|
कान महोत्सव में भारतीय फ़िल्में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस के प्रतिष्ठित कान फ़िल्म महोत्सव में इस बार फिर भारतीय फ़िल्मों को बढ़ावा दिलाने की कोशिश की जाएगी. भारतीय उद्योग परिसंघ के अधिकारी एन श्रीनिवास ने उम्मीद जताई है कि कई सितारे समारोह में आएँगे जिसके लिए कोशिश की जा रही है. एन श्रीनिवास ने कहा,"भारत सरकार अपने मनोरंजन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कान फ़िल्मों के महत्व को पहचान रही है". पिछले साल अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को यहाँ निर्णायक मंडल में शामिल किया गया था और कई नामी-गिरामी सितारे यहाँ जुटे थे. इस बार ऐश्वर्या राय कान जाएँगी ज़रूर, मगर सिर्फ़ एक दिन के लिए. फ़िल्म महोत्सव 57वां कान फ़िल्म समारोह 12 मई से 23 मई तक आयोजित किया जाएगा. इस साल वैसे आधिकारिक तौर पर तो भारत से एक भी फ़िल्म कान नहीं गई है मगर कई फ़िल्मों का अलग से प्रदर्शन होगा. इन फ़िल्मों में 'द पर्फ़ेक्ट हसबैंड' नाम की अंग्रेज़ी और हिंदी में बनी फ़िल्म शामिल है जो एक औरत के अपने योग्य वर की तलाश की कहानी है. बच्चों की फ़िल्म हेडा-होडा भी दिखाई जाएगी जिसमें एक बच्चा एक अंधे ऊँट के साथ बहादुरी के कई कारनामने करता है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||