BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 17 मार्च, 2009 को 05:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीमार जेड से शिल्पा का मिलना मुश्किल
ज़ेड गुडी
कीमोथेरेपी और सर्जरी के बावजूद जेड का कैंसर उनके जिगर, आँत और कमर तक फैल चुका है
रियलिटी टीवी स्टार जेड गुड़ी इतनी बीमार हैं कि सेलिब्रिटी बिग ब्रदर की अपनी 'हाउसमेट' शिल्पा शेट्टी से भी नहीं मिल सकतीं.

जेड गुडी के पब्लिसिस्ट मैक्स क्लिफ़र्ड ने पत्रकारों को यह जानकारी दी है.

उधर शिल्पा अपनी प्रतिद्वंद्वी और फिर विवाद के बाद दोस्त बनी जेड को देखने के लिए ब्रिटेन पहुंच चुकी हैं.

बॉलीवुड स्टार अपनी गंभीर रूप से बीमार मित्र से इस सप्ताह मिलना चाहती थीं. इससे पहले वह अपनी व्यस्तताओं की वजह से उनकी शादी में शामिल नहीं हो पाई थीं.

लेकिन क्लिफ़र्ड ने कहा, "उनकी हालत ठीक नहीं हैं और शिल्पा इस बात को बख़ूबी समझती हैं."

गुडी की हालत पिछले सप्ताह अपने दोनों बेटों के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताने के लिए अस्पताल से जाने के बाद से और ख़राब होती जा रही है.

क्लिफ़र्ड ने कहा कि उनका परिवार किसी भी बुरी ख़बर के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा, "उन्होंने अपने घर को ठीक से संभाला है और वह अद्भुत बहादुरी के साथ हर बात का सामना कर रही हैं."

उनके अनुसार, "हम उस ख़बर का इंतज़ार कर रहे हैं जिसे टाला नहीं जा सकता. ऐसा कभी भी हो सकता है."

बहादुरी भी, विवादित भी

वर्ष 2007 में ब्रितानी रियलिटी शो बिग ब्रदर में जेड गुडी पर आरोप लगे थे कि उन्होंने शिल्पा के साथ नस्लवादी बर्ताव किया था.

शिल्पा के साथ ज़ेड
गुडी को कैंसर होने से पहले ही 2008 में दोनों के बीच सुलह हो गई थी

इस विवाद के बाद 33 वर्षीय भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रिटेन में ख़ासी लोकप्रिय हो गईं और 2007 में वे सेलिब्रिटी बिग ब्रदर की विजेता भी रहीं.

वर्ष 2008 में दोनों के बीच सुलह हो गई थी जब गुडी बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण और शिल्पा की मेज़बानी वाले रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने भारत आई थीं.

पर शो के लिए हिस्सा लेने पहुँची जेड को तभी पता चला कि उन्हें कैंसर है और उनके पास जीवन कम समय के लिए ही बचा है.

कीमोथेरेपी और सर्जरी के बावजूद जेड का कैंसर उनके जिगर, आँत और कमर तक फैल चुका है.

जैक ट्वीड ने उनके सामने तब शादी का प्रस्ताव रखा जब डॉक्टरों ने उन्हें बता दिया था कि उनकी ज़िंदगी के कुछ ही महीने बचे हैं.

उनकी शादी 22 फ़रवरी को संपन्न हो गई. जेड गुडी ने अपनी शादी के समारोह को प्रसारित करने और फ़ोटो का अधिकार अलग अलग कंपनियों को बेचा ताकि इससे मिली रक़म उनके दोनों बेटों पाँच वर्षीय बॉबी और चार वर्षीय फ़्रेडी के बेहतर भविष्य के लिए काम आए.

मिले आँकड़ों के अनुसार पिछले सप्ताह हुई इस शादी के समारोह को क़रीब 7,71,000 लोगों ने टीवी चैनल पर देखा.

शिल्पाशिल्पा मिलेंगी जेड से
शिल्पा शेट्टी अपनी बीमार दोस्त जेड गुडी से मिलने ब्रिटेन पहुँच रही हैं.
जेड गुडी और जैक ट्वीडजेड गुडी ने शादी की
ज़िंदगी से जूझ रही जेड गुडी ने अपने मंगेतर जैक ट्वीड से शादी की.
जेड गुडीजेड को जाना पड़ा
बिग बॉस में हिस्सा लेने आई जेड गुडी वापस इंग्लैंड लौट गईं हैं.
जेड गुडी भारत पहुँचीं
सेलिब्रिटी बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए जेड गुडी मुंबई पहुँच गई हैं.
जेड गुडीजेड की माफ़ी
बिग ब्रदर शो में अपने बर्ताव के लिए जेड गुडी ने माफ़ी माँगी है.
इससे जुड़ी ख़बरें
जेड गुडी की भारत दौरे की मंशा
24 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चैनल-4 का बोर्ड आज 'बिग ब्रदर' पर चर्चा करेगा
22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'बिग ब्रदर' की समीक्षा का आदेश
22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जेड ने बिग ब्रदर की कमाई 'दान' की
21 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैं नस्लवादी नहीं हूँ: जेड गुडी
20 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जेड की छुट्टी, शिल्पा को राहत
19 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'बदमिज़ाज' जेड में है सोच-समझ की कमी
19 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
प्रिय जेड, पधारो म्हारे देस...
19 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>