ट्रंप हमले के बाद पहली बार राजनीतिक कार्यक्रम में पहुँचे

वीडियो कैप्शन, हमले के बाद जब पहली बार राजनीतिक कार्यक्रम में पहुंचे ट्रंप
ट्रंप हमले के बाद पहली बार राजनीतिक कार्यक्रम में पहुँचे

रिपब्लिकन पार्टी के अधिवेशन में डोनाल्ड ट्रंप को आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुन लिया गया है.

दो दिन पहले ही ट्रंप पर पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले में संदिग्ध हमलावर भी मारा गया था और साथ ही एक आम नागरिक की मौत हो गई थी.

पार्टी के अधिवेशन के दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका ज़बरदस्त स्वागत किया.

इसी अधिवेशन के दौरान जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार भी घोषित किया गया है. देखिए मिलुवाकी से बीबीसी संवाददाता नोमिया इक़बाल की रिपोर्ट.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)