|
कटरीना ने बचाई अक्षय की जान... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अक्षय कुमार की हाल में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म के एक सीन में बालीवुड की ख़ूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ़ ने उन्हें आग से निकाला है. जी हां, चौंक गए न आप? हाल में अक्षय ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जल्द ही रिलीज़ होने वाली उनकी फ़िल्म वेलकम में एक सीन ऐसा है जिसमें आग से उनकी जान फ़िल्म की नायिका कैटरीना कैफ़ बचाती हैं. दिलचस्प पहलू ये है कि अक्षय जो कि बॉलीवुड में अपने बेहतरीन स्टंट सीन की वजह से जाने जाते हैं, उन्होंने इस सीन को मंज़ूरी दे दी. हांलाकि सीन तो फ़िल्मी था लेकिन अक्षय जैसे अभिनेता, जिनकी पहचान फ़िल्मी दुनिया के एक्शन स्टार के तौर पर है, उनके लिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण था कि फ़िल्मी पर्दे पर ही सही लेकिन कोई लड़की उनकी जान आग में कूदकर बचाए. दरअसल, वेलकम में एक और सीन है जिसमें अक्षय को आग में कूदकर कैटरीना को बचाना होता है लेकिन वो खुद बेहोश हो जाते हैं. नतीजा कटरीना को खुद उनकी जान बचानी पड़ती है. अक्षय ने हमें बताया कि फिल्म के डाइरेक्टर ने उनके सामने इस सीन को बदलने का प्रस्ताव रखा क्यों कि किसी भी अभिनेता को ये बात नागवार गुज़र सकती है कि कोई अभिनेत्री अपनी पीठ पर लादकर उसे आग से बाहर निकाले.
लेकिन अक्षय कुमार भी प्रयोग करने में कभी पीछे नहीं रहे. उन्होंने उस सीन को वैसे ही फ़िल्माया जैसा डाइरेक्टर चाहते थे. अक्षय ने कहा मेरी पहचान एक एक्शन स्टार की है. मैने फिल्मों में काफी स्टंट्स किए हैं, हांलाकि ये थोड़ा सा मुश्किल था कि कोई हीरोइन मुझे अपने कंधे पर लादकर मेरी जान बचाए लेकिन मैने ऐसा करने की इजाज़त दे दी क्यों कि मैं प्रयोग करने से कभी नहीं घबराता हूँ. अक्षय की फिल्मों ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. हे बेबी के बाद आई उनकी फ़िल्म भूल-भूलैया ने दर्शकों का खासा मनोरंजन किया था. अब साल के अंत में उनकी फिल्म वेलकम आ रही है. जिसमें वो एक बार फिर लोगों को हंसाने की तैयारी में हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें रुलाना आसान है, हँसाना मुश्किल'26 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सबको मेरे जैसा नसीब मिले...'20 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'सफलता का क्या है..आज है कल नहीं'09 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस कैटरीना कैफ़ निकलीं तीर्थयात्रा पर!29 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस स्कर्ट मामले में कैटरीना को कानूनी नोटिस16 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||