BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 जून, 2007 को 11:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आज दिए जाएँगे आइफ़ा अवार्ड

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन की आइफ़ा पुरस्कारों के आयोजन में अहम भूमिका रहती है
यॉर्कशायर में पिछले दो दिनों से आइफ़ा का आयोजन चल रहा है और अब बारी आ गई है आइफ़ा अवार्ड की, जिसका इंतज़ार फ़िल्मी सितारों को भी है और उनके प्रशंसकों को भी.

अब तक आइफ़ा में बिज़नस फ़ोरम, प्रदर्शनियाँ और फ़िल्म प्रीमियर से लेकर सेलिब्रिटी क्रिकेट मैच हो चुका है.

इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म एकेडमी अवार्ड्स यानी आइफ़ा अवार्ड समारोह शनिवार को शेफ़ील्ड में होने जा रहा है. ज़ाहिर है शेफ़ील्ड में हर ओर आइफ़ा की ही चर्चा और धूम है.

यहाँ शाम को रेड कार्पेट पर फ़िल्मी सितारों का स्वागत होगा. वैसे इस बार रेड कार्पेट पर फ़िल्मी सितारों के अलावा दो ख़ास लोगों को चलने का भी मौका मिलेगा.

दरअसल इस बार एक रियल्टी शो के ज़रिए भारत में दो लोगों का चयन किया गया है, जो आइफ़ा में ख़ास मेहमान होंगे.

उसके बाद शुरू होगा अवॉर्ड समारोह जिसमें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री और फ़िल्म समेत विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी.

फ़ैशन, ग्लैमर और मनोरंजन

फ़ैशन, ग्लैमर और मनोरंजन के रंग लिए इस अवार्ड समारोह की होस्ट होंगी लारा दत्ता, जो पहले भी आइफ़ा समरोह होस्ट कर चुकी हैं.

समारोह में कई जानी-मानी फ़िल्मी हस्तियों के आने की उम्मीद है और अपने-अपने पंसदीदा फ़िल्मी सितारों की झलक पाने की उम्मीद में बड़ी संख्या में लोग अभी से शेफ़ील्ड में इकट्ठा हैं.

अजय देवगन और करीना
विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ओंकारा कई पुरस्कारों के लिए नामित है

कार्यक्रम में कई बड़े सितारों की प्रस्तुति भी होगी जिसमें शिल्पा शेट्टी, अभिषेक बच्चन और आफ़ताब शिवदसानी शामिल हैं.

लेकिन सबकी नज़रें अभी से टिकी हैं आइफ़ा ट्राफ़ी कि आख़िर कौन-कौन इस बार आइफ़ा अवार्ड लेकर जाता है.

इस साल के अन्य फ़िल्म पुरस्कार समारोह की ही तरह आइफ़ा के नामांकन में भी लगे रहो मुन्नाभाई, कभी अलविदा ना कहना, रंग दे बसंती, धूम-2, विवाह और ओंकारा जैसी फ़िल्मों का बोलबाला है.

कौन बनेगा विजेता

नामांकन की घोषणा अप्रैल में कर दी गई थी और उसके बाद लोगों ने आइफ़ा की वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा कलाकारों या फ़िल्मों के लिए वोट डाले.

इस ऑनलाइन वोटिंग से ही आइफ़ा विजेताओं का फ़ैसला हुआ है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए इस बार मुकाबला होगा शाहरुख़ ख़ान (डॉन), ऋतिक रोशन (कृष), संजय दत्त (लगे रहो मुन्नाभाई), अजय देवगन (ओंकारा) और आमिर ख़ान (रंग दे बसंती) के बीच.

जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं- ऐश्वर्या राय (धूम-2), काजोल (फ़ना), कंगना रानावत (गैंगस्टर), रानी मुखर्जी (कभी अलविदा ना कहना), विद्या बालन (लगे रहो मुन्नाभाई) और करीना कपूर (ओंकारा).

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए नामांकन मिला है धूम-2, कभी अलविदा ना कहना, कृष, लगे रहो मुन्नाभाई, रंग दे बसंती और विवाह को.

नामित प्रमुख फ़िल्में
कभी अलविदा ना कहना
रंग दे बसंती
ओंकारा
धूम-2
विवाह

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार के लिए मैदान में हैं- करण जौहर (कभी अलविदा ना कहना), राकेश रोशन (कृष), राजकुमार हिरानी (लगे रहो मुन्नाभाई), विशाल भारद्वाज (ओंकारा) और राकेश ओमप्रकाश मेहरा (रंग दे बसंती).

पिछली बार आइफ़ा समारोह दुबई में हुआ था जिसमें फ़िल्म ब्लैक का बोलबाला रहा था. ब्लैक के लिए अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री चुने गए थे. संजय लीला भंसाली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था.

सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का खिताब भी ब्लैक को ही मिला था. अब सबको इंतज़ार है कि इस बार कौन बाज़ी मार ले जाता है.

इमरान हाशमी, सयाली भगत, गीता बसराआइफ़ा की ट्रेन
आइफ़ा में हिस्सा लेने फ़िल्म 'द ट्रेन' के सितारे लंदन से ट्रेन से रवाना हुए.
अमिताभरेड नहीं ग्रीन कार्पेट.
अब आइफ़ा फ़िल्मों पर ही नहीं, पर्यावरण संरक्षण पर भी काम करेगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
'आइफ़ा सिनेमा के लिए फ़ायदेमंद'
16 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'आइफ़ा फ़िल्म उद्योग का अहम हिस्सा'
22 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आइफ़ा में भी 'ब्लैक' का बोलबाला
17 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आइफ़ा पुरस्कारों में वीर-ज़ारा की धूम
12 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आइफ़ा समारोह में परिणीता का प्रीमियर
10 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
एम्सटर्डम में जुटे बॉलीवुड के सितारे
08 जून, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'परिणीता' का प्रीमियर आइफ़ा समारोह में
16 मई, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'कल हो ना हो' का बोलबाला
23 मई, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>