BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 मार्च, 2009 को 15:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिल्पा जेड गुडी से मिलने ब्रिटेन पहुँचेंगी
शिल्पा ने कहा है कि वे जेड गुडी के लिए प्रार्थना कर रही हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अगले सप्ताह बीमार जेड गुडी से मिलने के लिए ब्रिटेन आ रही हैं.

2007 में रियलिटी टीवी शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में हुए तकरार की वजह से शिल्पा शेट्टी और जेड गुडी मीडिया की सुर्ख़ियों में आईं थीं.

शिल्पा शेट्टी सेलिब्रिटी बिग ब्रदर की विजेता रही थीं, और जेड गुडी पर बदतमीज़ी करने और नस्लवादी टिप्पणियाँ करने के आरोप लगे थे लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह-सफ़ाई हो गई थी.

शिल्पा और जेड गुडी के बीच सुलह उनके कैंसरग्रस्त होने की ख़बर आने से पहले ही हो गई थी.

जेड गुडी अगस्त 2008 से गर्भाशय के कैंसर से जूझ रही हैं और डॉक्टरों का कहना है कि वे सिर्फ़ कुछ सप्ताह ही जीवित रह पाएँगी.

 शिल्पा पिछले कई महीनों से जेड के संपर्क में हैं, वे दोनों अच्छी दोस्त हैं. शिल्पा उनसे मिलने के लिए बहुत आतुर हैं, जेड ठीक हैं लेकिन काफ़ी कमज़ोर हो गई हैं
मैक्स क्लिफ़र्ड, जेड के एजेंट

ऑपरेशन और कीमोथैरेपी के बावजूद कैंसर उनके शरीर के कई अंगों में फैल गया है और डॉक्टरों ने उनके जीवित बचने की संभावना से इनकार कर दिया है.

गुडी के एजेंट मैक्स क्लिफ़र्ड ने कहा, "शिल्पा पिछले कई महीनों से जेड के संपर्क में हैं, वे दोनों अच्छी दोस्त हैं. शिल्पा उनसे मिलने के लिए बहुत आतुर हैं, जेड ठीक हैं लेकिन काफ़ी कमज़ोर हो गई हैं."

27 वर्षीय जेड गुडी पिछले ही सप्ताह अस्पताल से अपने घर लौटी हैं जहाँ वे अपने बेटों फ्रेडी और बॉबी के साथ समय बिताएँगी.

मैक्स क्लिफ़र्ड ने बताया, "जैसे-जैसे एक-एक दिन सामने आ रहा है वे उसे गुज़ार रही हैं, वे अच्छे मूड में हैं."

जेड गुडी के गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित होने के बाद ब्रितानी सरकार ने कहा है कि वह गर्भाशय के कैंसर की जाँच की उम्र को घटाने पर विचार कर रही है.

जेड गुडी ने ब्रितानी सरकार की इस घोषणा का स्वागत किया है, ब्रिटेन में गर्भाशय के कैंसर के लिए जाँच के लिए न्यूनतम उम्र 25 वर्ष है.

जेड गुडीजेड को जाना पड़ा
बिग बॉस में हिस्सा लेने आई जेड गुडी वापस इंग्लैंड लौट गईं हैं.
जेड गुडीजेड की माफ़ी
बिग ब्रदर शो में अपने बर्ताव के लिए जेड गुडी ने माफ़ी माँगी है.
जेड गुडी 'मैं नस्लवादी नहीं'
'बिग ब्रदर' से बाहर होने के बाद जेड गुडी ने कहा वे नस्लवादी नहीं हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अधूरा रह गया जेड गुडी का 'इंडिया ड्रीम'
19 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'बदमिज़ाज' जेड में है सोच-समझ की कमी
19 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नस्लवाद की बू से उड़ी परफ़्यूम की ख़ुशबू
22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जेड ने बिग ब्रदर की कमाई 'दान' की
21 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>