|
ऑडिशन के दौरान अफ़रातफ़री | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के न्यूयॉर्क शहर में एक चर्चित टेलीविज़न शो के ऑडिशन के लिए आए लोगों के बीच मची अफ़रातफ़री में छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. अमरीका के चर्चित रियालिटी टीवी शो 'अमेरिकाज़ नेक्स्ट टॉप मॉडल' के लिए मैनहटन होटल के बाहर हज़ारों लोग लाइन में खड़े थे. इस शो की प्रस्तुतकर्ता सुपर मॉडल टायरा बैंक्स हैं. पुलिस ने ऑडिशन को रद्द कर दिया है लेकिन अफ़रातफ़री के कारणों के बारे में उन्होंने फ़िलहाल कुछ नहीं बताया है. ख़बरों के मुताबिक़ स्थिति तब और बिगड़ गई जब एक आदमी ने भीड़ में घुस कर लोगों के हैंडबैग चुराने की कोशिश करने लगे. गिरफ़्तारी अफ़रातफ़री के बाद सड़कों पर महिलाओं के कपड़े और जूतियाँ बिखरी पड़ी थी. कुछ लोग जो पार्क सेंट्रल न्यूयॉर्क होटल के बाहर रात भर लाइन लगाए हुए थे वो अपने साथ कुर्सियाँ और आराम करने के लिए साज़ो-सामान भी लेकर आए थे. पुलिस के मुताबिक़ घायलों में से दो लोगों को ही अस्पताल पहुँचाया जा सका है. अफ़रातफ़री मचाने के मामले में दो महिलाओं और एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है. इस शो को प्रसारित करने वाले सीडब्लू नेटवर्क ने कहा है कि वे इस घटना की जाँच के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. शो की 13वीं सिरीज़ के लिए अंतिम 12 प्रतिभागियों की तलाश की जा रही है जिसकी लंबाई मॉडलों की औसत लंबाई से कम हो. यह ऑडिशन उनके लिए ही था जिनकी लंबाई पाँच फ़ीट सात इंच से कम है. |
इससे जुड़ी ख़बरें रैंप पर लौट रही है तंदुरुस्ती24 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस पतली-दुबली होने का ख़ामियाज़ा!13 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑफ़कॉम ने की बिग ब्रदर की आलोचना25 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बतौर सज़ा नाओमी करेंगी फ़र्श की सफ़ाई07 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'इंडियन आइडल' का फ़ाइनल मुक़ाबला23 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस यॉर्कशायर में छाया बॉलीवुड डांस01 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||