BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 04 अप्रैल, 2006 को 21:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मॉडल के शरीर उघड़ने की जाँच होगी
कैरल ग्रेसिया
जब घटना हुई तो टेलीविज़न और स्टिल कैमरे चालू थे
महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में हुए फ़ैशन वीक के दौरान दो मॉडलों के शरीर उघड़ जाने की घटना की जाँच के आदेश दिए हैं.

एक घटना मॉडल कैरल ग्रैसिया के साथ घटी थी जब उनका कपड़ा शरीर के ऊपरी हिस्से से फिसल कर गिर गया जिससे उनका वक्षस्थल क्षणभर के लिए सार्वजनिक रुप से उघड़ गया.

दूसरी घटना में एक दूसरी मॉडल के स्कर्ट के पिछले हिस्से की चेन ख़राब हो गई और एकाएक उसका नितंब दिखाई पड़ने लगा था.

इन दोनों घटनाओं को लेकर भारत भर में विवाद खड़ा हो गया है और कुछ लोगों का आरोप है कि फ़ैशन डिज़ाइनरों ने प्रचार पाने के लिए यह सब जानबूझकर किया.

हालांकि आयोजक इन आरोपों का खंडन करते हैं और वे इसे एक दुर्घटना भर मानते हैं.

आपत्ति

इस मामले को महाराष्ट्र विधानसभा में कुछ विधायकों ने उठाया और इसके बाद राज्य के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने इसकी जाँच के आदेश दिए हैं.

स्कर्ट की चेन खुलने के बाद कपड़े संभालती मॉडल
मॉडल को किसी तरह अपने कपड़े संभालने पड़े

शिवसेना के नेता प्रमोद नवलकर उन लोगों में से हैं जो न केवल इन दो घटनाओं से बल्कि पूरे फ़ैशन वीक से ही नाराज़ हैं.

वे कहते हैं, "इन फ़ैशन शो में मॉडलों के शरीर का ज़्यादातर हिस्सा तो खुला रहता है और उनके शरीर पर नाममात्र के कपड़े होते हैं."

वे कहते हैं कि स्त्री शरीर का इस तरह का शोषण स्वीकार नहीं किया जा सकता.

नवलकर मानते हैं कि यह सबकुछ प्रायोजित था और इसकी जाँच होनी चाहिए.

जाँच पर प्रतिक्रिया

फ़ैशन डिज़ाइनर अनिता डोंगरे इस घटना की जाँच के आदेश पर आश्चर्य जताती हैं.

वे कहती हैं, "यह साफ़ है कि फ़ैशन शो के दौरान कपड़े की एक पट्टी खुल गई. ऐसा जानबूझकर नहीं किया जा सकता. ऐसी कोई भी दुर्घटना होना किसी भी फ़ैशन डिज़ाइनर के लिए लज्जित करने वाला और अटपटा है."

वे मानती हैं कि थोड़ी सावधानी रखकर इस तरह की घटना से बचा जा सकता है.

लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की स्टाइल संपादक नम्रता शर्मा ज़कारिया जाँच की घोषणा से ख़ुश हैं.

 मैं ये तो नहीं मानती कि ये जानबूझकर किया गया होगा लेकिन किसी को तो सामने लाकर इसके लिए माफ़ी मंगवानी होगी
नम्रता शर्मा ज़कारिया, स्टाइल संपादक, इंडियन एक्सप्रेस

उनका कहना है, "मैं ये तो नहीं मानती कि ये जानबूझकर किया गया होगा लेकिन किसी को तो सामने लाकर इसके लिए माफ़ी मंगवानी होगी."

"जब शो का राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारण हो रहा हो तो इस तरह की घटना के लिए कोई बहानेबाज़ी नहीं चल सकती."

वे मानती हैं कि ये सवाल तो सरकार की जाँच की घोषणा से पहले ही उठाए जाने चाहिए थे.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ सालों में इस तरह की कुछ चर्चित घटनाएँ हो चुकी हैं. 2004 में पॉप गायिका जेनेट जैक्सन के वक्षस्थल इसी तरह से एक शो के दौरान उघड़ जाने की व्यापक निंदा हुई थी.

बाद में एक फ़ैशन शो के दौरान अभिनेत्री और मॉडल निगार खान के अधोवस्त्र भी एक फ़ैशन शो के दौरान गिर पड़ा था.

इन सभी घटनाओं के समय टेलीविज़न और स्टिल कैमरे अपना काम कर रहे थे और इसकी तस्वीरें न केवल टेलीविज़न पर दिखाई गईं बल्कि अख़बारों ने भी इसे छापा और एमएमएस बनाकर मोबाइल फ़ोन पर भी इसका ख़ूब प्रचार हुआ.

फ़ैशनइंडिया फ़ैशन वीक शुरू
दिल्ली में इन दिनों इंडिया फ़ैशन वीक का आयोजन चल रहा है.
फ़ैशनइंडिया फ़ैशन वीक
इंडिया फ़ैशन वीक की झलक
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>