BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 जुलाई, 2008 को 01:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'स्टेज पर मैं ऐश की सबसे बड़ी फ़ैन हूँ'

प्रीति ज़िंटा
प्रीति जिंटा बच्चन परिवार के साथ विश्व दौरे पर जा रही हैं
पूरे लाव लश्कर के साथ 18 जुलाई को बच्चन परिवार का 'अन्फ़ॉर्गेटेबल वर्ल्ड टूयर' कनाडा के शहर टोरंटो में पहुँच रहा है जहाँ से इसकी भव्य शुरुआत होगी.

अमिताभ बच्चन, अभिषेक और ऐश्वर्या के अलावा साथ में होंगी प्रीति ज़िंटा और रितेश देशमुख. जबकि शिल्पा शेट्टी( लंदन), माधुरी दीक्षित (अमरीका और वैंकूवर) और अक्षय कुमार (टोरंटो) मेहमान कलाकार होंगे.

18 जुलाई से 24 अगस्त तक ये लोग टोरंटो, त्रिनिदाद, लॉस एजेंलेस, सैन सैन फ़्रांसिस्को, ह्वूस्टन, शिकागो, न्यूयॉर्क, वैंकूवर और लंदन जैसे शहरों में धूम मचाएँगे.

तो दौरे से पहले हमने फ़ोन लगाया प्रीति ज़िंटा को और पूछा कि कैसी चल रही है तैयारी:

लोग उत्साहित हैं टूयर को लेकर क्योंकि बड़े-बड़े फ़िल्मस्टार हैं. विशाल- शेखर जैसे संगीत निर्देशक म्यूज़िक देंगे. आपके लिए ये टूयर क्यों ख़ास है

मेरे लिए ये टूयर ख़ास है. .एक तो इसलिए कि मैं बच्चन परिवार के साथ आ रही हूँ और वे मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं- ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों. अमित जी की मैं बहुत इज़्ज़त करती हूँ. फिर शामक दावर इस शो की कोरियोग्राफ़ी कर रहे हैं. हिंदी फ़िल्म शो को नए अंदाज़ में दिखाया जाएगा. साथ ही अपने फ़ैन्स से मिलने का मौका मिलेगा. कौन नहीं खुश होता अपने फ़ैन्स को देखकर. मैं तो कहूंगी कि वर्ल्ड टूयर करने का यही नंबर वन कारण है.

आपका पहला वर्ल्ड टूयर ऐश्वर्या के साथ था, एक तरह से ऑन स्टेज आप दोनों फिर से मिल रहे हैं. ऐश्वर्या के साथ किस तरह की केमिस्ट्री है,वो काफ़ी अच्छी डांसर भी हैं.

 मैं तो स्टेज पर ऐश्वर्या की सबसे बड़ी फ़ैन हूँ. मैने ऐश से कहती हूँ कि अगर उसने स्टेज पर भारतीय नृत्य नहीं किया तो मैं उसकी पिटाई करुँगी.मैने उनके साथ कोई फ़िल्म नहीं की लेकिन वर्ल्ड टूयर किया था पहले. तब से ही हमारी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी
प्रीति ज़िंटा

अरे ज़बरदस्त डांसर है ऐश्वर्या. मैने उनके साथ कोई फ़िल्म नहीं की लेकिन वर्ल्ड टूयर किया था पहले. तब हमारी बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी. तब से लेकर अब तक हम दोस्त हैं. मैं तो उससे मज़ाक करके ये भी कहती हूँ कि स्टेज पर मैं उसकी सबसे बड़ी फ़ैन हूँ.

ऐश्वर्या से ये भी कहती हूँ कि अगर वो स्टेज पर भारतीय नृत्य नहीं करेगी तो मैं उसकी पिटाई करुँगी. मैं उसके साथ टूयर पर जाने का इंतज़ार कर रही हूँ. शायद ऐश भी लंबे समय बाद वर्ल्ड टूयर पर जा रही है.

फ़िल्म की शूटिंग की तुलना में लाइव शो करते समय माहौल या ऊर्जा अलग होती है?

बिल्कुल अलग होती है. मैं कुछ दिन पहले किसी से कह रही थी कि आईपीएल और लाइव शो में कुछ फ़र्क नहीं होता. ऑडिटोरियम मे लोगों की ऊर्जा वैसी ही होती है जैसे मैदान में लोग उत्साहित हो जाते हैं. ऐसी ऊर्जा रहे तो इंसान बीमार भी हो तो भी उठ कर बेहतीन डांस करने लगे और दो मीटर ऊँची छलांग लगा सकता है. अपने फ़ैन्स के साथ लाइव इंटरएक्शन करना अलग ही तरह का अनुभव होता है.

ये टूयर एक ब्रेक की तरह होगा आपके लिए क्योंकि आईपीएल में आप बहुत व्यस्त थीं.

हाँ, ऐसा ही है. शनिवार-रविवार को हम काम करेंगे और हफ़्ते के बाकी दिन आराम करेंगे.

किसी भी तरह के लाइव शो में ग़लती का या तकनीकी गड़बड़ी का अंदेशा हमेशा रहता है. ये सब बातें आपको परेशान करती हैं शो से पहले.

प्रीति ज़िंटा अन्फ़ॉर्गेटेबल टूयर का हिस्सा हैं

हाँ परेशानी तो होती है लेकिन एक बात की तसल्ली रहती है कि दर्शकों को पता नहीं होता कि आख़िर हमने क्या तैयारी की है. ग़लती हो भी जाए तो ठीक है. वैसे भी लोग ये देखने नहीं आते कि वन-टू-थ्री-फ़ोर की थाप पर हम ठीक परफ़ॉर्म कर रहे हैं. वो आपको देखने आते हैं. आप अपने आप को किस अंदाज़ में दिखाना चाहें ये आपके ऊपर है.

अगर कहीं तकनीकी गड़बड़ी हो भी गई तो कोई समस्या नहीं, शो तो चलता रहता है. छोटी-मोटी गड़बड़ी होती रहती है और हम लोग आपस में ही मज़ाक कर लेते हैं. जब तक लोग शो का आनंद ले रहे हैं और अच्छा टाइम पास हो रहा है, तो सब ख़ुश रहते हैं.

दर्शक तो ऐसे शो का ख़ूब आनंद उठाते ही हैं साथ ही सबको लगता है कि आप लोग भी स्टेज पर ख़ूब मौज-मस्ती कर रहे हैं, घूम रहे हैं. लेकिन इस सब के पीछे कितना मेहनत जाती है.

मत पूछिए बहुत मेहनत लगती है. जाने से पहले सब टेंशन में रहते हैं क्योंकि हर कोई अपनी तैयारी कर रहा होता है, कई तरह की उलझनें होती हैं. जब आप तीन घंटे को शो देखते हैं तो आप सोच भी नहीं सकते कि कम से कम 100 लोग इसके पीछे इतनी मेहनत कर रहे होते हैं. जैसे 100 लोग 150 दिन काम करते हैं तो तीन घंटे की फ़िल्म बनती है कुछ वैसे ही. हम लोग लगभग आधी दुनिया का दौरा करेंगे. मेहनत तो बहुत है लेकिन जब लोगों को संतुष्ट और खुश देखते हैं तो सब कुछ भूल जाते हैं.

एक प्रीव्यू एक अंदाज़ा लोगों के लिए कि वो इस दौरे से क्या उम्मीद कर सकते हैं.

श्यामक डावर पर बहुत ज़िम्मेदारी होगी कि वो इस शो को नए अंदाज़ में दिखाएँ. उनका स्टाइल बहुत अलग और ख़ूबसूरत है. फिर अमित जी भी बहुत लंबे अरसे बाद स्टेज पर होंगे जबकि अभिषेक पहले बार वर्ल्ड टूयर कर रहे हैं. विशाल शेखर म्यूज़िक देंगे. मुझे पूरा यकीन है ये शो एकदम नया और अन्फ़ॉर्गेटेबल होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत में रिलीज़ होगी 'रामचंद पाकिस्तानी'
15 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'प्रेम के बग़ैर सिनेमा नही बन सकता'
12 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जोली ने दिया जुड़वाँ बच्चों को जन्म
13 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात कुणाल कोहली से
12 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एक मुलाक़ात: प्रीति ज़िंटा के साथ
31 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>