ट्रंप को एक रैली में गोलियां चलने के बाद निकाला गया, बोले- 'मेरे कान को छेदते हुए निकली गोली'

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, गैरी ओ’डोनाह्यू और मैट मर्फ़ी
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़, बटलर (पेंसिल्वेनिया) और लंदन में
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान गोलीबारी के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तुरंत वहां से निकाला गया है.
इस घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप को अपने दाएं कान पर हाथ रखे देखा जा सकता है. ट्रंप की रैली के दौरान कई बार गोलियों की आवाज़ सुनने को मिली.
आवाज़ें आने के बाद सीक्रेट सर्विस एजेंट्स उन्हें तुरंत मंच से उतारकर गाड़ी में लेकर गए. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप मुठ्ठी भींचकर समर्थकों का उत्साह करते भी दिखे.
ट्रंप के कैंपेन ने बयान जारी कर कहा है कि वो ‘ठीक’ हैं और स्थानीय मेडिकल फ़ैसिलिटी उनकी ‘देखरेख कर रही है.’

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
कैंपेन के प्रवक्ता स्टीवन चिउंग ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने क़ानूनी एजेंसियों और इस जघन्य हरकत पर पहली प्रतिक्रिया देने वालों का शुक्रिया कहा है.”
पूर्व राष्ट्रपति को जब सुरक्षाकर्मी ले जा रहे थे उनके चेहरे के दाएं कान पर ख़ून साफ़ देखा जा सकता था.
क़ानूनी एजेंसियों के सूत्रों ने अमेरिकी मीडिया को बताया है कि इस घटना में एक संदिग्ध पुरुष हमलावर और एक दर्शक की मौत हुई है.
ट्रंप ने जारी किया बयान

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया की अपनी रैली में गोलीबारी की घटना के बाद कहा है कि उनके दाएं कान के ऊपरी हिस्से को छेदते हुए गोली निकली है.
पूर्व राष्ट्रपति ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर कहा, “एक सरसराहट की आवाज़, और गोलियों की आवाज़ सुनकर मैं तुरंत समझ गया था कि कुछ ग़लत हुआ है और तुरंत गोली मेरी त्वचा को छूकर निकल गई.”
“बहुत सारा ख़ून निकल गया था तो मुझे एहसास हुआ कि क्या कुछ हो रहा है.”
इस घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति ने सीक्रेट सर्विस और दूसरी क़ानूनी एजेंसियों का शुक्रिया कहा है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, “सबसे ख़ास बात यह है कि मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं और बुरी तरह घायल हुए एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं.”
उन्होंने कहा, “यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में इस तरह की हरकतें हो सकती हैं. शूटर के बारे में इस समय कुछ भी पता नहीं है, जो अब मर चुका है.
उन्होंने अपनी पोस्ट के आख़िर में लिखा, "गॉड ब्लेस अमेरिका!"
चश्मदीदों ने क्या बताया?

इमेज स्रोत, Getty Images
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा है कि ट्रंप सुरक्षित हैं और उनकी सुरक्षा के लिए ज़रूरी उपाय लागू कर दिए गए हैं.
उन्होंने कहा है कि हमले की जांच चल रही है और इस बारे में ज़्यादा जानकारी उपलब्ध होते ही जारी की जाएगी.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप स्विंग स्टेट पेंस्लिवेनिया के बटलर में अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. उसी समय गोलियां चलने लगीं.
जैसे ही ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके प्रशासन के बारे में बोलना शुरू किया, गोलियों की आवाज़ आने लगी.
ट्रंप के पीछे प्लेकार्ड लेकर खड़े उनके समर्थक गोलियों की आवाज़ सुनते ही नीचे बैठ गए.
वहां खड़े लोगों ने बीबीसी को बताया कि गोलियां ट्रंप के बोलने की जगह पर बने मंच के दाहिने ओर मौजूद एक मंज़िला इमारत से चली होंगी.
ग्रेग नाम के एक चश्मदीद ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने ट्रंप के स्टेज पर चढ़ने से पांच मिनट पहले एक संदिग्ध व्यक्ति को उसकी छत पर घुटनों के बल घिसटते देखा था.
उन्होंने पुलिस को तुरंत इस शख़्स को दिखाया. ग्रेग ने बताया, ''उस शख़्स के पास राइफ़ल थी. हम साफ़ तौर पर देख पा रहे थे कि वो राइफ़ल लिए हुए है. हम पुलिस वालों को उधर दिखा कर ये बता रहे थे. पुलिस नीचे ग्राउंड के चारों ओर चक्कर लगा रही थी. हमने कहा कि देखिए वहां एक शख़्स राइफ़ल लिए मौजूद है. लेकिन पुलिस को ये पता नहीं चल पाया कि वहां क्या हो रहा है.''
एक और चश्मदीद जेसन ने बीबीसी को बताया कि उसने पांच बार गोलियां चलने की आवाज़ें सुनीं. गोलियां एक के बाद एक चलाई जा रही थीं.
उन्होंने कहा, ''हमने देखा कि सीक्रेट सर्विस के लोग तुरंत कूद कर मंच पर आ गए और उन्होंने ट्र्ंप को घेरे में ले लिया. भीड़ में मौजूद हर आदमी नीचे झुक गया.''
जेसन ने बताया, ''ट्रंप तुरंत खड़े हुए और उन्होंने तुरंत अपनी मुट्ठी भीड़ को दिखाई और कुछ कहा.''
राष्ट्रपति जो बाइडन क्या बोले

इमेज स्रोत, Getty Images
रैली में मौजूद टिम ने बीबीसी से कहा उन्होंने एक के बाद एक गोलियों की आवाज़ सुनी.
उन्होंने कहा, ''पहले हमें पानी की बौछार दिखी. हमने सोचा कि ये फायर होज से आ रही होंगी. इसके बाद दाहिने तरफ बैठे बोलने वाले लोग नीचे आने लगे.''
''हमें लगा कि कोई चीज़ हाइड्रोलिक लाइन से टकराई होगी, जिसने इसे गिरा दिया होगा. हमने देखा कि ट्रंप मंच से उतरकर नीचे ज़मीन की ओर जा रहे हैं. हर कोई गिरने लगा क्योंकि वहां भारी अफ़रातफ़री मची थी.''
इस घटना के बाद राष्ट्रपति जो बाइडन का बयान आया है.
उन्होंने लिखा है, ''मुझे ये जानकार राहत मिली कि ट्रंप सुरक्षित और स्वस्थ हैं. अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है. हमें एक देश के तौर पर संगठित रहना होगा. हमें इस घटना की निंदा करनी होगी.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















