेन का कहना है कि अगर फ़लस्तीनी और इसराइली एक दूसरे की संस्कृति, विचार और धर्मों का ख्याल रखें तो मामले का हल निकल सकता है.

शाएबेन ने कहा कि हम ऐसी स्थिति में रह रहें है जब चरमपंथी कार्रवाईयों ने हमारी ज़िंदगी को ख़तरे में डाल रखा है. इसलिए हम आपस में मिलकर शांति की पहल कर सकते हैं, डर की ज़िंदगी को समाप्त कर सकते हैं और अंधरे में उजाला भरा जा सकता है.

वो कहते हैं कि किसी भी समस्या का हल इस बात पर निर्भर करता है कि हम किसी दूसरे के धर्म, संसकृति और विचार को किस तरह से लेते हैं.

शाएबेन की कल्पना है कि चाहे फ़लस्तीनी इलाक़े की समस्या हो, भारत-पाक का मामला हो या फिर हिंदू-मुस्लिम मतभेद.. सब का हल आपसी बातचीत और एक दूसरे के विरोधाभास को स्वीकार करके निकाला जा सकता है.

11वां भारत रंग महोत्सवरंगमंच का महापर्व
60 से ज़्यादा नाटकों के मंचन के साथ 11वाँ भारत रंग महोत्सव संपन्न हुआ.
नाटक - 'द डेज़ ऑफ़ एडल' 'युद्ध नहीं चाहते, पर...'
ग़ज़ा पर बमबारी के बीच दिल्ली में इसराइली नाटक का मंचन...
'जिन लाहौर नहीं वेख्या'जिन लाहौर नहीं वेख्या
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और दिल्ली में मंच पर बँटवारे का दर्द...
इससे जुड़ी ख़बरें
'...तू देख कि क्या रंग है, मेरा तेरे आगे'
22 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'कोई देश युद्ध नहीं चाहता, पर युद्ध हो तो..'
16 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मंच पर बंटवारे का दर्द और ताज़ा हालात
12 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'द एलीट स्क्वैड' को गोल्डन बियर
17 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>