BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 मई, 2009 को 07:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ डिज़ाइनर तो सलमान गायक

सलमान ख़ान
सलमान ख़ान इससे पहले 'हैलो ब्रदर' में गाना गा चुके हैं

सलमान ने अपनी अगली फ़िल्म 'वांटेड' के गाने में अपनी आवाज़ दी है. जिसे संगीत निर्देशक साजिद-वाजिद ने संगीतबद्ध किया. ख़बरें हैं कि सलमान की आवाज़ से साजिद-वाजिद भी प्रभावित हैं.

सलमान ख़ान इससे पहले फ़िल्म 'हैलो ब्रदर' में गाना गा चुके हैं. उस समय भी साजिद-वाजिद ने ही संगीतबद्ध किया था. निर्माता बोनी कपूर और कोरियोग्राफर से निर्देशक बने प्रभु देवा की फ़िल्म 'वांटेड' में सलमान ख़ान के साथ हैं. सलमान एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे.

फ़िल्म में आयशा टाकिया भी मुख्‍य किरदार में नज़र आएंगी. फ़िल्म 'वांटेड' 2006 में आई तेलुगू फ़िल्म 'पोकिरी' का हिंदी रूपातंरण होगी.

चलिए उनकी पिछली कुछ फ़िल्मों ने तो दर्शकों को निराश ही किया है, हो सकता है ये गाना लोगों का कुछ मनोरंजन करेगा.

************************************************************

डिज़ाइनर अमिताभ

अमिताभ
अमिताभ की आने वाली फ़िल्म 'आलादीन' में रितेश देशमुख भी साथी कलाकार हैं

अमिताभ बच्चन गाना भी गाते हैं, ये तो सभी जानते हैं लेकिन वो एक फैशन डिज़ाइनर भी हैं ये बात अभी कम ही लोगों को पता होगी.

वैसे भी बच्चन साहब को ट्रेंड सेटर तो माना ही जाता है. अपनी आने वाली फ़िल्म 'अलादीन' में एक गाने की शूटिंग के लिए उन्होंने अपने कपड़े ख़ुद डिज़ाइन किए और इस तस्वीर में जो आप कोट देख रहे हैं वो अमिताभ ने ख़ुद ही डिज़ाइन किए हैं.

इस कोट को पहनकर ही उन्होंने एक भड़कीला गाना भी शूट किया. इस फ़िल्म के डाइरेक्टर सुजोय घोष भी बच्चन साहब का लोहा मान चुके हैं.

वैसे आपको बता दें कि 'अलादीन' में अमिताभ के साथ साथ रितेश देशमुख और नई प्रतिभा जैक्विलिन फर्नांडिस भी नज़र आएंगे. भई वाह, बिग बी का तो हर अंदाज़ ही निराला है.

*************************************************************

'देख भाई देख' पर फ़िल्म

'देख भाई देख' की फ़ोटो
'देख भाई देख' अस्सी के दशक का मशहूर सीरियल रहा है

आपको अस्सी के दशक का मशहूर सीरियल 'देख भाई देख' तो याद ही होगा. जी हां, इसी सीरियल ने शेखर सुमन को घर-घर में पहुंचा दिया था. अब इस धारावाहिक पर एक फ़िल्म बनने जा रही है.

इस सीरियल के डाइरेक्टर आनंद महेन्द्रू इस फ़िल्म का निर्माण करेंगे. आनंद ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि उन्हें एक सर्वे से पता चला है कि लोग इस धारावाहिक को फ़िल्म की शक्ल में देखना चाहते हैं.

वो इस फ़िल्म का निर्माण पुरानी स्टारकास्ट के साथ ही करने वाले हैं, मसलन शेखर सुमन, फ़रीदा जलाल, सुषमा सेठ वग़ैरह. इन सबके अलावा वो इस फ़िल्म में शेखर के बेटे अध्ययन सुमन को भी ले रहे हैं.

************************************************************

तुषार की ख़ुशी

तुषार कपूर
तुषार ने 'लाइफ़ पार्टनर' में एक गुजराती लड़के की भूमिका निभाई है

तुषार कपूर इन दिनों ख़ासे ख़ुश हैं, क्योंकि उनकी फ़िल्म 'लाइफ़ पार्टनर' रिलीज़ के लिए तैयार है. हाल ही में बीबीसी से बातचीत में तुषार ने इस फ़िल्म के बारे में बातचीत की.

तुषार ने इस फ़िल्म में एक गुजराती लड़के की भूमिका निभाई है, जो शादी के उतार चढाव से गुज़रता है. उन्होंने कहा कि इस रोल को निभाना बड़ा दिलचस्प रहा है.

गोलमाल रिटर्न्स के बाद लोगों ने तुषार को कॉमेडी में काफ़ी पसंद किया है.

मैने पूछा कि आगे भी सिर्फ़ कॉमेडी ही करने का इरादा तो नहीं है तो वो बोले जी नहीं ऐसा नहीं है, "मैं कुछ अलग तरह के रोल करना चाहता हूँ जैसे मैंने शूटआउट एट लोखंडवाला और ख़ाकी में किया था. लेकिन मैं अपने प्रशंसको के लिए आगे भी कॉमेडी करता रहूंगा."

वो आगे कहते हैं कि इसी कड़ी में उनकी फ़िल्में 'रन भोला रन' और 'गोलमाल-3' इसी साल आएंगी. तुषार ने देर से ही सही अच्छी पारी खेलनी शुरु की है.

दुआ करते हैं कि आप कुछ और दिलचस्प भूमिकाओं से दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे.

************************************************************

विवेक की वापसी

विवेक ओबराय
राम गोपाल वर्मा विवेक को नई फ़िल्म में साइन करके काफ़ी खुश हैं

सात सालों के अंतराल के बाद बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबराय फ़िल्मकार रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म में नज़र आएंगे.

वर्मा की फ़िल्म 'रक्त चरित्र' में विवेक मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. इससे पहले वर्ष 2002 में प्रदर्शित वर्मा की फ़िल्म 'कंपनी' में विवेक नज़र आए थे.

फ़िल्म 'रक्त चरित्र' विद्रोही से नेता बने परिताला रवि की कहानी है. सुनने में आ रहा है कि रामू विवेक को साइन करके काफ़ी खुश हैं और उनका ये भी मानना है कि वे विवेक के साथ फ़िल्म को नए अंदाज में पेश करेंगे.

ये बात तो हम भी मानते हैं कि गैंग लीडर का रोल तो विवेक ओबरॉय काफ़ी अच्छा करते हैं और उस फ़िल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा कर रहे हों तो बात ही क्या...

(आपको हमारा यह कॉलम कैसा लगता है? इसमें आप और क्या पढ़ना चाहते हैं? आप इन सब बातों से हमें अवगत कराना चाहें तो अपनी राय durgesh.upadhyay@bbc.co.uk पर भेज सकते हैं.)

अमिताभ बच्चनमकाउ में आइफ़ा
इस साल का आइफ़ा पुरस्कार समारोह मकाउ में आयोजित होगा.
फ़िरोज़ ख़ाननहीं रहे फ़िरोज़ ख़ान
जाने-माने अभिनेता फ़िरोज़ ख़ान का निधन हो गया. वे कैंसर से जूझ रहे थे.
नीतिन मुकेशकपड़े उतारने की होड़
कपड़े उतारने के मामले में नील नितिन मुकेश ने सलमान-जॉन को पछाड़ा.
अभिषेक बच्चनलेक्चरर अभिषेक
अभिषेक बच्चन अमरीका के छात्रों को हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की ख़ुराक देंगे.
बिपाशा बसु और ऐश्वर्या ऐसा भी दोस्ताना
ख़बर है कि करण जौहर दोस्ताना पार्ट-2 बनाने की तैयारी कर रहे हैं.
फ़िज़ाबॉलीवुड की फ़िज़ा
चाँद मोहम्मद से शादी के कारण चर्चित हुईं फ़िज़ा ने बॉलीवुड में ली एंट्री.
शाहरुख़ ख़ानआमिर पर ताना
शाहरुख़ और आमिर के बीच वर्षों से चल रहे शब्दबाण के सिलसिले में ताज़ा कड़ी...
इससे जुड़ी ख़बरें
बॉलीवुड में कपड़े उतारने की होड़
24 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पर्दे पर सोनम और अनिल साथ नहीं
17 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुश्किल हुए मसीहा के दर्शन
03 अप्रैल, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐश्वर्या की इच्छा होगी पूरी
26 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अभिषेक बच्चन देंगे लेक्चर
19 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ऐसा भी दोस्ताना.......
12 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड की हुईं फ़िज़ा
05 मार्च, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
ये कैसा मुक़ाबला
06 फ़रवरी, 2009 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>