BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 नवंबर, 2003 को 19:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छा गई हैं भारतीय मूल की मॉडल सायरा

सायरा मोहन
सायरा ने तमाम नामी कंपनियों के लिए विज्ञापन में काम किया है

फ़ैशन और विज्ञापन की दुनिया में इस समय जिस ख़ूबसूरत बाला ने सनसनी मचा रखी है, उसका नाम है- सायरा मोहन.

'न्यूज़वीक' पत्रिका ने उन्हें विश्व की सुंदरता का नया रूप करार दिया है.

सायरा यों तो कनाडा में जन्मी हैं और न्यूयॉर्क में रहती हैं, लेकिन न सिर्फ उनका संबंध भारत से है बल्कि वह ख़ुद को दिल से भारतीय ही मानती हैं.

दरअसल उनके पिता पंजाबी हैं, जबकि माता आयरिश-फ़्रेंच मूल की.

माँ-बाप की भिन्न सांस्कृति पृष्ठभूमि के प्रभाव के बारे में सायरा कहती हैं, "मैंने तो क्रिसमस और दिवाली साथ-साथ मनाई है, भारतीय और अमरीकी दोनों जगह के खाने का मज़ा लिया है."

उन्होंने कहा, "मैंने पिताजी के बनाए मंदिर में पूजा की है और माँ के साथ गिरजा घर भी जाती रही हूँ."

 मैंने एक बार शिकागो में साड़ी पहन कर मॉडलिंग की. मैं तो अपने आप को देवी समझ रही थी.

सायरा मोहन

सायरा ने 13 साल की उम्र में एक धमाके के साथ मॉडलिंग की दुनिया में क़दम रखा जब वह कैलीफ़ोर्निया में 'लुक ऑफ़ द ईयर' प्रतियोगिता में जीत हासिल की.

तब से उन्होंने पीछ मुड़ कर नहीं देखा. हर सुपर मॉडल, हर बड़े डिज़ाइनर के साथ काम किया.

उन्होंने वर्साचे, वंडरब्रा, एने क्लेन, लॉओरियल, मार्क एंड स्पेंसर सहित अनेक बड़े ब्रांडों के लिए विज्ञापन किया है.

फ़ैशन संबंधी अनेक टेलीविज़न कार्यक्रमों में भी सायरा ने काम किया है.

इतनी सारी सफलताएँ हासिल कर चुकीं सायरा मोहना की उम्र इस समय सिर्फ 25 साल है.

भारतीय दिल

इस सवाल के जवाब में कि क्या भारत से उनका कोई ताल्लुक है, उन्होंने कहा- "भारत तो मेरे रोम-रोम में बसा है."

सायरा मोहन
सायरा कहती हैं कि भारत उनके रोम-रोम में बसा है

अपने अमरीकी पति के साथ भारत का कई बार दौरा कर चुकी सायरा कहती हैं, "अगर भारत स्टॉक होता तो मैं सब ख़रीद लेती...मुझे भारत में हर जगह ख़ूबसूरती नज़र आती है."

पाँच फ़ुट ग्यारह ईंच कद वाली सायरा भारतीयों की मेहनत और बुद्धिमता की कायल हैं. उन्होंने कहा, "भारतीय अब दुनिया भर में अपनी क़ाबिलियत का डंका बजा के रहेंगे."

साड़ी की तारीफ़ में वह कहती हैं- "मैंने एक बार शिकागो में साड़ी पहन कर मॉडलिंग की. मैं तो अपने आप को देवी समझ रही थी."

सायरा बॉलीवुड के आकर्षण से बँधी हैं. वह न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फ़िल्म और टेलीविज़न की पढ़ाई भी कर चुकी हैं.

उन्होंने कहा, "मुझे बेइन्तहा फ़िल्मों के ऑफ़र आते हैं लेकिन मैं अभी अच्छे प्रस्ताव का इंतज़ार कर रही हूँ."

हालाँकि इस वक़्त वह एक अंग्रेजी फ़िल्म 'एक्सपेक्टिंग शांति' में काम भी कर रही हैं.

ख़ाली समय में पेंटिंग करने का शौक रखने वाली सायरा ने पुरुषों के लिए एक किताब भी लिखी है- अपनी ख़्वाबों की रानी को कैसे रिझाओ और शादी करो.

इनकी बनाई पेंटिंग न्यूयॉर्क के कई रेस्तरां में टँगी है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>