BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 15 मार्च, 2009 को 11:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुपरमैन कॉमिक की पहली प्रति नीलाम
सुपरमैन
सुपरमैन कॉमिक की पहली और दुर्लभ प्रति तीन लाख 17 हज़ार डॉलर में बिकी है. ये कॉमिक 1938 में प्रकाशित हुई थी.

ऑनलाइन नीलामी दो हफ़्ते पहले शुरु हुई थी और 89 लोगों ने इसके लिए बोली लगाई थी. ये दुर्लभ प्रति ख़रदीने और बेचने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है.

सुपरमैन कॉमिक की इस प्रति में दिखाया गया है कि सुपरमैन क्रिप्टन गृह से अपने सर पर एक कार उठाते हुए आ रहा है.

पहली सुपरमैन कॉमिक की केवल 100 प्रतियाँ हैं. जब 1938 में ये आई थी तो इसकी क़ीमत 10 सेंट यानी करीब 50 रुपए थी.

ऑनलाइन नीलामी वेबसाइट कॉमिक कनेक्ट के मालिक स्टीफ़न फ़िशलर बताते हैं, "प्रकाशित होने के 12 साल बाद से ही सुपरमैन कॉमिक एक ही व्यक्ति के पास थी. अमरीका में एक युवा लड़के ने इसे 35 सेंट में ख़रीदा था. फिर वे इसके बारे में भूल गए. 1966 में उनकी माँ के घर से ये कॉमिक मिली. वे इसे अपने पास इस उम्मीद में रखे हुए थे कि कॉमिक की क़ीमत बढ़ेगी."

माना जाता है कि कॉमिक्स की शक़्ल में आने वाला सुपरमैन पहला सुपरहीरो था- स्पाइडरमैन और बैटमैन से भी पहले.

सुपरमैन क्लार्क केंट की शक्ल में रहता है- चश्मा लगाने वाले, द डेली प्लेनेट में काम करने वाला एक भद्र रिपोर्टर और फिर ज़रूरत पड़ने पर सुपरमैन बन जाता है.

अमरीका में ओहायो में जिस घर से लेखक जेरी सीगल और उनके साथी जो शुस्टर ने सुपरमैन की रचना की थी, वो पिछले अक्तूबर में हुई नीलामी में एक लाख डॉलर में बिका था.

इससे जुड़ी ख़बरें
बैटमैन ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड
30 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमरीका में आए इस्लामी सुपरमैन
21 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
भोजपुरी में भी हिट है स्पाइडरमैन-3
13 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुपरमैन के कपड़ों की नीलामी
08 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्पाइडरमैन के रंग में रंगा न्यूयॉर्क
01 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बैटवूमैन अब आधुनिक और समलैंगिक भी
31 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब धोती पहने दिखेगा स्पाइडरमैन
24 जून, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>