|
शेक्सपियर के पहले थिएटर के अवशेष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पुरातत्वविदों का कहना है कि अंग्रेज़ी के महान कवि और नाटककार विलियम शेक्सपियर के पहले थिएटर के अवशेष ढूँढ लिए गए हैं. इस बीच लंदन में शेक्सपियर का एक पोर्टरेट सार्वजनिक किया गया है. माना जा रहा है कि उनके जीवनकाल के दौरान बनया गया ये एक मात्र पोर्टरेट बचा है. बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक म्यूज़ियम ऑफ़ लंदन की टीम ने शोरडिच में थिएटर के अवशेष ढूँढे हैं. माना जाता है कि वर्ष 1576 में बनाए गए इस थिएटर में शेक्सपियर ने अभिनय किया और यहीं रोमियो और जूलियट का प्रीमियर हुआ. म्यूज़ियम ऑफ़ लंदन की टारिन निक्सन ने बताया कि उनकी टीम को थिएटर की दीवार का एक हिस्सा मिला है. पुरातत्वविदों का कहना है कि थिएटर का स्टेज किसी आवासीय परिसर के नीचे दबा हुआ हो सकता है. ये थिएटर जेम्स बरबाज ने बनाया था. माना जाता है कि यहाँ शेक्सपियर की थिएटर कंपनी चेंबरलेन्स मैन के लोग आकर मंचन करते थे. इसे बनाए जाने के 25 साल बाद यहाँ की सामग्री इस्तेमाल कर टेम्स नदी के किनारे ग्लोब थिएटर बनाया गया था. लंदन में शेक्सपियर का पोर्टरेट भी सार्वजनिक किया गया है. ये तस्वीर एलेक कोब नाम के व्यक्ति की है. माना जा रहा है कि इसे 1610 में बनाया गया था यानी शेक्सपियर की मौत से छह साल पहले. वे उस समय 46 साल के थे. उनकी तस्वीरों को लेकर पिछले कुछ सालों में विवाद होता रहा है. ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि शेक्सपियर का सबसे सटीक चित्रण स्ट्रेटफ़र्ड-अपॉन-एवन में रखी गई एक मूर्ति है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'यही है शेक्सपियर का असली चेहरा' 03 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस काबुल के रंगमंच पर शेक्सपियर के रंग09 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस शेक्सपियर की पेंटिंग " नकली"22 अप्रैल, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस शेक्सपियर का नाटक अनूठे अंदाज़ में24 अक्तूबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||