ट्रंप की हत्या का प्रयास करने वाला कौन था हमलावर, जानिए कब क्या हुआ

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, गैरी ओ’डोनाह्यू
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी एफ़बीआई ने दावा किया है कि उसने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां चलाने वाले हमलावर की पहचान कर ली है.
एफ़बीआई के बयान में कहा गया है कि ट्रंप पर गोली चलाने वाले शख़्स की पहचान 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के तौर पर हुई है. क्रुक्स पेंसिल्वेनिया के बेथल पार्क के रहने वाले थे.
एफ़बीआई के बयान में कहा गया है क्रुक्स बटलर (रैली स्थल) से 70 किलोमीटर दूर बेथल पार्क के रहने वाले थे. ये जगह पेंसिल्वेनिया में ही है.
शीर्ष जांच एजेंसी ने कहा कि ट्रंप पर हमले की विस्तृत जांच जारी है. उसने इस संबंध में लोगों से जानकारी देने की अपील की है. जांच एजेंसी ने कहा कि लोगों के पास अगर कोई फ़ोटो या ऑनलाइन वीडियो है तो वो उससे ये साझा कर सकते हैं. हमले का क्या मक़सद था ये अभी तक साफ़ नहीं है.

इससे पहले रैली स्थल के बाहर मौजूद चश्मदीद ग्रेग ने बीबीसी को बताया कि गोलियां चलने की आवाज़ आने से चंद मिनट पहले मंच के सामने मौजूद बिल्डिंग की छत पर एक शख़्स को कोहनियों के बल रेंगते हुए देखा गया था.
ग्रेग ने बताया, ''मैंने पुलिस वालों को उसकी ओर दिखाकर बताया कि वहां एक शख़्स कोहनियों के बल रेंग रहा है. वो राइफ़ल लिए हुए है.''
ये बिल्डिंग बटलर में रैली स्थल के ठीक बाहर मौजूद है.
ग्रेग ने कहा, ''पुलिस वालों को ये बताने के बावजूद ट्रंप अपना भाषण जारी क्यों रखे हुए हैं. सीक्रेट सर्विस वालों ने उन्हें स्टेज से क्यों नहीं उतारा. मैं ये सोच ही रहा था कि पांच बार गोलियां चलने की आवाज़ सुनाई पड़ी.''
गोलियां चलते ही सीक्रेट सर्विस के लोगों ने ट्रंप को घेरे में ले लिया और उन्हें मंच से निकाल कर ले गए.
ट्रंप को जब बाहर ले जाया जा रहा था तो उनके चेहरे पर ख़ून दिख रहा था. ट्रंप ने बाद में कहा कि 'एक गोली उनके कान को छेदते हुए निकल गई थी.'
अधिकारियों ने बताया कि गोली चलाने वाले को मार दिया गया है. ग्रेग ने बताया कि उसने सीक्रेट सर्विस के लोगों को उस शख़्स को गोली मारते देखा है.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
'छत पर घात लगाए मौजूद था बंदूक़धारी'
ग्रेग रैली स्थल के बाहर से ट्रंप का भाषण सुन रहे थे. ग्रेग ने बताया कि ट्रंप का भाषण शुरू होने के पांच मिनट बाद उस बंदूक़धारी को देखा था.
ग्रेग ने कहा, ''हमने देखा कि हमसे 50 फीट दूर एक बंदूक़धारी शख़्स बगल की बिल्डिंग की छत पर रेंगते हुए आगे बढ़ रहा था. हमें साफ़ दिख रहा था कि उसके हाथ में राइफ़ल है.''
उन्होंने कहा, ''बिल्डिंग के नीचे पुलिस वाले चक्कर लगा रहे थे. हमने छत की ओर इशारा करते हुए पुलिस वालों को बताया कि देखिए वहां एक शख़्स राइफ़ल लिए मौजूद है. लेकिन पुलिसवालों को ये पता नहीं चल पा रहा था कि वहां हो क्या रहा है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
ग्रेग ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को कम से कम तीन से चार मिनट तक इस बारे में बताया होगा. लेकिन छत की ढलान की वजह से पुलिस वाले उस शख़्स को नहीं देख पा रहे थे.
ग्रेग सवाल करते हैं कि इन छतों पर सीक्रेट सर्विस के लोग मौजूद क्यों नहीं थे. ग्रेग को लगता है कि ये बड़ी जगह नहीं है शायद इसलिए ऐसा हुआ होगा.
ग्रेग ने बताया कि उन्होंने सीक्रेट सर्विस के लोगों को गोली चलाने वाले बंदूक़धारी को मारते देखा.
उन्होंने बताया, ''सीक्रेट सर्विस के लोग रेंग कर छत पर पहुंचे. उनकी बंदूकें हमलावर शख़्स की ओर थीं. वो लोग किसी भी कीमत पर उसे छोड़ना नहीं चाहते थे. आख़िरकार वो मारा गया.''
सीक्रेट सर्विस के लोगों ने हमलावर को गोली मारी

सीक्रेट सर्विस के कम्युनिकेशन चीफ़ एंथनी गुगलियानी ने कहा कि सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों ने शूटर को मार दिया और तुरंत सुरक्षात्मक क़दम उठा लिए.
सीक्रेट सर्विस की ओर से बताया गया कि गोलियों से रैली में मौजूद एक शख़्स की मौत हो गई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं.
इस घटना की जांच राजनीतिक हत्या की साज़िश माना जा रहा है और इसी पहलू से इसकी जांच चल रही है.
रैली के दौरान अंदर मौजूद एक दूसरे शख़्स ने एक के बाद एक पांच गोलियां चलने के बाद वहां मची अफ़रातफ़री के बारे में बताया.
जेसन नाम के इस शख़्स ने बीबीसी को बताया, ''हमने देखा कि सीक्रेट सर्विस के लोग तुरंत कूद कर मंच पर आ गए और उन्होंने ट्रंप को घेरे में ले लिया. भीड़ में मौजूद हर आदमी नीचे झुक गया.''
जेसन ने बताया, ''ट्रंप तुरंत खड़े हुए और उन्होंने तुरंत अपनी मुट्ठी भीड़ को दिखाई और कुछ कहा.''
''उनके चेहरे पर ख़ून दिख रहा था. उनके कान से ख़ून बह रहा था. वह खड़े हुए. वो जीवित थे.''
कब, क्या हुआ?
शाम 5 बजे: ट्रंप को रैली को संबोधित करना था.
शाम 6 बजकर 3 मिनट: ट्रंप ली हेज़लवुड के गीत 'गॉड ब्लेस द यूएसए' के साथ स्टेज़ पर पहुंचे.
शाम 6 बजकर 11 मिनट: ट्रंप का चुनावी भाषण शुरू होने के कुछ देर बाद गोली चली.
शाम 6 बजकर 12 मिनट: गोली चलते ही सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने पूर्व राष्ट्रपति को घेर लिया और उनको सुरक्षित मंच से उतार लिया. इस दौरान ट्रंप के कान के पास और उनके चेहरे पर खून लगा हुआ देखा गया.
शाम 6 बजकर 14 मिनट: ट्रंप का काफ़िला रैली स्थल से रवाना हो गया.
शाम 6 बजकर 42 मिनट: सीक्रेट सर्विस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.
शाम 7 बजकर 3 मिनट: ट्रंप के चुनावी अभियान के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि ट्रंप की सुरक्षित हैं.
शाम 7 बजकर 45 मिनट: कानूनी एजेंसियों ने यह पुष्टि की कि संदिग्ध व्यक्ति और रैली में आए एक दर्शक की मौत हुई है.
शाम 8 बजकर 13 मिनट: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमले की निंदा की और कहा कि वे जल्द ही ट्रंप से फ़ोन पर बात करेंगे.
शाम 8 बजकर 42 मिनट: ट्रंप ने घटना पर अपना पहला बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी थी.
रात 9 बजकर 33 मिनट: अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई पिट्सबर्ग ने बताया कि वो बतौर क़ानूनी एजेंसी इस पूरे मामले की जांच की अगुवाई करेगी.
अफ़रातफ़री और बहता हुआ ख़ून

इमेज स्रोत, Getty Images
इमरजेंसी डिपार्टमेंट के एक डॉक्टर ने अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को बताया कि उन्होंने उस शख़्स का इलाज किया, जिसे सिर में गोली लगी थी.
उन्होंने कहा, ''मैंने गोलियों की आवाज़ सुनी. मुझे लगा कि पटाखे चल रहे हैं. मैंने सुना कोई चिल्ला रहा था. उन्हें गोली मार दी, गोली मार दी.''
वहां मौजूद लोग इधर-उधर भाग रहे थे और बेंचों के बीच फंस गए थे. वहां काफी खून गिरा हुआ था.
ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया की अपनी रैली में गोलीबारी की घटना के बाद कहा है कि उनके दाएं कान के ऊपरी हिस्से को छेदते हुए गोली निकली है.
पूर्व राष्ट्रपति ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर कहा, “एक सरसराहट की आवाज़, और गोलियों की आवाज़ सुनकर मैं तुरंत समझ गया था कि कुछ ग़लत हुआ है और तुरंत गोली मेरी त्वचा को छूकर निकल गई.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















