राष्ट्रपति की रेस से हटने के लिए बाइडन पर बढ़ता दबाव, कोविड के कारण थमा प्रचार

इमेज स्रोत, REUTERS/Tom Brenner
- Author, एना फगुई और स्टेट डिपार्टमेंट संवाददाता टॉम बैटमैन
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, वॉशिंगटन
राष्ट्रपति जो बाइडन को नवंबर के चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पर नए सवालों के जवाब देने पड़ रहे हैं.
फ़िलहाल उनकी कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है इसलिए प्रचार अभियान पर विराम लग गया है.
बताया जाता है कि अमेरिकी कांग्रेस में शीर्ष दो डेमोक्रेट - सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर और हाउस माइनॉरिटी नेता हकीम जेफ्रीज़, ने बाइडन से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं.
सीएनएन के अनुसार, पूर्व हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी ने भी निजी तौर पर बाइडन से कहा है कि वह नवंबर के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को नहीं हरा सकते हैं.
पिछले महीने डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ उनकी ख़राब बहस के बाद शीर्ष डेमोक्रेट नेतृत्व के बीच बढ़ते असंतोष के कारण बाइडन का दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने की कोशिश खटाई में पड़ती दिख रही है.

बाइडन को स्पीच रद्द करनी पड़ी

इमेज स्रोत, REUTERS/Evelyn Hockstein
बुधवार को बाइडन की प्रेस सेक्रेटरी ने बताया था कि 81 वर्षीय बाइडन की कोविड रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है लेकिन उनका संक्रमण अधिक नहीं है.
बताया गया है कि बाइडन डेलावेयर में अपने घर पर ही अलग-थलग रहेंगे और अपने रोज़मर्रा के कामों को अंजाम देते रहेंगे.
व्हाइट हाउस का कहना है कि राष्ट्रपति को वैक्सीन और उसका बूस्टर दोनों लगाए जा चुके हैं और वे इससे पहले भी दो बार कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं.
बुधवार को बाइडन लास वेगास में अपने समर्थकों के बीच थे. लेकिन बाद में उन्हें एक सिविल राइट्स संस्था में अपनी स्पीच रद्द करनी पड़ी थी.
ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद भी प्रचार कुछ थमा था और अब कोविड ने इस पर विराम लगा दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव
राष्ट्रपति बाइडन लास वेगास में हिस्पैनिक मतदाताओं के बीच अपने समर्थन को फिर से ताज़ा करने की कोशिश में थे.
हिस्पैनिक मतदाताओं ने साल 2020 उन्हें कम मत दिए थे.
बाद में बुधवार को उन्हें धीरे-धीरे और सावधानी से एयर फ़ोर्स वन की सीढ़ियाँ चढ़ते देखा गया था.
उन्होंने मास्क नहीं पहना हुआ था.
जैसे ही वह विमान में चढ़े, उन्होंने कहा, "मुझे अच्छा लग रहा है."
ऐसा लगता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति का ये चुनाव अभियान अराजक और अप्रत्याशित गति से आगे बढ़ रहा है.
बाइडन पर हाल के दिनों में चुनावी दौड़ से हटने के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है.
संभावनाओं को नुक़सान

इमेज स्रोत, Reuters
मीडिया में आई कई रिपोर्टों के अनुसार, बाइडन के साथ पिछले सप्ताह हुई अपनी अलग-अलग निजी बैठकों के दौरान शूमर और जेफ़रीज़ ने चिंताएं व्यक्त की हैं.
उन्हें फ़िक्र है कि अगर बाइडन उम्मीदवार बने रहे तो पार्टी की कांग्रेस में किसी भी सदन को नियंत्रित करने की संभावनाओं को नुक़सान पहुंचाएगा.
रिपोर्टों के बाद व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एंड्रयू बेट्स ने कहा, "राष्ट्रपति ने दोनों नेताओं से कहा कि वह पार्टी के उम्मीदवार हैं. और वो चुनाव जीतने चाहते हैं ताकि कामकाजी परिवारों की मदद की जा सके. राष्ट्रपति ने इन दोनों नेताओं से 100 दिन के एजेंडे को पास करवाने में मदद चाहते हैं."
जेफ़्रीज़ के एक प्रवक्ता ने कहा, "यह एक निजी बातचीत थी, जो निजी ही रहेगी."
शूमर के कार्यालय ने इन ख़बरों को कोरी अटकलें बताया है लेकिन ये भी कहा कि डेमोक्रेटिक नेता ने "अपने कॉकस के विचारों से सीधे राष्ट्रपति बाइडन को अवगत कराया है."
राष्ट्रपति की रेस से हटाने की मांग
सीएनएन के मुताबिक, नैंसी पेलोसी ने भी राष्ट्रपति बाइडन को हाल की बातचीत में बताया है कि उनकी उम्मीदवारी से डेमोक्रेटिक पार्टी का सदन के चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा.
सीएनएन के अनुसार, जब बाइडन ने इस पर असहमति जताई तो पेलोसी ने उनके एक सलाहकार से कुछ आंकड़ें मांगे.
नेंसी पेलोसी के दफ़्तर ने बयान देकर कहा है कि उन्होंने शुक्रवार के बाद सीएनएन से कोई बातचीत नहीं की है.
हाल के दिनों में लगभग दो दर्जन डेमोक्रेटिक राजनेताओं ने सार्वजनिक रूप से बाइडन को राष्ट्रपति की रेस से हटाने की बात कही है.
इनमें कैलिफोर्निया के एक कांग्रेस सदस्य एडम शिफ भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि बाइडन दौड़ से हटकर और किसी दूसरे डेमोक्रेट को अवसर देकर अपनी विरासत को सहेज सकते हैं.
मेडिकल कंडीशन

इमेज स्रोत, REUTERS/Tom Brenner
बीईटी मीडिया के साथ एक इंटरव्यू में बाइडन ने कहा कि मौजूदा वक्त में उन्हें नहीं लगता कि वो किसी दूसरे को ये ज़िम्मेदारी दे सकते हैं.
राष्ट्रपति ने पहली बार यह भी कहा कि अगर उनके किसी डॉक्टर ने कहा कि उन्हें कोई मेडिकल कंडीशन है तो वह दौड़ से बाहर होने पर विचार करेंगे.
कोविड होने की घोषणा से पहले बुधवार को पत्रकारों को प्रचार की जगह से एयरपोर्ट पर स्थित एक मैक्सिकन रेस्तरां में ले जाए गया था.
रेस्तरां मेक्सिको की संस्कृति से सराबोर था और उसकी छत से राष्ट्रपति के पक्ष में बैनर लटक रहे थे. इनपर लिखा - बाइडन-हैरिस.
रेस्तरां के पंखे धीरे-धीरे चल रहे थे और बैकग्राउंड में लेटिनो संगीत बज रहा था. तभी बाइडन किचन के दरवाज़े से रेस्तरां में दाखिल हुए.
कोरोना से संक्रमित

इमेज स्रोत, REUTERS/Yves Herman/File Photo
सीक्रेट सर्विस के एजेंटो से घिरे बाइडन इसके बाद डायनिंग हाल में पहुँचे. उन्होंने खाना खाने आए लोगों से हाथ मिलाया, एक को किस किया और फिर कुछ सेल्फ़ी लीं.
इस दौरान राष्ट्रपति काफ़ी धीरे-धीरे चल फिर रहे थे और थोड़े अहसहज भी दिखे. मंगलवार को सिविल राइट्स ग्रुप के सामने दिए जोशिले भाषण से ये बिल्कुल अलग नज़ारा था.
कोविड के बारे में राष्ट्रपति के डॉक्टर केविन ओ'कोनोर ने कहा है कि बाइडन की नाक बह रह रही है और उन्हें हल्की खांसी भी है.
डॉक्टर ने बताया कि उन्हें पेक्सलॉविड नामक दवा का पहला डोज़ दिया जा चुका है. डॉक्टर ने बताया कि बुधवार को अपने पहले कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति ठीक थे लेकिन बाद में उन्हें कोविड वायरस के लिए पॉज़िटिव पाया गया.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर बाइडन ने अपने शुभचिंतको का शुक्रिया भी किया है.




















