|
लंदन में जैक्सन का आख़िरी शो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी पॉप स्टार माइकल जैक्सन अगले जुलाई महीने में लंदन के ओ-टू एरीना में 10 कंसर्ट की एक श्रृंखला पेश करेंगे. कई साल बाद कंसर्ट कर रहे माइकल जैक्सन ने अपने प्रशंसकों और मीडिया के बीच घोषणा की है कि यह लंदन में उनका आख़िरी शो होगा. पचास वर्षीय माइकल जैक्सन पिछले कई सालों से वित्तीय और क़ानूनी संकट झेलते रहे हैं और वर्ष 2001 के बाद से उन्होंने कोई बड़ा लाइव शो नहीं किया है. उनका आख़िरी स्टूडियो एलबम भी उसी साल आया था. अब तक माइकल जैक्सन के 75 करोड़ एलबम बिक चुके हैं. 1982 में रिलीज़ हुआ उनका एलबम 'थ्रिलर' आज तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाला एलबम है. आख़िरी शो
आदतन देर से पहुँचने वाले माइकल जैक्सन इस घोषणा के लिए भी देर से पहुँचे कि यह लंदन में उनका आख़िरी लाइव शो होगा. उन्होंने बताया कि 'दिस इज़ इट' नाम का उनका पहला शो आठ जुलाई को होगा और इस शो में वो वही गाएँगे जो उनके प्रशंसक चाहेंगे. इस शो की टिकटें 13 मार्च से बिकनी शुरु हो रही हैं और इसके पोस्टर गुरुवार से ही दिखाई देने लगे हैं. उनके इस शो का आयोजन एईजी कर रहा है. एईजी के प्रमुख रैंडी फ़िलिप ने बीबीसी को बताया कि माइकल जैक्सन ने उनके साथ 40 करोड़ डॉलर का तीन साल का अनुबंध किया है. उन्होंने बताया कि इस अनुबंध में 'थ्रिलर' पर आधारित एक थ्री-डी फ़िल्म का निर्माण भी शामिल है. परेशानी का दौर इससे पहले माइकल जैक्सन वर्ष 2006 में 'वर्ल्ड म्यूज़िक अवॉर्ड्स' के दौरान अपने प्रशंसकों के बीच आए थे और तब उन्होंने अपने गाने 'वी आर द वर्ल्ड' की कुछ पंक्तियाँ गाकर सुनाई थीं. उन्होंने अपना आख़िरी वर्ल्ड टूर 12 साल पहले किया था. 1996-97 में उन्होंने दुनिया के 58 शहरों में 82 लाइव शो किए थे. लेकिन इसके बाद से वे उन सभी बातों के लिए चर्चा में रहे जो उनके गाने से संबंधित नहीं था. वे अपनी व्यक्तिगत कहानियों, स्वास्थ्य और वित्तीय संकट के कारण चर्चा में रहे. चार महीने चली अदालती सुनवाई के बाद वर्ष 2005 में उन्हें बच्चों के साथ दुराचरण के आरोप से बरी किया गया. इस बीच वे अपनी हज़ारों निजी वस्तुओं की नीलामी रोकने की कोशिशों में लगे हुए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें शेख़ अब्दुल्ला ने किया जैक्सन पर मुकदमा18 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन परिवार के सामानों की नीलामी02 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन के ख़िलाफ़ फिर एक मुक़दमा28 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन के ख़िलाफ एक और मामला23 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस जैक्सन के बरी होने से प्रशंसक खुश13 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'जैक्सन दिवालिया होने के कगार पर'13 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||