|
बैंकॉक में हुई 'आइफ़ा' की रंगारंग शुरुआत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नौवें इंडियन इंटरनेशनल फ़िल्म एकेडमी यानी की 'आइफ़ा' के सालाना समारोह की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में धमाकेदार शुरुआत हो गई है. समारोह के पहले दिन निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा की बहु प्रतिक्षित फ़िल्म 'सरकार राज' का वर्ल्ड प्रीमियर आयोजित किया जा रहा है. इस फ़िल्म में पहले बार अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन ने एक साथ काम किया है. इसके अलावा कुछ पहले 'शूट एट लोखंडवाला' जैसी मल्टिस्टारर फ़िल्म बनाने वाले अपूर्व लखिया की नई फ़िल्म 'मिशन इस्तांबुल' के स्टारकास्ट की एक प्रेस कांफ्रेंस भी आयोजित की जाएगी. 'आइफ़ा' का आयोजन छह से आठ जून तक होगा. सितारों का मेला समारोह के दूसरे दिन यानि की शनिवार को एक फ़ैशन शो का आयोजन किया जाएगा. इस शो में बॉलीवुड के सितारे देश-दुनिया के जाने माने फ़ैशन डिज़ाइनरों के बनाए कपड़े पहन कर रैंप पर अपना जलवा दिखाएँगे.
आइफ़ा में होने वाले इस फ़ैशन शो के होस्ट होंगे करण जौहर. इसमें 25 थाई और 15 भारतीय मॉडल रैंप पर कैट वॉक करेंगे. समारोह के अंतिम दिन विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाएँगे. इस दौरान खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार, नेता और अभिनेता गोविंदा, अभिनेत्री करीना कपूर, कैटरीना कैफ़ आदि अपना कार्यक्रम पेश करेंगी. बैंकाक में बॉलीवुड के कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहां पहुँच कर लगाता है कि हम मिनी मुँबई में आ गए हैं. समारोह से पहले इसके ब्रांड अंबेसडर अमिताभ बच्चन ने कहा कि मेरे मन में इस समारोह के लिए बहुत सम्मान है. उन्होंने इसे एक आंदोलन की संज्ञा दी. इस समारोह में भाग लेने आईं फ़िल्म अभिनेत्री और सांसद जया बच्चन ने कहा, "पिछले दो-तीन साल से मैं इस समारोह में नहीं आ पा रही थी क्योंकि मेरी सास बीमार चल रही थीं. इस बार मुझे पहुत बहुत खुशी है कि मैं इसमें अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हो रही हूँ." समारोह में कार्यक्रम पेश कर रही अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा ने कहा, "मैं इस कार्यक्रम के लिए बहुत उत्साहित हूँ. मेरे कार्यक्रम के लिए श्यामक डावर ने कोरियोग्राफ़ी की है. अब मुझे उसे दिन का इंतज़ार हैं जब मैं अपना कार्यक्रम पेश करूंगी." सरकार राज का जलवा 'आइफ़ा' में हर बार किसी एक फ़िल्म का प्रीमियर का आयोजन किया जाता है. इस बार इसके तहत रामगोपाल वर्मा की फ़िल्म 'सरकार राज' का प्रीमियर होगा. अमिताभ बच्चन ने कहा कि सभी फ़िल्में मेरे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण होती हैं. यह एक कलात्मक काम है, जिसे हम-सबने मिलकर काम किया है. मैं चाहता हूँ कि इसे बहुत से लोग देखें और यह एक सफल फ़िल्म साबित हो.
फ़िल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह आइफा में 'सरकार राज' के प्रिमियर को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह फ़िल्म शुक्रवार सुबह ही रीलिज़ हुई है. फ़िल्म की अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, "उस टीम के लिए जो मिलजुलकर काम करती है, सभी फ़िल्में महत्वपूर्ण होती हैं. 'सरकार राज' की टीम में मेरे कुछ बहुत ही ख़ास लोग काम करे रहे थे. इसलिए मेरे पूरे परिवार के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण फ़िल्म है." |
इससे जुड़ी ख़बरें मैदान पर भी सितारों ने दिखाया जलवा09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस आज दिए जाएँगे आइफ़ा अवार्ड09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा में 'रंग दे बसंती' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ ने आइफ़ा नामांकन घोषित किए15 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस आइफ़ा ने किया बैंकॉक का रुख़04 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||