|
'पिंक पैंथर 2' में होंगी ऐश्वर्या राय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऐश्वर्या राय भारत के बाहर सबसे अधिक पहचानी जाने वाली भारतीय अभिनेत्रियों में से एक हैं. अब वे एमजीएम स्टूडियो की अगली पिंक पैंथर फ़िल्म में काम करेंगी. यह फ़िल्म 2009 में रिलीज़ होगी. जाने-माने ब्रितानी अभिनेता जॉन क्लीज़ इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाएँगे. ऐश्वर्या राय के अलावा इस फ़िल्म में स्टीव मार्टिन और ज़ीन रेनो भी दिखाई देंगे. इस फ़िल्म के सभी मुख्य पात्र जासूस होंगे, इनकी ज़िम्मेदारी होगी उस चोर का पता लगाना जिसने बेशकीमती हीरे जवहारात चुराए हैं. एमजीएम स्टूडियो के चार्ल्स कोहेन नई फ़िल्म 'पिंक पैंथर 2' को लेकर ख़ासे उत्साहित हैं, उनका कहना है कि फ़िल्म में सभी बेहतरीन कलाकारों को लिया गया है. वे कहते हैं, "फ़िल्म की नई कास्टिंग के बाद पिंक पैंथर 2 एक बड़ी व्यावसायिक सफलता होगी, वर्ष 2009 में लोग बेसब्री से लोग इसका इंतज़ार करेंगे." इस फ़िल्म का निर्देशन नॉर्वे के हेराल्ड ज़्वार्ट करेंगे जो पहले 'एजेंट कोडी बैंक्स' निर्देशित कर चुके हैं. पहली पिंक पैंथर फ़िल्म 1963 में आई थी जिसमें पीटर सेलर्स ने डिटेक्टिव इंस्पेक्टर की भूमिका की थी. ऐश्वर्या राय 'ब्राइड एंड प्रेज्युडिस', 'मिस्ट्रेस ऑफ़ स्पाइसेज़' और 'प्रोवोक्ड' जैसी कई फ़िल्मों की वजह से ब्रिटेन में जानी जाती हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||