BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 20 दिसंबर, 2007 को 18:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कटरीना ने बचाई अक्षय की जान...

कटरीना कैफ़
कटरीना कैफ़ तेज़ी से पहली श्रैणी की अभिनेत्रियों में अपनी जगह बनाती जा रही हैं
अक्षय कुमार की हाल में रिलीज़ होने वाली फ़िल्म के एक सीन में बालीवुड की ख़ूबसूरत अदाकारा कटरीना कैफ़ ने उन्हें आग से निकाला है.

जी हां, चौंक गए न आप? हाल में अक्षय ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जल्द ही रिलीज़ होने वाली उनकी फ़िल्म वेलकम में एक सीन ऐसा है जिसमें आग से उनकी जान फ़िल्म की नायिका कैटरीना कैफ़ बचाती हैं.

दिलचस्प पहलू ये है कि अक्षय जो कि बॉलीवुड में अपने बेहतरीन स्टंट सीन की वजह से जाने जाते हैं, उन्होंने इस सीन को मंज़ूरी दे दी.

हांलाकि सीन तो फ़िल्मी था लेकिन अक्षय जैसे अभिनेता, जिनकी पहचान फ़िल्मी दुनिया के एक्शन स्टार के तौर पर है, उनके लिए ये बेहद चुनौतीपूर्ण था कि फ़िल्मी पर्दे पर ही सही लेकिन कोई लड़की उनकी जान आग में कूदकर बचाए.

दरअसल, वेलकम में एक और सीन है जिसमें अक्षय को आग में कूदकर कैटरीना को बचाना होता है लेकिन वो खुद बेहोश हो जाते हैं. नतीजा कटरीना को खुद उनकी जान बचानी पड़ती है.

अक्षय ने हमें बताया कि फिल्म के डाइरेक्टर ने उनके सामने इस सीन को बदलने का प्रस्ताव रखा क्यों कि किसी भी अभिनेता को ये बात नागवार गुज़र सकती है कि कोई अभिनेत्री अपनी पीठ पर लादकर उसे आग से बाहर निकाले.

कटरीना कैफ़ और अक्षय कुमार
कटरीना और अक्षय एक बार फिर रोमांटिक जोड़ी के रूप में नज़र आएँगे

लेकिन अक्षय कुमार भी प्रयोग करने में कभी पीछे नहीं रहे. उन्होंने उस सीन को वैसे ही फ़िल्माया जैसा डाइरेक्टर चाहते थे.

अक्षय ने कहा मेरी पहचान एक एक्शन स्टार की है. मैने फिल्मों में काफी स्टंट्स किए हैं, हांलाकि ये थोड़ा सा मुश्किल था कि कोई हीरोइन मुझे अपने कंधे पर लादकर मेरी जान बचाए लेकिन मैने ऐसा करने की इजाज़त दे दी क्यों कि मैं प्रयोग करने से कभी नहीं घबराता हूँ.

अक्षय की फिल्मों ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है. हे बेबी के बाद आई उनकी फ़िल्म भूल-भूलैया ने दर्शकों का खासा मनोरंजन किया था. अब साल के अंत में उनकी फिल्म वेलकम आ रही है. जिसमें वो एक बार फिर लोगों को हंसाने की तैयारी में हैं.

अक्षय कुमारऐसा नसीब सबको मिले
अक्षय कुमार कहते हैं उनके जैसा नसीब और उनके जितना प्यार सबको मिले.
तीर्थयात्रा पर कैटरीना
कैटरीना तीर्थयात्रा पर हैं हरिद्वार और ऋषिकेश में एक महीना बिताएँगीं.
अक्षय कुमारकल हो न हो
अक्षय कहते हैं, उनका ध्यान बेहतर काम पर है, सफलता तो आज है कल नहीं.
इससे जुड़ी ख़बरें
रुलाना आसान है, हँसाना मुश्किल'
26 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सबको मेरे जैसा नसीब मिले...'
20 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सफलता का क्या है..आज है कल नहीं'
09 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कैटरीना कैफ़ निकलीं तीर्थयात्रा पर!
29 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
स्कर्ट मामले में कैटरीना को कानूनी नोटिस
16 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>