|
कान फ़िल्म महोत्सव शुरू हुआ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़िल्मों की दुनिया का प्रतिष्ठित कान फ़िल्म समारोह शुरू हो गया है. ये समारोह 12 मई से 23 मई तक चलेगा. बुधवार को समारोह का उदघाटन स्पेन के फ़िल्म निर्देशक पेद्रो अल्मोदोवा की फ़िल्म बैड एडुकेशन से हुआ. फ़्रांस के प्रख्यात कान फ़िल्म समारोह के 57 वर्षों के इतिहास में पहली बार समारोह का उदघाटन स्पेन की किसी फ़िल्म से हुआ है. बैड एडुकेशन के निर्देशक अल्मोदोवा ने इस अवसर पर कहा,"मेरी फ़िल्म बेशक समारोह के प्रतियोगी वर्ग में शामिल नहीं की गई है मगर कान महोत्सव का उदघाटन अपने आप में एक पुरस्कार है". ये फ़िल्म बच्चों का यौन शोषण करनेवाले पादरियों और नशीले पदार्थों के धंधे में फंसे हिजड़ों की कहानी है. प्रतियोगिता वर्ग
इस वर्ष महोत्सव के प्रतियोगिता वर्ग में अलग-अलग देशों की 19 फ़िल्में शामिल की गई हैं. इनमें भारत की कोई भी फ़िल्म शामिल नहीं है. कान महोत्सव के प्रतियोगिता वर्ग के निर्णायक मंडल का अध्यक्ष इस वर्ष अमरीकी निर्देशक कुएंतिन तारांतिनो को बनाया गया है. दुनिया भर से लगभग 3500 फ़िल्मों के निर्माताओँ ने कान महोत्सव के आयोजकों से संपर्क किया था. मगर औपचारिक तौर पर वहाँ केवल 46 फ़िल्मों का प्रीमियर हो रहा है. कान में अलग से भी लगभग 1000 फ़िल्मों का प्रदर्शन हो रहा है जिसके लिए अलग-अलग देशों से फ़िल्मकार जुटे हैं. बहुचर्चित फ़िल्मों में से एक, माइकेल मूर की "फ़ारेनहाईट 911" नाम की डॉक्यूमेंट्री का कान में प्रीमियर होना है. इस फ़िल्म में 11 सितंबर को हुए हमलों को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति की नीतियों की तीखी आलोचना की गई है और समझा जा रहा है कि इससे सनसनी फैल सकती है. समारोह में कई मनोरंज फ़िल्में भी दिखाई जा रही हैं जिनमें हॉलीवुड की बेहद सफल फ़िल्म रही एक एनिमेशन फ़िल्म की अगली कड़ी श्रेक 2 का भी प्रदर्शन होगा जो एक हरे रंग के विशाल नरभक्षी दानव की कहानी है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||