BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अप्रैल, 2009 को 05:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पर्दे पर सोनम और अनिल साथ नहीं

सोनम कपूर
सोनम कपूर अनिल कपूर की बेटी हैं और उनकी दिल्ली-6 चर्ची में है

ख़बरें हैं कि सोनम कपूर और उनके पिता अनिल कपूर फ़िलहाल किसी भी फ़िल्म में साथ काम नहीं करेंगे.

कहा जा रहा है कि सोनम के इस फ़ैसले के पीछे अनिल का कम उम्र दिखना आड़े आ रहा है. सोनम का कहना है कि अनिल उनके पिता की तरह बिल्कुल नहीं लगते.

इससे पहले राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म 'दिल्ली-6' में अनिल कपूर को सोनम के पिता की भूमिका का प्रस्ताव दिया गया था लेकिन दोनों ने इसे मना कर दिया.

फिल्म 'सांवरिया' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सोनम ने कहा है कि इसके लिए लोगों को अभी इंतजार करना पड़ेगा.

**********************************************************

आसिन की नज़र से देवगन

आसिन
आसिन इन दिनों अपनी फ़िल्म 'दशावतार' के हिंदी वर्शन के प्रमोशन में हिस्सा नहीं ले रही हैं

गजनी से बॉलीवुड में क़दम रखने वाली आसिन ने काफ़ी जल्दी लोगों के दिलों में जगह बना ली है, उन्हें जल्द ही विपुल शाह की 'लंदन ड्रीम्स' में देखा जा सकता है.

आसिन ने कुछ दिनों पहले बीबीसी से लंबी बातचीत की. जब मैंने आसिन से ये पूछा कि अब तक निभाए गए सारे किरदारों में कौन सा ऐसा है जो उनके दिल के क़रीब है तो उन्होंने गजनी की 'कल्पना' का नाम लिया.

आसिन इन दिनों विपुल शाह की लंदन ड्रीम्स में काम कर रही हैं जिसमें उनके साथ दो सुपरस्टार्स अजय देवगन और सलमान ख़ान भी हैं.

आसिन ने बताया कि गंभीर दिखने वाले अजय देवगन वैसे बिल्कुल नहीं हैं, वो सेट पर अक्सर मज़ाक़ करते रहते हैं.

आसिन ने वाल्ट डिजनी के साथ अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा, "इस फ़िल्म में मैं काफ़ी ऐक्शन करती हुई नज़र आऊँगी और इसके लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी ले रही हूँ."

आसिन की आवाज़ काफ़ी अच्छी है, जब मैने उनसे मज़ाक़ में पूछा कि मैडम फ़िल्मों में गाने का भी इरादा तो नहीं है - तो खिलखिलाते हुए बोलीं - तारीफ़ के लिए शुक्रिया, लेकिन गाने का इरादा बिल्कुल नहीं है.

हाँ, इस बीच ख़बर ये है कि वो अपनी फ़िल्म 'दशावतार' के हिंदी वर्ज़न के प्रोमोशन में हिस्सा नहीं ले रही हैं.

*********************************************************

बिग बी-मुन्ना भाई में मनमुटाव?

संजय दत्त
संजय दत्त इन दिनों अपनी अदाकारी के बजाए नेतागिरी से चर्चा में हैं

सुनने में आ रहा है कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन और मुन्‍ना भाई संजय दत्त में 'इंडिया' को लेकर थोड़ा सा मनमुटाव हो गया है.

दरअसल 'इंडिया' एक शीषर्क है जिसका अधिकार संजय दत्त प्रोडक्शन पहले ही अपने नाम कर चुका है, लेकिन माना जा रहा है कि अब शीषर्क की ज़रूरत निर्देशक राम गोपाल वर्मा को है जो अपनी अगली फ़िल्म 'रण' का नाम बदलकर 'इंडिया 24/7' रखना चाहते हैं.

इसके लिए राम गोपाल वर्मा ने बिग-बी को संजय से इस शीषर्क के राइट्स उनकी फ़िल्म को देने के लिए कहा. बिग-बी ने सोचा कि संजय उनकी काफ़ी इज़्ज़त करते हैं और उनकी इस बात को टाल नहीं पाएंगे. मगर बिग-बी ने जो सोचा था वैसा हुआ नही है.

वजह भी थी, संजय दत्त इस जुलाई से निर्देशक सोनम शाह के साथ एक फ़िल्म की शूटिंग करने जा रहे हैं जिसका नाम 'इंडिया' पहले से रजिस्‍टर करवा चुके हैं. ऐसे में उन्होंने बच्चन साब को मना कर दिया है.

********************************************************

स्लमडॉग की सफलता

अनिल कपूर और स्लमडॉग मिलियनेयर के साथी कलाकार
अनिल कपूर के अनुसार भारत में फ़िल्म की सफलता में मीडिया का रोल अहम रहा

स्लमडॉग मिलियनेयर की डीवीडी मुंबई में जारी की गई तो अनिल कपूर ने इसकी कामयाबी का श्रेय मीडिया को दिया.

अनिल इस फ़िल्म को भारत में मिली ज़बरदस्त सफलता के पीछे मीडिया की बड़ी भूमिका मानते हैं और वो इसके लिए मीडिया के शुक्रगुज़ार हैं.

अनिल कपूर को इस फ़िल्म से इतनी शोहरत मिली है जितनी कि शायद पहले कभी नहीं.

उनका कहना था, "जब स्लमडॉग मिलियनेयर बनाई जा रही थी, मैं उस समय को अपनी जिंदगी के उन बेहतरीन लम्हों में गिन रहा हूं जिन्हें मैं हमेशा याद करना चाहूंगा."

वैसे जाते जाते उन्होंने ये भी कह डाला कि स्लमडॉग को लेकर इतने समारोहों में वो हिस्सा ले चुके हैं कि अब इस समारोह को वो अपना आख़िरी समारोह मान रहे हैं.

**********************************************************

मणिरत्नम को दिल का दौरा

मणिरत्नम
एआर रहमान ने मणिरत्नम की तमिल फ़िल्म 'रोजा' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था

इस हफ़्ते जिस ख़बर ने लोगों को सकते में डाला वो थी मशहूर निर्देशक मणिरत्नम को दिल का दौरा. मशहूर फ़िल्म निर्देशक मणिरत्नम को सांस लेने में कठिनाई और बेचैनी के बाद मंगलवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उन्हें सांस लेने में तकलीफ़ और सीने में दर्द की शिकायत थी. अस्पताल में उनकी हालत स्थिर बताई गई है लेकिन उन्हें कुछ समय तक अस्पताल में ही रहना होगा.

आस्कर विजेता एआर रहमान ने मणिरत्नम की तमिल फ़िल्म 'रोजा' से अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था.

ख़बरों के अनुसार 52 वर्षीय मणिरत्नम को 2004 में फ़िल्म युवा के निर्माण के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. फ़िलहाल वह अपनी नई फ़िल्म रावण के निर्देशन में व्यस्त थे. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिकाओं में हैं.

संवेदनशील मुद्दों पर फ़िल्म बनाने वाले मणिरत्नम की फ़िल्मों में नायकन, रोजा, बांबे, दिल से और गुरु प्रमुख हैं.

**********************************************************

'भिखारी' मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती
फ़िलहाल उनकी फ़िल्म 'ज़ोर लगा के हैया' काफ़ी चर्चा में है

मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसे कलाकार हैं जिन्हें लोग डिस्को डांसर के तौर पर तो जानते हैं लेकिन ये भी सच है कि वो उतने ही बेहतरीन अभिनेता भी हैं.

अपने इतने लंबे करियर में उन्होंने कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाईं हैं और इतना ही नहीं अपने किरदार में परफ़ैक्शन लाने के लिए वो काफ़ी मेहनत भी करते हैं.

उनकी फ़िल्म 'जोर लगा के हैया' काफ़ी चर्चा में हैं. इस फ़िल्म के निर्देशक गिरीश जोशी ने हमें बताया कि फ़िल्म में मिथुन दा एक भिखारी की भूमिका निभा रहे हैं और उन्हें काफ़ी लंबी दाढ़ी रखनी पड़ी और मैले कुचैले कपड़े पहनने थे.

मिथुन दा अपने किरदार के लिए कई दिनों तक बिना नहाए एक ही कपड़ा पहनकर सेट पर आते थे और तब तक अपना मेकअप नही उतारते थे जब तक कि उनके हिस्से की शूटिंग ख़त्म न हो जाए.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफ़ी चर्चा बटोर चुकी इस फ़िल्म को हाल ही में इसे लास वेगास इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भी दिखाया गया है.

उम्मीद की जा रही है कि इस फ़िल्म से मिथुन चक्रवर्ती का एक नया रुप देखने को मिलेगा.

(इस कॉलम के बारे में अपनी राय से हमें अवगत कराने के लिए, और साथ ही यह बताने के लिए भी कि आप इसमें और क्या चाहते हैं, durgesh.upadhyay@bbc.co.uk पर मेल भेजें.)

राखी सावंतराखी का स्वयंवर
आइटम गर्ल राखी सावंत रियलिटी शो के ज़रिए स्वयंवर रचाने जा रही है.
अभिषेक बच्चनलेक्चरर अभिषेक
अभिषेक बच्चन अमरीका के छात्रों को हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की ख़ुराक देंगे.
बिपाशा बसु और ऐश्वर्या ऐसा भी दोस्ताना
ख़बर है कि करण जौहर दोस्ताना पार्ट-2 बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
फ़िज़ाबॉलीवुड की फ़िज़ा
चाँद मोहम्मद से शादी के कारण चर्चित हुईं फ़िज़ा ने बॉलीवुड में ली एंट्री.
शाहरुख़ ख़ानआमिर पर ताना
शाहरुख़ और आमिर के बीच वर्षों से चल रहे शब्दबाण के सिलसिले में ताज़ा कड़ी...
स्लमडॉग मिलियनेयरस्वागत ढोल-नगाड़े से
स्लमडॉग मिलियनेयर की कास्ट का मुंबई प्रीमियर के मौक़े पर भव्य स्वागत हुआ.
शाहरुख़ ख़ानकिंग ख़ान का संकल्प
नए साल में लोग करते हैं नए संकल्प. लेकिन शाहरुख़ ने एक ख़ास प्रतिज्ञा की है.
इससे जुड़ी ख़बरें
स्वयंवर रचाएंगी राखी सावंत
09 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुश्किल हुए मसीहा के दर्शन
03 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या की इच्छा होगी पूरी
26 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अभिषेक बच्चन देंगे लेक्चर
19 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐसा भी दोस्ताना.......
12 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड की हुईं फ़िज़ा
05 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ये कैसा मुक़ाबला
06 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>