|
अमिताभ बच्चन को क्रिस्टल अवॉर्ड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को सिनेमा में उनके योगदान के लिए क्रिस्टल अवार्ड से नवाज़ा गया है. ये अवार्ड जिनेवा स्थित संस्था वर्ल्ड इकनॉमिक फ़ोरम (डब्ल्युईएफ़) ने प्रदान किया है. दावोस में आयोजित समारोह में अमिताभ बच्चन के अलावा कुचिपुड़ी और भरतनाट्यम की भारत में पर्याय मल्लिका साराभाई को भी इस अवार्ड से नवाज़ा गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, "मुझे इस बात का अंदाज़ा ही नहीं था कि दुनिया भारत में बनने वाली फ़िल्मों को इतनी पैनी नज़र से देखती है. दुनिया में हमारी कला के प्रति ये पहचान और ये आदर निःसंदेह ख़ुशी की बात है." चीनी फ़िल्म अभिनेता जेट ली और मशहूर संगीतज्ञ एंटोनियो एब्रयु को भी ये अवार्ड दिया गया है. विश्व शांति इस पुरस्कार से सम्मानित हो चुके दूसरे भारतीय नामों में अभिनेत्री शबाना आज़मी, सरोद वादक उस्ताद अमजद अली ख़ान और जाने माने सितार वादक पंडित रवि शंकर हैं. क्रिस्टल अवार्ड कला और संस्कृति के ज़रिए दुनिया में बेहतर तालमेल शांति बनाने में योगदान के लिए दिया जाता है. वर्ल्ड इकनॉमिक फ़ोरम दुनिया भर के उच्च व्यापारी और चुने हुए राजनीतिज्ञों, बुद्धिमानों और पत्रकारों को अपनी सालाना मीटिंग में आमंत्रित करती हैं जहाँ स्वास्थ्य और पर्यावरण के साथ दुनिया के ज्वलंत विषयों पर विचार किया जाता है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमिताभ बच्चन को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार07 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चों के लिए बिग बी का तोहफ़ा13 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बिग बी बनाएँगे मराठी फ़िल्म22 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंदन में छाया अमिताभ का जादू25 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ बच्चन ने माँगी माफ़ी10 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'बेमिसाल प्रतिभा के धनी अमिताभ'05 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'रहमान गोल्डन ग्लोब के हक़दार थे'13 जनवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||