|
'इंडियन आइडल ने बदल दी है ज़िंदगी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सोनी टीवी के चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल- 4 की प्रतियोगिता इस बार जीती है त्रिपुरा की सौरभी देबबर्मा ने. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी लड़की ने इंडियन आइडल का खिताब जीता है. इस शानदार जीत के साथ ही उन्होंन सोनी के साथ एक करोड़ रुपए का अनुबंध भी साइन किया है. सौरभी अपनी इस जीत से काफी उत्साहित हैं और उनका सपना है कि वो फ़िल्मी दुनिया में अपनी जगह बना पाने में कामयाब हो जाएँ. जीतने के बाद सौरभी ने बीबीसी से बात की.. सबसे पहले तो आपको ढेर सारी बधाई. ये बताइए कि कैसा महसूस कर रही हैं इंडियन आइडल प्रतियोगिता को जीतकर.. पहली बात तो ये कि मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है. फाइनल के दिन भी ऐसा ही लग रहा था कि हम रोज़ की तरह ही रिकॉर्डिंग कर रहे हैं लेकिन अब जब कि मैं ये प्रतियोगिता जीत चुकी हूं तो मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है. खुशी इस बात की भी है कि पहली बार किसी लड़की ने इंडियन आइडल का खिताब जीता है. इंडियन आइडल में हिस्सा लेने का अनुभव कैसा रहा है? इंडियन आइडल में मेरी यात्रा काफ़ी अच्छी रही है. मुझे जज लोगों ने हमेशा सराहा है. इस शो में मुझे काफी अच्छे-अच्छे टाइटल्स भी मिले हैं, जैसे कम्प्लीट पैकेज, इंडियन शकीरा, फर्स्ट इंडियन फीमेल इंडियन आइडल वगैरह तो मुझे लगता है कि मैं तो पहले ही इस प्रतियोगिता को जीत चुकी थी.किसी भी आम इंसान को और क्या चाहिए. अच्छा ये बताइए कि इंडियन आइडल का खिताब जीतने वाली आप पहली लड़की हैं,क्या कहना चाहेंगी. जब से इंडियन आइडल शुरु हुआ है तब से कोई लड़की ये खिताब नहीं जीत पाई थी.इंडियन आइडल का ये चौथा साल है,मुझे गर्व है कि मैं उन लड़कियों के लिए एक बड़ा उदाहरण बन पाउंगी जिनमें काफी हुनर है लेकिन सही रास्ता न मिलने की वजह से उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाती. इस शो के बारे में आपको क्या खास पसंद आया. इंडियन आइडल में आकर मैने काफी कुछ सीखा है.यहां आने से पहले मैं कुछ भी नहीं थी.जब से मैने इस शो में हिस्सा लिया लोगों ने मुझे टीवी पर देखना शुरु किया और धीरे धीरे मुझे पहचान मिली. इस शो को जीत चुके लोग आज कई बड़ी बड़ी फिल्मों में गाने गा रहे हैं और इससे ज़्यादा और खुशी की बात क्या हो सकती है कि मैं केवल इस शो का हिस्सा बनी बल्कि मैने इसे जीता भी. ये शो एक आम इंसान को इंडस्ट्री में शुरुआत करने में काफी मदद करता है.. इस शो को करने के दौरान कुछ हसीन पल भी जरुर आए होंगे, उनके बारे में बताइए. जी हां, इस शो को करने में मुझे बेहद मज़ा आया है. मुझे याद है कि किस तरह से दीपीका पादुकोण ने मेरे साथ स्टेज पर आकर डांस किया और उन्हें देखकर सोनाली बेंद्रे भी आईं और मुझसे कुछ स्टेप्स सीखे.सोनम कपूर ने अपनी फिल्म दिल्ली 6 में पहनी हुई पोशाक मुझे गिफ्ट की जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती. अब आगे क्या सोचा है? अभी तो कुछ खास सोचा नहीं है, सब कुछ इतनी जल्दी से हो गया लेकिन मैं उस एल्बम की तैयारी में जुटी हूं जो कि मुझे ये प्रतियोगिता जीतने के बाद ऑफर किया गया है,जल्द ही उसकी रिकॉर्डिंग शुरु होगी फिर उसका वीडियो एल्बम भी तैयार होने वाला है. इसके अलावा मैं चाहती हूं कि जिन दर्शकों ने मुझे वोट देकर जीत दिलवाई है उनके लिए मैं स्टेज पर गाऊं और बॉलीवुड की फिल्मों में गाना चाहती हूं. | इससे जुड़ी ख़बरें जूही चावला भी रखेंगी छोटे पर्दे पर क़दम12 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस रियलिटी शो में बच्चेः नए दिशानिर्देश19 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रशांत बन गए 'इंडियन आइडल' 23 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मेरा मक़सद समाज को कुछ देना है'02 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाथरूम सिंगर जीत सकेंगे 25 लाख.. 18 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||