BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 नवंबर, 2006 को 16:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऐश्वर्या नहीं जानती यूरो किसने भेजे

ऐश्वर्या राय
इस मामले में फिलहाल ऐश्वर्या को क्लीन चिट मिल गई है
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने इससे इनकार किया है कि हॉलैंड से आया 23 हज़ार यूरो का पार्सल उनके लिए था.

मुंबई के कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐश्वर्या राय सोमवार को अधिकारियों से मिलीं. उन्होंने बताया कि उन्हें उस पैसे या उसे भेजने वाले के बारे में कुछ नहीं पता.

यह पार्सल किसी व्यक्ति ने हॉलैंड से ऐश्वर्य राय के मुंबई पते पर भेजा था. उस पैकेट में यूरो छिपाकर रखे गए थे. जो देश के कस्टम कानूनों का उल्लंघन था.

 हमारे पास उसके पासपोर्ट और हॉलैंड के उसके पते की पूरी जानकारी है. वह कोई काल्पनिक व्यक्ति नहीं है. अब हमें यह पता लगाना है कि आखिर उसने यूरो क्यों भेजे
कस्टम अधिकारी

कस्टम विभाग ने बीबीसी को बताया कि पैकेट पर ऐश्वर्या राय का पता लिखा हुआ था. विभाग ने फिलहाल ऐश्वर्या को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है.

कस्टम अधिकारी एके प्रसाद ने बीबीसी को बताया कि अब इस मामले की जाँच हॉलैंड में की जा रही है. उन्होंने बताया कि पार्सल भेजने वाले के बारे में मिली जानकारी की पुष्टि की जा रही है.

उन्होंने कहा, "हमारे पास उसके पासपोर्ट और हॉलैंड के उसके पते की पूरी जानकारी है. वह कोई काल्पनिक व्यक्ति नहीं है. अब हमें यह पता लगाना है कि आखिर उसने यूरो क्यों भेजे."

ऐश्वर्या राय को फिलहाल भले ही राहत मिल गई हो लेकिन अगर वह व्यक्ति दावा करता है कि वह ऐश्वर्या को जानता है तो पुलिस एक बार फिर से ऐश्वर्या का दरवाज़ा खटखटा सकती है.

इससे जुड़ी ख़बरें
झूठ उठे धूम-2 के वितरक
18 नवंबर, 2006 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>