BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 12 मार्च, 2009 को 14:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐसा भी दोस्ताना.......

ऐश्वर्या
ऐश्वर्या भी कर सकती हैं ये फ़िल्म
सुनने में आ रहा है कि समलैंगिक भूमिका पर आधारित दो दोस्तों की फ़िल्म 'दोस्ताना' के सफल होने के बाद फिल्म के निर्माता करण जौहर अब दोस्ताना-2 बनाने जा रहे हैं.

वैसे दिलचस्प बात जो सुनने में आ रही है वो ये कि करण जौहर की दोस्ताना की अगली कड़ी में जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन नहीं दिखेंगे.

बल्कि इस फिल्म में जॉन की प्रेमिका बिपाशा बसु और छोटे बच्चन की बीवी ऐश्वर्या राय बच्चन का दोस्ताना दिखाई देने वाला है.

यानी अब यह देखने वाली बात होगी कि पर्दे पर क्या ऐश्वर्या और बिपाशा के बीच भी वैसी ही खिचड़ी पकेगी जैसे जॉन और अभिषेक में पकी थी.

*****************************************************************

फिर आमने-सामने

आमिर और शाहरुख़ ख़ान एक बार फिर आमने-सामने हैं. कुछ महीने पहले ही दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान शाहरुख़ ने आमिर पर निशाना साधा था और उनके गजनी लुक के बारे में टिप्पणी की थी.

अब आमिर ने शाहरुख़ पर निशाना साधा

अब बारी आमिर की है. हाल ही में एक अखबार को दिए इंटरव्यू में आमिर ने शाहरुख़ की खूब खिंचाई की है.

इस इंटरव्यू में आमिर ने कहा कि शाहरुख़ ख़ुद को हमेशा नंबर वन बताते हैं लेकिन जो नंबर वन होता है उसे ये कहने की ज़रूरत नहीं पड़ती. ये बहुत मज़ाकिया है.

हाल ही में एक प्रतिष्ठित फ़िल्म पत्रिका ने आमिर को इस साल का बॉलीवुड का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति घोषित किया है.

आमिर ने अपने इंटरव्यू में कहा, "मैंने देखा है कि शाहरुख़ का मज़ाकिया अंदाज़ मेरे बारे में टिप्पणी करते समय बदल जाता है. ऐसे में जबकि उनकी फ़िल्में नहीं चल रही हैं मुझे लगता है कि उनमें काफ़ी कड़वाहट आ गई है."

भई वाह, आमिर आपने तो शाहरुख़ की दुखती रग पर ही हाथ रख दिया है.

*****************************************************************

कटरीना से क़रीबी

अभिनेत्री अमृता अरोड़ा की शादी से जो ख़ास बात हुई है वो ये कि करीना कपूर को एक साथी मिल गई जो पहले ही उन पर फ़िदा है और वे हैं कटरीना कैफ़.

कटरीना और करीना में क़रीबी बढ़ी है

अमृता अरोड़ा की शादी के दौरान कटरीना और करीना की मुलाक़ात हुई. दोनों ने एक-दूसरे से अपने डिज़ाइनर कपड़े, खान-पान के बारे में पूछताछ की.

सूत्रों की मानें तो कटरीना को बेबो की साइज ज़ीरो वाली काया काफ़ी भायी थी और वो ख़ुद भी कुछ ऐसा ही करना चाहती हैं.

कहा तो ये भी जा रहा है कि कटरीना और करीना की दोस्ती इस क़दर परवान चढ़ रही है कि इसे देखकर सलमान और सैफ़ भी जलने लगे हैं.

*****************************************************************

व्यस्त राजीव

आमिर की सफलता ने टीवी एक्टर राजीव खंडेलवाल को एकदम से चर्चित कर दिया था.

फ़िल्म आमिर में राजीव की काफ़ी सराहना हुई थी

इसके बाद वो अपनी अगली फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

इस बीच सुनने में आ रहा है कि राजीव जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय गेम शो मोमेंट ऑफ़ ट्रूथ के देसी वर्जन में होस्ट के तौर पर नज़र आएंगे.

ये नया गेम शो जल्द ही स्टार प्लस पर लांच होने वाला है.

हालांकि जब मैंने इस पर राजीव से बात करने के लिए मैसेज किया तो अभी तक उनका कोई जवाब नहीं मिल सका है.

*****************************************************************

इमाद की एंट्री

इमाद शाह फ़िल्म कर रहे हैं

नसीरुद्दीन शाह के बेटे इमाद शाह में इतनी कम उम्र में ही गजब की परिपक्वता देखने को मिलती है.

हाल ही में उनसे उनकी नई रिलीज़ फ़िल्म लिटिल जीजू के सिलसिले में इंटरव्यू का मौक़ा मिला.

इमाद इस फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. इस फ़िल्म का निर्देशन जानीं-मानीं लेखिका सोनी तारापोरवाला ने किया है.

इमाद ने फ़िल्म से जुड़े सवालों का जवाब तो दिया ही अपने पिता की कुछ पसंदीदा फ़िल्मों के बारे में भी चर्चा की. इमाद की बातें सुनकर तो यही लगता है कि वो अपने पिता के पदचिन्हों पर ही चलने वाले हैं.

*****************************************************************

शाही शिल्पा

शिल्पा शेट्टी ने म्यूज़िक वीडियो बनाया है

शिल्पा शेट्टी और उनके दोस्त राज कुंद्रा आईपीएल मैच को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स टीम के प्रमोशन में इन दिनों जी-जान से जुट हुए हैं.

इसके लिए शिल्पा का नया म्यूज़िक वीडियो हल्ला बोल हाल ही में लांच किया गया.

कहा जा रहा है कि शिल्पा का ये म्यूज़िक वीडियो तैयार करने में एक करोड़ रुपए की लागत आई है.

इस म्यूज़िक वीडियो के शूट के लिए ख़ास तौर से एक प्राइवेट जेट भी किराए पर लिया गया था. सूत्रों का कहना है कि शिल्पा और राज ने इसे शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

चलिए, देखने वाली बात अब ये होगी कि इस म्यूज़िक वीडियो के ज़रिए वो अपनी टीम का मनोबल कितना ऊँचा उठाने में कामयाब हो पाते हैं.

माधुरी दीक्षितआजा नचले के बाद..
कभी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में राज करने वाली माधुरी को अच्छे ऑफ़र का इंतज़ार.
फ़िज़ाबॉलीवुड की फ़िज़ा
चाँद मोहम्मद से शादी के कारण चर्चित हुईं फ़िज़ा ने बॉलीवुड में ली एंट्री.
अक्षय कुमारभविष्यवक्ता नायक
कुछ महीनों में ऐसी फ़िल्में आ रही हैं, जिनमें नायक कल की बात बताएँगे.
आमिर ख़ानतीसरी कौन!
ज़माने से नज़र बचा कर आमिर ने तीसरी फ़िल्म का निर्माण भी शुरू किया है.
शाहरुख़ ख़ानज़ुबान की लाज
कंधे की चोट से परेशानी के बावजूद शाहरुख़ ख़ान ने रखी अपनी ज़ुबान की लाज.
गोविंदानाच चीची नाच
जब नाचने में माहिर गोविंदा नाचने से करे इनकार, तो कुछ वजह भी तो होगी.
शाहरुख़ ख़ानआमिर पर ताना
शाहरुख़ और आमिर के बीच वर्षों से चल रहे शब्दबाण के सिलसिले में ताज़ा कड़ी...
इससे जुड़ी ख़बरें
थिएटर अब भी पहली प्राथमिकता है: नसीर
10 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शेक्सपियर के पहले थिएटर के अवशेष
09 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुश्किलों से नही डरती: कंगना रानावत
10 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बार्बी की पचासवीं सालगिरह
09 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
निर्देशन अभिनय से मुश्किल है: नंदिता दास
07 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ग़रीबों के लिए 'सड़क छाप फ़िल्म समारोह'
06 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंदन में जैक्सन का आख़िरी शो
05 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'इंडियन आइडल ने बदल दी है ज़िंदगी'
03 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>