|
स्वयंवर रचाएंगी राखी सावंत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में फ़िल्म भूतनाथ के निर्देशक विवेक शर्मा ने बताया कि वो अपनी अगली फ़िल्म बुद्धम शरणं गच्छामि में अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते हैं. विवेक ने इस फ़िल्म की कहानी अमिताभ को तब सुनाई थी जब वो भूतनाथ की शूटिंग कर रहे थे, तब बच्चन साहब को ये कहानी काफ़ी पसंद आई थी. आपको याद होगा कि विवेक द्वारा निर्देशित फिल्म भूतनाथ भले ही बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत कामयाब नहीं रही थी लेकिन इसने चर्चा खूब बटोरी थी. विवेक ने हमें बताया कि फ़िल्म में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि किन हालात में कोई इंसान हथियार उठाता है और किस तरह से उसे आखिर में शांति की तलाश में जाना पड़ता है. विवेक के अनुसार कहानी काफ़ी दमदार है और मुख्य भूमिका के लिए वो अमित जी को ही लेना चाहते हैं, साथ ही कुछ और चोटी के कलाकारों से उनकी बात चल रही है. इस बीच उन्होंने म्यूजिक डाइरेक्टर साजिद-वाजिद के साथ अपनी जोड़ी बनाने के फैसले के तहत अपनी दूसरी फिल्म दिल कैन फ्लाई इधर-उधर के लिए साइन कर लिया है...गुड गोइँग विवेक ***************************************************************** सलमान के अरमान! आजकल देश में चुनाव का मौसम है. अपने सलमान ख़ान भी चुनावी तेवर दिखा रहे हैं. अभी कुछ ही दिन पहले वो उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक प्रत्याशी के चुनाव प्रचार में मुंबई से गए थे. सूत्रों की मानें तो सलमान ख़ान की इच्छा भी चुनाव लड़ने की है.
सुनने में आ रहा है कि सलमान को अगर मौका मिले तो वो चुनाव लड़ना चाहते हैं. वैसे तो सलमान अपने फाउंडेशन के ज़रिए सामाजिक काम तो काफी पहले से कर ही रहे हैं. अब आपको तो पता ही है कि जिस तरह से उनके पुराने दोस्त संजय दत्त ने राजनीति में धमाकेदार एंट्री की है उसके बाद अब सलमान भी कहां पीछे रहना चाहते हैं. वैसे भी इन दिनों पूरे देश में उत्तर हो या दक्षिण फ़िल्म अभिनेता लोक सभा के लिए होड़ लगाए हुए हैं... लेकिन सलमान ये सब कुछ फिल्में न चलने की वजह से तो नहीं है ना... *************************************************************** स्वयंवर रचाएंगी राखी पहली बार आप कोई ऐसा रियलिटी शो देखेंगे जिसमें कोई सच में अपना जीवनसाथी तलाश कर रहा है. और ये जिगर वाला काम कर रही हैं राखी सावंत. लगता है आयटम गर्ल राखी सावंत अब अकेले उदास हो गई हैं. तभी तो उन्होंने अपनी ज़िंदगी में शादी करने का फ़ैसला किया है और अब वो रचा रही हैं स्वयंवर.
जी हां, राखी सावंत एक ऐसे टेलीविज़न कार्यक्रम में नज़र आने वाली है जिसमें हिस्सा लेंगे कई प्रतियोगी और चुने गए 20 प्रतियोगियों में एक विजेता होगा जो कार्यक्रम के ख़त्म होने पर उनका जीवन साथी बनेगा. वैसे इस बात पर भरोसा करना थोड़ा मुश्किल तो है लेकिन दुल्हन के भेष में सजी राखी खुद ही इस बात को कबूल करती नज़र आएं तो मानने के अलावा कोई चारा नहीं होगा. जब राखी से पूछा गया कि वे ऐसा क्यों कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि लोग अख़बार में शादी का इश्तहार नहीं देते है क्या, मैं टेलीविज़न पर दे रही हूं..भई मान गए राखी जी... **************************************************************** शेखर की नई पारी अभिनेता शेखर सुमन ने हाल ही में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो केवल चुनावों तक ही राजनीति में नहीं दिखेंगे बल्कि उनका इरादा अब लंबी पारी खेलने का है. शेखर इस बार के चुनावों में पटना से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने हमें बताया कि पिछले तीस सालों से मैं बिहार से बाहर हूँ लेकिन अपने मां बाबू जी से मिलने हमेशा जाता रहता हूँ और मुझे लगता है कि इतने समय में वहां कुछ भी नहीं बदला. वो कहते हैं कि राजनीति में वो पहले भी आ सकते थे लेकिन अपने और दूसरे कामों में अत्यधिक व्यस्त होने की वजह से नहीं आ सके. शेखर काफी उत्साहित दिख रहे हैं उनका ये भी कहना है कि वो बिहार की छवि सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे..बात तो आप सही कह रहे हैं शेखर जी, लेकिन जिस तरह से आप ये सब बातें कह रहे हैं अब देखने वाली बात ये होगी कि उन बातों पर अमल कितना करते हैं आप... **************************************************************** अक्षय-एश्वर्या साथ-साथ इन दिनों अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की अगली फ़िल्म एक्शन रिप्ले की शूटिंग काफी ज़ोर शोर से चल रही है. दोनों एक लंबे समय बाद एक- दूसरे के साथ नज़र आएंगे.
ये फ़िल्म बना रहे हैं निर्माता विपुल शाह. कई फ़िल्मों में ड्रेस डिजाइन कर चुकीं मशहूर फैशन डिजाइनर शबीना ख़ान इस फ़िल्म में भी अक्षय कुमार के कपड़े डिजाइन कर रही हैं. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में अक्षय के तारीफ़ों के पुल बांध दिए. उनकी मानें तो अक्षय की बॉडी पर हर तरह के कपड़े खिलते हैं. उनका शरीर इतना फिट है कि वो कुछ भी पहनते हैं वो उसमें खूबसूरत लगते हैं. ये तो हम भी मानते हैं शबीना कि अक्षय एक बेहतरीन अभिनेता और खूबसूरत दिखने वाले इंसान हैं लेकिन पिछले दिनों रैंप पर उन्होंने जो हरकत की उसे देखकर तो लोगों को दांतो तले उंगलियां दबानी पड़ी हैं. **************************************************************** 'जय हो' को ज़रूरत से ज़्यादा तवज्जो एआर रहमान की संगीत रचना पर भले ही पूरा विश्व झूम रहा हो लेकिन प्रसिद्ध गजल गायक जगजीत सिंह का मानना है कि जय हो गीत को ज़रूरत से ज्यादा तवज्जो मिली है.
जगजीत सिंह का कहना है कि अकादमी पुरस्कार जीतना भारतीय फ़िल्मों के इतिहास का सुनहरा अध्याय है लेकिन उनके अनुसार ये गाना इस पुरस्कार के योग्य नहीं था. जगजीत सिंह ने ये बात अपने नए एल्बम के लॉंच के वक्त कही. अस्सी के दशक में अर्थ और साथ साथ जैसी फ़िल्मों के लिए हिट संगीत देने वाले सिंह ने वर्तमान दौर के बॉलीवुड के संगीत को लेकर कहा कि वह दिल को सुकून देने वाला नहीं होता. भई अगर जगजीत सिंह जैसा महान गायक ये बात कह रहा है तो एक बार दूसरे भी सोचेंगे... (आपको हमारा यह कॉलम कैसा लगता है? इसमें आप और क्या पढ़ना चाहते हैं? आप इन सब बातों से हमें अवगत कराना चाहें तो अपनी राय durgesh.upadhyay@bbc.co.uk पर भेज सकते हैं.) |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||