डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ गोपनीय दस्तावेज़ वाला केस फ्लोरिडा की अदालत ने किया ख़ारिज

इमेज स्रोत, DOJ
फ्लोरिडा की एक अदालत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ गोपनीय दस्तावेज़ों को अवैध रूप से रखने के मामले को ख़ारिज कर दिया है.
जज एलीन कैनन ने फ़ैसला सुनाया कि अभियोजन के विशेष वकील जैक स्मिथ को उनकी भूमिका के लिए अवैध तरीक़े से नियुक्त किया गया था और उनके पास मामला लाने का अधिकार नहीं था.
दिलचस्प बात ये है कि कैनन की नियुक्ति ट्रंप ने ही की थी. जज ने कहा कि स्मिथ की नियुक्ति ने संविधान का भी उल्लंघन किया है. इस मामले में जज ने कुल 93 पेज लंबा फ़ैसला सुनाया है.
क्या कहा ट्रंप ने
ट्रंप ने कहा कि इस मामले का ख़ारिज होना पहला कदम होना चाहिए था. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनके ख़िलाफ़ सभी चार आपराधिक मामलों को ख़त्म किया जाना चाहिए.
अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में, ट्रंप ने कहा कि न्याय विभाग ने "इन सभी राजनीतिक हमलों का निपटारा किया है जो मेरे राजनीतिक विरोधियों की मेरे ख़िलाफ़ एक चुनावी साज़िश थी."
ट्रंप पर अमेरिकी राष्ट्रपति का पद छोड़ने के बाद व्हाइट हाउस से अपने निजी निवास पर गोपनीय दस्तावेजों को ग़लत तरीक़े से ले जाने का आरोप था.
इसके अलावा ट्रंप पर उन दस्तावेजों को दोबारा प्राप्त करने के लिए एफबीआई की कोशिशों में बाधा डालने का भी आरोप है.
ट्रंप का यह काम अधिकतर राष्ट्रीय सूचनाओं को जानबूझ कर अपने पास रखना जासूसी अधिनियम के तहत भी आता है.
इसके अलावा ट्रंप पर आठ अलग-अलग आरोप लगे थे. इन आरोपों में, न्याय में बाधा डालने की साजिश, दस्तावेज़ या रिकॉर्ड को रोकना और झूठे बयान देना जैसे आरोप शामिल हैं. हालांकि ट्रम्प ने सभी आरोपों में खुद को निर्दोष बताया.























