|
लाखों ख़र्च, पर जैक्सन का दीदार नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में क्रिसमस पार्टी पर माइकल जैक्सन से मिलने के लिए लाख़-लाख़ रुपए का टिकट खरीद रहे लोगों की उम्मीदों पर पानी फ़िर गया है क्योंकि माइकल जैक्सन इस मौके पर मौजूद नहीं रहेंगे. मंगलवार को माइकल जैक्सन जापान की राजधानी टोक्यो में क्रिसमस के मौके पर होने वाली पार्टी में शिरकत करने वाले थे. जापान में अमरीकी पॉप गायक माइकल जैक्सन के कार्यक्रम के आयोजकों का कहना है कि जैक्सन ने अपना क्रिसमस कार्यक्रम इसलिए स्थगित कर दिया कि वो भविष्य में होने वाली अपनी जापान यात्रा को ज़्यादा समय दे सकें. अब जैक्सन टोक्यो में अपने प्रशंसकों के बीच आठ मार्च को होंगे. इस दिन माइकल जैक्सन ख़ुद कोई नाचने-गाने का कार्यक्रम नहीं करेंगे बल्कि वो सिर्फ़ अपने प्रशंसकों का उत्साहवर्धन करने के लिए टोक्यो पहुँचेंगे. आगे की उम्मीद जैक्सन को कार्यक्रम में रात के खाने का लुत्फ़ उठाना है और ख़ुद के गाए गानों को अपने चाहने वालों के साथ बैठकर सुनना है. जैक्सन के कुछ चाहने वाले इस मौके पर नाचने-गाने का कार्यक्रम भी करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए जो लोग मँहगा टिकट ख़रीद रहे हैं उन्हें जैक्सन से मिलने और फ़ोटो ख़िंचवाने का मौका मिलेगा. जैक्सन के गाए गानों पर होने वाले नृत्यों को देखने के लिए लोगों को करीब चार हज़ार रुपए का टिकट खरीदना पड़ेगा. अमरीकी पॉप स्टार का हस्ताक्षरित चित्र पाने के लिए लोगों को करीब 55 हज़ार रुपए अदा करने पड़ेंगे. बाल यौनशोषण के मामले में बरी होने के बाद जैक्सन पिछले महीने लंदन में पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दिए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें टोस्ट पर माइकल जैक्सन की तस्वीर21 जून, 2005 | पत्रिका माइकल जैक्सन वेतन देने पर राज़ी16 मार्च, 2006 | पत्रिका कैसे बनी डॉक्यूमेंट्री04 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना 'मैं सूरज नहीं देख सकता'04 फ़रवरी, 2003 | पहला पन्ना कंप्यूटर माइकल जैक्सन के निशाने पर10 जून, 2005 | पहला पन्ना जैक्सन के प्रशंसकों में खुशी14 जून, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||