|
अमिताभ बच्चन को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
करीब दो साल चले विवाद के बाद 53वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. वर्ष 2005 के लिए फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है जबकि अभिनेत्री सारिका को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री घोषित किया गया है. सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार बुद्धदेब दासगुप्ता की बांग्ला फ़िल्म 'कालपुरुष' की झोली में गया. अमिताभ बच्चन को फ़िल्म 'ब्लैक' में उनके अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया है जबकि सारिका को फ़िल्म परज़ानिया में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुना गया. परज़ानिया के लिए ही राहुल ढोलकिया को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक घोषित किया गया. हिंदी फ़िल्मों का बोलबाला
अभिनेता अनुपम खेर को वर्ष 2005 के लिए विशेष ज्यूरी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. हिंदी फ़िल्मों ने एक बार फिर राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सर्वश्रेष्ठ पहली फ़िल्म के निर्देशन के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार हिंदी फ़िल्म परिणीता को मिला जिसे प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया है. वहीं संपूर्ण मनोरंजक फ़िल्म का पुरस्कार भी हिंदी फ़िल्म की ही झोली में गया. ये पुरस्कार 'रंग दे बंसती' को दिया गया है. रंग दे बसंती को सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए भी चुना गया है.
हिंदी फ़िल्म 'इक़बाल' को सामाजिक मुद्दों को उठाती सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म घोषित किया गया है. इक़बाल के लिए ही नसीरुद्दीन शाह सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता चुने गए. उर्वषी को मलायलम फ़िल्म अच्छुविंते अम्मा में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री चुना गया. सर्वश्रेष्ठ बाल फ़िल्म का ख़िताब भी हिंदी फ़िल्म के नाम रहा. ये पुरस्कार निर्देशक विशाल भारद्वाज की हिंदी 'ब्लू अम्ब्रेला' को मिलेगा. राष्ट्रीय एकता के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार इस वर्ष जयराज की मलयालम फ़िल्म दैवानामथिल को दिया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ गायिका का पुरस्कार श्रेया घोषाल के नाम रहा फ़िल्म पहेली की लिए. वहीं रंग दे बसंती के गाने 'रुबरु' के लिए नरेश अय्यर सर्वश्रेष्ठ गायक घोषित किए गए. 53वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. दरअसल एक फ़िल्म समीक्षक ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी और आरोप लगाया था कि पुरस्कारों के चयन में भेदभाव बरता गया है. इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने 53वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार घोषित किए जाने पर रोक लगा दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'निर्देशक के हाथ में मिट्टी के जैसा हूँ'18 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा में 'रंग दे बसंती' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा पर रोक09 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा14 अगस्त, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कारः शाहरूख़-रानी सर्वश्रेष्ठ27 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||