BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 14 जून, 2005 को 12:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जैक्सन के प्रशंसकों में खुशी
मायकल जैक्सन
मायकल जैक्सन बरी
माइकल जैक्सन की रिहाई के बाद दनिया भर में उनके प्रशंसक ख़ुशियां मना रहे है. क़ैलिफ़ोर्निया की अदालत ने मायकल जैक्सन को बच्चों के साथ यौन दुर्व्यव्हार के आरोपों से बरी कर दिया है.

चार महीने तक चले इस मुक़दमे का फैसला सामने आते ही अदालत के बाहर जमा सैंकड़ो प्रशंसकों ने मायकल जैक्सन के समर्थन में नारे लगाए.

उन पर बाल यौन उत्पीड़न से जुड़े आरोप लगाए गए थे.

ख़ुद माइकल जैक्सन ने 14 सप्ताह तक चले मुक़दमे के सोमवार को आए फ़ैसले पर अपनी कोई टिप्पणी नहीं दी.

बाद में उनके वकील थॉमस मेसरो ने कहा, "आख़िरकार न्याय हुआ. माइकल जैक्सन निर्दोष है."

प्रतिक्रियाएं

माइकल जैक्सन की पूर्व पत्नी डेबी रो जिन्होंने मुकदमे के दौरान उनका समर्थन किया था कहा है, "मैं इस फ़ैसला से अत्यंत ख़ुश हूं और न्यायिक प्रणाली पर भरोसा किया जा सकता है."

जैक्सन के प्रशंसक

माइकल जैक्सन के कई समर्थक दूर दूर से यह फ़ैसला सुनने आए थे और लंबे इंतज़ार के बावजूद वो वहां बने रहे.

इन्ही में से एक 19 वर्षिय तारा बारडेला अरिज़ोना से आईं थी और 14 दिनों तक इंतज़ार करती रहीं. उनका कहना था इससे यही पता चलता है कि "अमरीका में न्याय की जीत होती है."

हौलंड की रैफ़ल्स वैनेक्सल कह रही थी जब फ़ैसला आया तो बच्चों की तरह फूट फूट कर रोई, यह उनकी ज़िंदगी का सबसे ख़ूबसूरत दिन था.

माइकल जैक्सन के निवास स्थान नेवरलैंड के बाहर उनके सैंकड़ों प्रशंसक उनकी एक झलक के लिए इंतजार करते रहे.

मुंबई में भी माइकल जैक्सन के सैंकड़ो प्रशंसकों ने अदालत के फ़ैसले के बाद राहत की सांस ली.

उनकी एक प्रशंसक अमृता बत्रा ने कहा कि उन्हें इस बात पर कभी शक नहीं था कि मायकल जैक्सन निर्दोष हैं.

कई लोगों का कहना था कि इस मामले से मायकल जैकसन के संगीत की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

माइकल जैक्सन के आरोपों से बरी होने की ख़बर दुनिया के कई अखबारों की सुर्खी बनी है.

मुकदमा

माइकल जैक्सन के विरूद्ध 10 आरोप थे और उन्होंने सारे आरोपों से इनकार किया था.

इन आरोपों में अपहरण की साज़िश रचने, बच्चों के साथ यौन दुर्व्यवहार और एक बच्चे को अल्कोहल पिलाने जैसे आरोप शामिल थे.

जैक्सन ने इन सभी आरोपों का खंडन किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>