|
लंदन में छाया अमिताभ का जादू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी फ़िल्मों के शहंशाह अभिताभ बच्चन के 'अन्फ़ॉर्गेटेबल वर्ल्ड टूर' का जादू लंदन के दर्शकों पर छा गया लगता है. क़रीब 20 हज़ार दर्शकों के सामने अभिताभ बच्चन ने जैसे ही अपने ख़ास भारी भरकम आवाज़ में चर्चित फ़िल्म 'दीवार' और 'अग्निपथ' के डॉयलॉग सुनाए लोगों ने खड़े हो कर उनका अभिवादन किया. दीवार फ़िल्म के डॉयलॉग बोलते समय वे भावुक हो गए जिसमें वे पहली बार मंदिर में जाकर भगवान से अपनी माँ के जीवन को बचाने की प्रार्थना करते हैं. उन्होंने कहा, " जब भी मैं यह डॉयलॉग बोलता हूँ, अपनी माँ को याद करते हुए भावुक हो जाता है जिन्हें मैंने पिछले वर्ष खो दिया." रविवार रात तीन घंटे तक बॉलीवुड के गानों, डांस की प्रस्तुतियों के अतिरिक्त अभिताभ बच्चन ने इस शो में अपने पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता 'अग्निपथ' का भी पाठ किया. ग़ौरतलब है कि अमिताभ बच्चन इन दिनों विश्व दौरे पर हैं. इस टूर में उनके बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या तो है हीं साथ में प्रीति जिंटा, माधुरी दीक्षित और अक्षय कुमार जैसे सितारे और संगीतकार विशाल-शेखर की जोड़ी भी हैं. गाँवों में बिजली ऊर्जा संरक्षण के लिए काम करने वाली संस्था टेरी की इस शो में हिस्सेदार है. उसने दुनिया के क़रीब 10 लाख घरों में बिजली देने की परियोजना हाथ में ली हुई है. फ़िल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा, "अन्फ़ॉर्गेटेबल वर्ल्ड टूर दुनिया के 10 लाख घरों को रौशन करने का निश्चय लेकर किया जा रहा है. गाँवों में जहाँ बिजली की पहुँच नहीं है वहाँ सोलर लालटेन के ज़रिए बिजली पहुँचाना इस अभियान का हिस्सा है." क़रीब 20 वर्षों के बाद स्टेज पर उतरे अभिताभ बच्चन का यह शो टोरंटो, त्रिनिदाद, लॉस एंजेलेस और सैन फ़्रांसिस्को से होता हुआ लंदन पहुँचा है. इस टूर का समापन 29 अगस्त को नीदरलैंड के रोथरडम में होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'वर्ल्ड टूर का सिलसिला मैंने शुरु किया'29 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बहुत ख़ास है मेरे लिए ये टूर: अभिषेक20 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्टेज पर मैं ऐश की सबसे बड़ी फ़ैन हूँ'16 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बिग बी तुसी ग्रेट हो: विशाल13 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||