BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'गृह मंत्री' बनने को तैयार अमर सिंह
अमर सिंह
अमर सिंह के कई फ़िल्मी हस्तियों से क़रीबी रिश्ते हैं
अमर सिंह गृह मंत्री बनेंगे. चौंकिए मत. ये चुनाव पूर्व कोई समझौता नहीं और न ही ये 'रियल लाइफ़' मंत्री पद है. ये है 'रील लाइफ़' मंत्री पद यानी फ़िल्मी किरदार.

अमर सिंह को देव आनंद की फ़िल्म चार्जशीट में गृह मंत्री की भूमिका का प्रस्ताव मिला और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लिया है.

लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में अमर सिंह ने कहा, "जब मेरे पास फ़िल्म में गृह मंत्री का किरदार निभाने का प्रस्ताव आया तो मैं ठुकरा नहीं सका. क्योंकि ये प्रस्ताव देव आनंद की ओर से आया था, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूँ."

समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह फ़िल्म इंडस्ट्री की हस्तियों से अपनी क़रीबी के कारण पहले ही चर्चित हैं.

शूटिंग

फ़िल्मी पार्टियों और समारोहों में उन्हें अक्सर देखा जाता रहा है. अमिताभ बच्चन से उनके रिश्ते तो जगजाहिर हैं.

 जब मेरे पास फ़िल्म में गृह मंत्री का किरदार निभाने का प्रस्ताव आया तो मैं ठुकरा नहीं सका. क्योंकि ये प्रस्ताव देव आनंद की ओर से आया था, जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूँ
अमर सिंह

अमर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि वे देव आनंद के प्रशंसक रहे हैं और ये फ़िल्म भी उनके लिए ही कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव की व्यस्तताओं के कारण नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर ही उनके हिस्से की शूटिंग की जाएगी.

अमर सिंह ने बताया कि वे चुनाव के कारण मुंबई जाकर शूटिंग नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि दिल्ली पहुँचते ही शूटिंग की तारीख़ और समय के बारे में फ़ैसला हो जाएगा.

हालाँकि उन्होंने फ़िल्म के बारे में कुछ और नहीं बताया. अमर सिंह पहले भी कई फ़िल्मों में दिख चुके हैं लेकिन किसी किरदार में नहीं, अमर सिंह के रूप में ही.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुपरमैन कॉमिक की पहली प्रति नीलाम
15 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अजमेर शरीफ़ पहुँचे एआर रहमान
14 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा जेड गुडी से मिलने ब्रिटेन पहुँचेंगी
14 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
माइकल जैक्सन शो के सारे टिकट बिके
14 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐसा भी दोस्ताना.......
12 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
थिएटर अब भी पहली प्राथमिकता है: नसीर
10 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
माधुरी दीक्षित का संघर्ष
10 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शेक्सपियर के पहले थिएटर के अवशेष
09 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>