|
बतौर सज़ा नाओमी करेंगी फ़र्श की सफ़ाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
न्यूयॉर्क की एक अदालत ने ब्रिटेन की मशहूर मॉडल नाओमी कैंपबेल को पाँच दिन की सामुदायिक सेवा की सज़ा सुनाई है. एक 'हाउसकीपर' यानि घर की देखरेख करने वाली महिला पर मोबाइल फ़ोन फेंकने की सज़ा के रूप में कैंपबेल को एक नगर निगम के गोदाम के फ़र्श को साफ़ करने का आदेश दिया गया है. पिछले महीने मैनहट्टन की एक अपराध अदालत ने उन्हें एक दुस्साहसपूर्ण प्रहार करने का दोषी पाया. सामुदायिक सेवा के साथ ही 36 वर्षीय मॉडल को ग़ुस्से पर क़ाबू पाने के एक कोर्स में दाखिला लेने का भी आदेश दिया गया है. नाओमी कैंपबेल भले ही दुनिया की सबसे मशहूर महिलाओं में से एक हों लेकिन अब उन्हें एक सफ़ाई कर्मचारी बनने पड़ेगा, भले ही कुछ दिन के लिए. ऐसा माना जा रहा है कि पिछले महीने से शुरु हो रहे सफाई करने की उनकी सज़ा के दौरान उन्हें स्वच्छता विभाग से जुड़े भवन के फर्श की सफाई करनी पड़ेगी. कैंपबेल ने अपनी नौकरानी को प्रताड़ित करने के लिए माफ़ी मांगी है और क्रोध पर नियंत्रण से संबंधित कोर्स में दाखिले की बात भी मान ली है. उनकी नौकरानी ने चौथी बार उनके खिलाफ़ इस तरह की शिकायत की थी. कैंपबेल के प्रवक्ता ने कहा कि सामुदायिक सेवा के दौरान उन्हें जो कुछ भी करना पड़े वह करने के लिए तैयार हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मॉडल के शरीर उघड़ने की जाँच होगी04 अप्रैल, 2006 | पत्रिका दिल्ली में शुरू हुआ फ़ैशन का मेला30 अगस्त, 2006 | पत्रिका छा गई हैं भारतीय मूल की मॉडल सायरा21 नवंबर, 2003 | पत्रिका पाकिस्तानी महिलाओं के लिए आसान नहीं मॉडलिंग15 जुलाई, 2004 | पत्रिका पतली-दुबली होने का ख़ामियाज़ा!13 सितंबर, 2006 | पत्रिका रैंप पर लौट रही है तंदुरुस्ती24 सितंबर, 2006 | पत्रिका क्या बिग ब्रदर में जीत से सँवरेगा करियर?30 जनवरी, 2007 | पत्रिका खुजली वाले पिंजरे में दी जाती है सज़ा15 सितंबर, 2006 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||