|
माइकल जैक्सन शो के सारे टिकट बिके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आयोजकों ने कहा है कि लंदन के ओ-2 एरीना में होने वाले माइकल जैक्सन के पचास संगीत कार्यक्रमों के सारे टिकट चार घंटे में बिक गए. माइकल जैक्सन के फ़ैन सैकड़ो की संख्या में टिकट के लिए रात से ही लाइन में नज़र आए जबकि ढाई लाख से अधिक लोग इंटरनेट पर टिकट पाने का इंतज़ार कर रहे थे. पॉप सुपरस्टार को देखने के लिए लगभग साढ़े सात लाख लोगों ने टिकट ख़रीदा है. माइकल जैक्सन के साढ़े तीन लाख पंजीकृत प्रशंसकों को पहले टिकट देने के बाद ही आम दर्शकों के लिए शुक्रवार की सुबह से बिक्री शुरू की गई. आयोजकों का कहना है कि माइकल जैक्सन के ‘दिस इज़ इट’ टूर के लिए इतिहास में सबसे जल्दी टिकट बिके हैं. टिकट बिकने की रफ़्तार 11 सेकेंड प्रति टिकट रही. जापान, बेल्जियम और दुबई जैसे दूर दराज़ इलाक़ों के लोग भी टिकट के लिए लाइन लगाए हुए थे. माइकल जैक्सन टिकट की बिक्री से काफ़ी उत्साहित महसूस कर रहे हैं. ऑनलाइन बिक्री जैक्सन शो का आयोजन करने वाली कंपनी के एक अधिकारी रैंडी फ़िलिप्स ने बीबीसी रेडियो को बताय "यह प्री-रजिस्ट्रेशन स्कीम इतनी सफल रही कि उन्होंने ख़ुद माइकल जैक्सन को और शो करने के लिए कहा."
उन्होंने कहा "हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी. हमने कभी 50 शो के बारे में नहीं सोचा था. अगर ऑनलाइन टिकट ख़रीदारों की लाइन को और तीन लाख रजिस्टर्ड ग्राहकों को ध्यान में रखें तो हम यहां दो साल तक शो कर सकते हैं." तेरह ग्रेमी पुरस्कार जीतने वाले अमरीकी पॉप स्टार माइकल जैक्सन ने घोषणा की है कि यह लंदन में उनका आख़िरी प्रदर्शन होगा. इस बात से जैक्सन के चाहने वाले बड़ी तादाद में टिकट के लिए निकल पड़े. जैक्सन ने अपने शो के आयोजकों से जब पूछा कि उन्हें ब्रिटेन में कितने दिन रहना पड़ेगा तो रैंडी ने कहा "शायद इतने दिन जितने दिन ब्रितानी पासपोर्ट मिलने के लिए काफ़ी हों." जिन लोगों को सीधी बिक्री से टिकट नहीं मिल पाया वे ईबे ऑनलाइन वेबसाइट पर टिकट ख़रीदने की कोशिश कर रहे हैं. ये बात अलग है 75 पाउंड का टिकट 170 से लेकर 10,000 पाउंड तक में बिक रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें लंदन में जैक्सन का आख़िरी शो05 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन ने शेख़ के साथ समझौता किया24 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस लाखों ख़र्च, पर जैक्सन का दीदार नहीं18 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस माइकल जैक्सन ने चुप्पी तोड़ी19 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन के ख़िलाफ़ फिर एक मुक़दमा28 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस कैटरीना पीड़ितों के लिए जैक्सन की पहल07 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||