|
अमिताभ ने आइफ़ा नामांकन घोषित किए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आइफ़ा के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म एकेडमी पुरस्कार यानी आइफ़ा के लिए नामांकनों की घोषणा कर दी है. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय दोनों को गुरू फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री के लिए नामांकित किया गया है. इस साल आइफ़ा पुरस्कार समारोह बैंकॉक में छह से आठ जून को आयोजित किया जाएगा. सूची जारी होने के साथ ही नामांकित फ़िल्मों और कलाकारों के लिए मतदान भी शुरू हो गया है. इस ऑनलाइन वोटिंग से ही आइफ़ा विजेताओं का फ़ैसला होगा. दिल्ली में आइफ़ा के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ बच्चन ने नामांकित फ़िल्मों, निर्माता-निर्देशकों, अभिनेताओं और अन्य कलाकारों की सूची जारी की. सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं की सूची में नामांकन मिला है- अभिषेक बच्चन (गुरू), अक्षय कुमार ( भूल भुलैया), सलमान ख़ान ( पार्टनर), शाहरुख़ ख़ान (चक दे इंडिया), शाहिद कपूर (जब वी मेट). जबकि सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार की दौड़ में शामिल हैं- ऐश्वर्या राय (गुरू), दीपिका पादुकोण (ओम शांति ओम), करीना कपूर (जब वी मेट), तब्बू (चीनी कम), विद्या बालन (भूल भुलैया). सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की सूची में अनुराग बसु (लाइफ़ इन मेट्रो), डेविड धवन (पार्टनर), इम्तियाज़ अली (जब वी मेट), मणि रत्नम (गुरु), शमित अमीन( चक दे इंडिया) शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों में चक दे इंडिया, गुरु, जब वी मेट, लाइफ़ इन मेट्रो, ओम शांति ओम और पार्टनर शामिल हैं. नामांकन में आमिर ख़ान की चर्चित फ़िल्म 'तारे ज़मी पर' को शामिल नहीं किया है. आइफ़ा समारोह आयोजित करनेवाली कंपनी विज़क्राफ्ट इंटरनेशनल के सब्बास जोसफ़ का कहना था कि नामांकन के लिए कुछ नियम है, इसके लिए निर्माता को एक फॉर्म भरकर भेजना होता है लेकिन इसके निर्माता ने ऐसा नहीं किया. |
इससे जुड़ी ख़बरें आइफ़ा में 'रंग दे बसंती' सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म10 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैदान पर भी सितारों ने दिखाया जलवा09 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस ब्रिटेन आइफ़ा समारोह के लिए तैयार07 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंदन से रवाना हुई 'आइफ़ा की ट्रेन'06 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'लोगों का प्यार ऊर्जा देता है'31 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आइफ़ा सिनेमा के लिए फ़ायदेमंद'16 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'आइफ़ा फ़िल्म उद्योग का अहम हिस्सा'22 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||