|
मकाउ में होगा दसवाँ आइफ़ा समारोह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दसवाँ आइफ़ा पुरस्कार समारोह 11 से 13 जून के बीच मकाउ में होगा. मकाउ चीन का विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है. इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी यानी आइफ़ा के ब्रांड अंबेसडर अमिताभ बच्चन ने मुंबई में एक कार्यक्रम में ये घोषणा की. इस मौक़े पर मकाउ के सरकारी प्रतिनिधि भी मौजूद थे. अमिताभ ने इस मौक़े पर कहा, "आइफ़ा पुरस्कार समारोह भारतीय संस्कृति, विचार और व्यापार को दुनिया के साथ बाँटने का एक बेहतरीन मौक़ा देता है." ये पुरस्कार वर्ष 2000 में शुरू हुए थे और इसका उद्देश्य भारतीय सिनेमा को दुनिया के बीच ले जाना बताया जाता रहा है. इससे पहले ये कार्यक्रम ब्रिटेन, दक्षिण अफ़्रीका, सिंगापुर और दुबई में हो चुका है. पिछले साल थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में ये पुरस्कार हुए थे. आइफ़ा के निदेशकों में से एक सब्बास जोसेफ़ ने इस मौक़े पर आइफ़ा के 10 साल पूरे होने पर ख़ुशी ज़ाहिर की. इस दौरान फ़िल्म पुरस्कारों के अलावा कई तरह के कार्यक्रम होते हैं और बड़ी संख्या में भारतीय फ़िल्म जगत के सितारे वहाँ मौजूद रहते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें जब वी मेट और चक दे इंडिया08 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बैंकॉक में हुई 'आइफ़ा' की रंगारंग शुरुआत06 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा में 'रंग दे बसंती' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'लोगों का प्यार ऊर्जा देता है'31 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा में भी 'ब्लैक' का बोलबाला17 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||