|
अभिषेक बच्चन देंगे लेक्चर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वैसे ये बात अगर अमिताभ बच्चन के बारे में होती तो शायद किसी को उतना आश्चर्य नहीं होता. लेकिन ये बात है जूनियर बच्चन यानी अभिषेक के बारे में. सुनने में आ रहा है कि अभिषेक प्रतिष्ठित वॉर्टन स्कूल ऑफ़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया में बॉलीवुड के कामकाज के तरीक़ों के बारे में लेक्चर देने जाएँगे. अभिषेक हिंदी फ़िल्मों के पहले ऐसे कलाकार हैं जो वॉर्टन स्कूल में कोई लेक्चर देगा. अभिषेक का ये लेक्चर फ़िलाडेल्फ़िया में इस महीने के आख़िर में आयोजित 13वें वॉर्टन इंडिया इकोनॉमिक फ़ोरम के दौरान होगा. इस फ़ोरम में अलग-अलग क्षेत्रों से और कई नामचीन हस्तियाँ हिस्सा लेंगी. चलिए उम्मीद करनी चाहिए कि एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर अभिषेक को भारतीय सिनेमा के बारे में चार शब्द कहने का मौक़ा मिलेगा और उसके ज़रिए वो बॉलीवुड के पूरी दुनिया में तेज़ी से बढ़ रहे असर को समझा पाने में कामयाब होंगे. **************************************************************** सनी से परेशानी सुनने में आया है कि इन दिनों बॉलीवुड के कई निर्माता परेशान हैं और उनकी परेशानी की वजह हैं 90 के दशक के स्टार रहे सनी देओल.
कहा जा रहा है कि सनी उन निर्माताओं के लिए बड़ी परेशानी बन गए हैं जो या तो उनके साथ हुए अपने करार के पूरा न होने की वजह से या तो काम शुरू न कर पाने से साइनिंग अमाउंट वापस लेने के लिए मिलना चाहते हैं. उनकी मानें तो सनी पाजी, न तो इन निर्माताओं के फ़ोन उठाते हैं न ही उनके किसी मैसेज का जवाब ही देते हैं. यहाँ तक कि कुछ प्रोडक्शन हाउसों ने तो उनके ख़िलाफ़ प्रोड्यूसर्स एसोसिएशंस में केस भी दर्ज करवाए हैं. सनी की पब्लिसिस्ट फ़िरोज़ा कपाड़िया से बात की, तो उनका कहना था कि सनी यहीं हैं, ऐसा बिल्कुल नहीं है कि वो किसी से नहीं मिल रहे हैं. लेकिन इतना ज़रूर है कि अगर वो अगर काम के सिलसिले में कहीं बाहर गए हुए हैं और उनसे फ़ोन पर बात नहीं हो पा रही है तो भी जिस किसी को मिलना है वो उनके ऑफिस आ सकता है. वहाँ उनके मैनेजर से मिल सकता है और अपनी बात कर सकता है. वैसे बात चाहे जो हो लेकिन इतना ज़रूर है कि सनी देओल की अब भी फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी अच्छी साख है. लेकिन अच्छे और बुरे दिन किसके नहीं आते. **************************************************************** शाहरुख़ और आईपीएल ये तो आपको पता ही होगा कि शाहरुख़ ख़ान अब टीवी की दुनिया में दोबारा सक्रिय हो गए हैं. शाहरुख़ की सॉफ्टवेयर कंपनी रेड चिलीज़ इडियट बॉक्स इन दिनों बिल्कुल नए कार्यक्रम बनाने में ज़ोर-शोर से लग गई है.
इस कड़ी में उसने पहले ही आईपीएल मैचों में शाहरुख़ की कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयरलीडर्स की तलाश के लिए टैलेंट हंट शो लांच कर दिया है. अब कहा जा रहा है कि जल्द ही उनकी ये कंपनी इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर एक नया शो लांच करने जा रही है. माना जा रहा है कि इस नए शो में आईपीएल की सभी टीमों के बारे में बात की जाएगी और छह एपिसोड में ये शो तैयार किया जाएगा. चलिए शाहरुख़, ऐसे में जबकि आईपीएल सीजन-2 के मैचों की तारीखों और सुरक्षा को लेकर इतनी लंबी चौड़ी बहस जारी है तब तक आप दर्शकों का ऐसे ही मनोरंजन करते रहिए. **************************************************************** नेहा की मांग स्लमडॉग मिलियनेयर की सफलता ने एक बार फिर से भारतीय कलाकारों की हॉलीवुड फ़िल्मों में मांग और बढ़ा दी है.
इसी कड़ी में अब हॉट अभिनेत्री नेहा धूपिया भी शामिल हो गई हैं. नेहा को अमरीका के एक प्रतिष्ठित चैनल ने अपनी एक सिरीज़ का हिस्सा बनाया है. इस सिरीज़ का नाम है बॉलीवुड हीरो. ये सिरीज़ एक कॉमेडी है और तीन हिस्सों में बनाई जाएगी. नेहा इस सिरीज़ में एक बॉलीवुड अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं और वो मशहूर अमेरिकन एक्टर और कॉमेडियन क्रिस कैटन के अपोज़िट रहने वाली हैं. क्रिस इससे पहले मशहूर कॉमेडी शो 'सैटरडे नाइट लाइव' में भी ख़ासी चर्चा बटोर चुके हैं. इसके अलावा वारलॉक जैसी यादगार फ़िल्म में काम कर चुके ब्रिटिश कलाकार जुलियन सैंड्स भी इस सिरीज़ का हिस्सा बनेंगे. नेहा इसको लेकर काफ़ी खुश हैं और उत्साहित महसूस कर रही हैं. बीबीसी से बातचीत में नेहा ने कहा कि उन्हें काफ़ी ख़ुशी है कि इतने ख़ास प्रोजेक्ट का वो हिस्सा बन रही हैं और उन्होंने ये भी माना कि स्लमडॉग की सफलता का फ़ायदा इन दिनों बॉलीवुड को काफ़ी हो रहा है. **************************************************************** ख़ुश नीतू नीतू चंद्रा इन दिनों काफ़ी ख़ुश हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी वेबसाइट लांच की है. इस वेबसाइट के ज़रिए वो अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहेंगी.
नीतू ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि वैसे तो उनकी इस वेबसाइट को संभालने का काम एक एजेंसी करेगी. लेकिन इस साइट पर दिखने वाली हर सामग्री उनसे पूछकर ही डाली जाएगी. नीतू ने बातों ही बातों में बीबीसी की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्हें बीबीसी जैसी प्रतिष्ठित संस्था से बात करके हमेशा ख़ुशी महसूस होती है. वैसे इस वेबसाइट के ज़रिए नीतू की चाह ये भी है कि अंतरराष्ट्रीय पटल पर लोग उनके और उनके काम के बारे में जानें और उन्हें हॉलीवुड का भी कुछ काम मिल सके. नीतू पहले तो शुक्रिया बीबीसी की तारीफ़ के लिए दूसरे हम दुआ करते हैं कि आपकी ये कोशिश क़ामयाब हो. **************************************************************** सरवर की साफ़गोई आपको अगर याद हो तो ज़ी सिनेस्टार्स की खोज से एक नवयुवक ने रुपहले पर्दे पर क़दम रखा था. सरवर आहूजा की पहली फ़िल्म थी खन्ना एंड अय्यर.
बाद में उनकी एक-दो और फिल्में आईं लेकिन कुछ ख़ास कमाल नहीं हो पाया. अब उनकी नई रिलीज़ होने वाली फ़िल्म है मेरी पड़ोसन. सरवर से इसी फ़िल्म के बारे में बातचीत का मौक़ा मिला. एक बात जो ख़ास तौर पर सरवर से बात करते हुए महसूस की जा सकती है वो है उनकी साफ़गोई. आमतौर पर बॉलीवुड में दिखावे का चलन काफ़ी है लेकिन सरवर इससे बिल्कुल अछूते हैं. अपनी नई फ़िल्म में सरवर एक निर्देशक की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उन्हें नए निर्देशकों के साथ काम करने में काफ़ी मज़ा आता है. एक ख़ास बात जो उन्होंने चर्चा के दौरान कही वो ये कि ज़रूरी नहीं कि आपको बड़े बैनर्स की फिल्में मिलें तभी आप सफल कहलाएँगे. ज़रूरी है कि आप छोटे बजट की ही कुछ अच्छी फ़िल्में करके दर्शकों से जुड़ने की कोशिश करें. भई वाह सरवर बातें तो आप काफ़ी अच्छी कर लेते हैं लेकिन हमें तो इस बात पर काफ़ी आश्चर्य हो रहा है कि फ़िल्म की म्यूज़िक सीडी पर तो आप कहीं दिख ही नहीं रहे हैं. ये माजरा क्या है? |
इससे जुड़ी ख़बरें कलाकार के लिए प्रतियोगिता ज़रूरी: जावेद19 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीमार जेड से शिल्पा का मिलना मुश्किल17 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑडिशन के दौरान अफ़रातफ़री16 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस सुपरमैन कॉमिक की पहली प्रति नीलाम15 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'गृह मंत्री' बनने को तैयार अमर सिंह15 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस अजमेर शरीफ़ पहुँचे एआर रहमान14 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस माइकल जैक्सन शो के सारे टिकट बिके14 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस थिएटर अब भी पहली प्राथमिकता है: नसीर10 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||