BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 अगस्त, 2006 को 07:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली में शुरू हुआ फ़ैशन का मेला
फ़ैशन
समारोह में देश के कई शीर्ष डिज़ाइनर हिस्सा ले रहे हैं
दिल्ली के एक पाँच सितारा होटल में मॉडलों और डिज़ाइनरों की चमक-दमक से सराबोर इंडिया फ़ैशन वीक का आयोजन बुधवार से शुरू हो गया है.

भारत के फ़ैशन जगत का यह सबसे बड़ा आयोजन अगले पाँच दिनों तक राजधानी में अपनी धूम मचाता रहेगा.

हर वर्ष सालाना आयोजन के रूप में होने वाले फ़ैशन वीक को इस बार से ही वर्ष में दो बार आयोजित करने का फ़ैसला लिया गया था.

'स्प्रिंग-समर, 06' की थीम पर हो रहे इस समारोह में देश के चार दर्जन से भी ज़्यादा नामी डिज़ाइनर हिस्सा ले रहे हैं.

इनमें जेजे वालया, रोहित बल, मनीष अरोड़ा, तरुण ताहिलियानी, जतिन कोचर, शांतनु-निखिल, वरुण बहल, रीना ढाका, रॉकी एस और मनोविराज खोसला जैसे जाने-माने फ़ैशन डिज़ाइनर भी शामिल हैं.

इस समारोह का आयोजन फ़ैशन डिज़ाइन काउंसिल ऑफ़ इंडिया की ओर से किया गया है.

बाज़ार की दरकार

आयोजकों का मानना है कि जिस तेज़ी से भारतीय डिज़ाइनरों की पहचान दुनिया के फ़ैशन जगत में बनी है, उसके बाद इस तरह के आयोजनों को वर्ष में दो बार करने से फ़ैशन बाज़ार में इनका दखल बढ़ेगा.

अनुमान है कि पिछले आयोजनों की तुलना में इस बार कारोबार और भी बेहतर होगा.

हालांकि अंतरराष्ट्रीय जगत में अभी तक भारतीय फ़ैशन जगत को एक स्थाई उद्योग का दर्जा हासिल नहीं हो सका है पर कुछ यूरोपीय देशों के अलावा खाड़ी के देशों से इन्हें अच्छे रुझान मिले हैं.

पिछले कुछ वर्षों से इस तरह के आयोजन कर रहा यह काउंसिल पहले लैक्मे के साथ इन फ़ैशन समारोहों का आयोजन करता था पर पिछले वर्ष के आयोजन के बाद पैदा हुए विवाद के कारण अब दोंनों की ओर से अलग-अलग आयोजन किया जा रहा है.

लैक्मे अब काउंसिल के आयोजनों के प्रायोजक के रूप में नहीं है और इस बार के आयोजन के लिए यह जगह ली है विल्स लाइफ़ स्टाइल और नोकिया जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने.

फ़ैशन शोफ़ैशन वीक, दूसरा दिन
इंडिया फ़ैशन वीक के दूसरे दिन की तस्वीरें
फ़ैशनइंडिया फ़ैशन वीक
इंडिया फ़ैशन वीक की झलक
फ़ैशनइंडिया फ़ैशन वीक शुरू
दिल्ली में इन दिनों इंडिया फ़ैशन वीक का आयोजन चल रहा है.
कैरल ग्रेसियाकपड़े फिसलने की जाँच
महाराष्ट्र सरकार जाँच करवाएगी कि फ़ैशन शो में मॉडलों के शरीर कैसे उघड़े.
इससे जुड़ी ख़बरें
शुरू हुआ 'इंडिया फ़ैशन वीक'
05 अप्रैल, 2006 | मनोरंजन
कचरे से फ़ैशन तक का सफ़र
24 फ़रवरी, 2006 | मनोरंजन
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>