|
'इंडियन आइडल' का फ़ाइनल मुक़ाबला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के अख़बारों और समाचार चैनलों पर इन दिनों रियलिटी शो की धूम है. देश के तीनों प्रमुख मनोरंजन चैनलों पर तरह-तरह के रियलिटी शो दिखाए जा रहे हैं. इन कार्यक्रमों में गायकों का चुनाव करने वाले रियलिटी शो सबसे अधिक लोकप्रिय हुए हैं. रविवार को सोनी टीवी चैनल के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' का फ़ाइनल मुक़ाबला प्रसारित होना है. इस मुक़ाबले में शिलाँग के अमित पॉल और दार्ज़िलिंग के प्रशांत तमांग आमने-सामने होंगे. इस रियलिटी शो में अलीशा चिनॉय, जावेद अख़्तर, उदित नारायण और अनु मलिक जज की भूमिका में हैं. लेकिन प्रतियोगियों की किस्मत का फ़ैसला लोगों के वोटों के ज़रिए होगा. इस रियलिटी शो के दोनों ही प्रतियोगी पूर्वोत्तर भारत के रहने वाले हैं. आमतौर पर ठंडे मौसम के लिए मशहूर शिलाँग और दार्ज़िलिंग शहर में गर्मजोशी और उत्साह का माहौल है. अमित के समर्थक शिलाँग में और प्रशांत के समर्थक दार्ज़िलिंग में लोगों से वोट के लिए अपील कर रहे हैं. इन शहरों के लोग फ़ोन, मोबाइल, एसएमएस के ज़रिए अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोट डाल रहे हैं. इन शहरों में प्रशांत और अमित के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं. उत्साह मेघालय के मुख्यमंत्री डीडी लपांग ने अमित को मेघालय राज्य का ब्रांड ऐंबेस्डर घोषित किया है. जबकि प्रशांत के लिए एक चाय बागान कंपनी ने 20 हज़ार रुपए इकट्ठा किए हैं. इन पैसों को प्रशांत के पक्ष में वोटिंग करने में इस्तेमाल किया जा रहा है. कार्यक्रम के एक जज अनु मलिक का कहना था, “ लोगों में यह जोश और जुनून पहले कभी देखने को नहीं मिला. देशवासियों ने इन दो प्रतियोगियों की वजह से शिलाँग और दार्ज़िलिंग को नए रूप में देखा है.” इस समय टीवी चैनलों पर सबसे बेहतरीन गायक चुनने के लिए तीन रियलटी शो चल रहे हैं. पहला सोनी टीवी का इंडियन आइडल है. जिसका फ़ाइनल रविवार को होना है. दूसरा कार्यक्रम ज़ी टीवी पर आ रहा है जिसका नाम 'सारेगामापा-संगीत का प्रथम विश्व युद्ध' है. इसका संचालन मशहूर पार्श्व गायक उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण कर रहे हैं. इन कार्यक्रमों के मुक़ाबले स्टार टीवी पर 'वॉयस ऑफ़ इंडिया' आ रहा है. इस रियलिटी शो के संचालक गायक शान हैं. सभी टीवी चैनलों पर एसएमएस के ज़रिए गायकों का चुनाव हो रहा है, इस पर कुछ वरिष्ठ गायकों ने आपत्ति उठाई है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने कुछ दिन पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि एसएमएस वोटिंग के ज़रिए किसी की कला का मूल्यांकन करना सही नहीं है. |
इससे जुड़ी ख़बरें जेड बिग ब्रदर से बाहर हुईं...19 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस शाहरूख़ ने शुरू किया करोड़पति बनाना22 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बिग ब्रदर में मैक्सिको का 'अपमान'23 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्ट्रेलिया में भी बिग ब्रदर पर बखेड़ा25 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाथरूम सिंगर जीत सकेंगे 25 लाख.. 18 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मामले को तूल न दें: परिवार की अपील18 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||