ट्रंप पर हमला: एक ऐसी घटना, जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दिशा बदल सकती है

इमेज स्रोत, Anna Moneymaker/Getty Images
- Author, सारा स्मिथ
- पदनाम, बीबीसी संपादक, नॉर्थ अमेरिका
चेहरे पर ख़ून, हवा में लहराती हुई मुट्ठी और सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों की मदद से मंच से उतरते पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की असाधारण तस्वीर न केवल इतिहास रच सकती है बल्कि यह नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव की दिशा भी बदल सकती है.
शनिवार को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में जिस वक्त ट्रंप एक रैली को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त गोलीबारी हुई. इस रैली के दौरान कई बार गोलियों की आवाज़ सुनने को मिली थी.
गोलियों की आवाज़ आने के बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स के अधिकारियों ने ट्रंप को सुरक्षा घेरे में ले लिया और उन्हें तुरंत मंच से उतारकर गाड़ी तक लेकर गए.
इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप अपनी मुठ्ठी भींचकर समर्थकों का उत्साह बढ़ाते भी दिखे. घटना वाली जगह से निकलते हुए डोनाल्ड ट्रंप दाएं कान पर एक हाथ रखे हुए थे, जहां से ख़ून बह रहा था.
दरअसल गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को छूते हुए निकल गई थी.
राजनीतिक हिंसा की इस हैरान करने वाली घटना का अमेरिका के चुनाव अभियान पर ज़ाहिर तौर पर असर पड़ सकता है. अमेरिकी ख़ुफिया सेवा के एजेंटों ने ट्रंप पर हमला करने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर गोली चलाकर उन्हें मौक़े पर ही मार दिया है.
अमेरिका में बीबीसी के सहयोगी सीबीएस न्यूज़ को लॉ इंफ़ोर्समेंट के सूत्रों ने बताया है कि वो इस हमले को हत्या की कोशिश मान रहे हैं.

'ट्रंप पर राजनीतिक हमले बंद'
हवा में मुट्ठी लहराते हुए घायल ट्रंप की तस्वीर को उनके बेटे एरिक ट्रंप ने तुरंत ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "ये वो फाइटर हैं, जिसकी अमेरिका को ज़रूरत है."
गोलीबारी के तुरंत बाद राष्ट्रपति जो बाइडन टीवी पर आए और कहा कि अमेरिका में इस तरह की राजनीतिक हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के लिए चिंता जताई और कहा कि उन्हें आज रात बाद में ट्रंप से बातचीत की उम्मीद है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जो बाइडन की चुनाव अभियान टीम ने सभी राजनीतिक बयानों को फिलहाल रोक दिया है और जितनी जल्दी हो सके अपने टेलीविज़न विज्ञापनों को हटा रहे हैं.
वो स्पष्ट तौर पर मानते हैं कि इस समय डोनाल्ड ट्रंप पर राजनीतिक हमला करना ग़लत होगा. वो इसकी जगह पर शनिवार की घटना की निंदा करने पर ध्यान दे रहे हैं.
अमेरिका में सभी राजनीतिक दलों के नेता जो भले किसी और बात पर सहमत नहीं हों, लेकिन फ़िलहाल एक साथ कह रहे हैं कि लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
बाइडन पर भड़काऊ बयान का आरोप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और जिमी कार्टर ने तुरंत इस हिंसा की निंदा की है और कहा है कि उन्हें इस बात से राहत मिली है कि ट्रंप को गंभीर चोट नहीं आई.
लेकिन डोनाल्ड ट्रंप के कुछ निकटतम सहयोगी और समर्थक इस हिंसा के लिए राष्ट्रपति बाइडन को कसूरवार ठहरा रहे हैं.
रिपब्लिकन पार्टी के एक नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति बाइडन पर "हत्या के लिए उकसाने" का आरोप लगाया है.
सीनेटर जेडी वेंस ने कहा कि बाइडन के चुनाव अभियान की बयानबाज़ी सीधे तौर पर इस घटना की वजह बनी है. वेंस के बारे में माना जाता है कि वो ट्रंप के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन सकते हैं.
रिपब्लिकन पार्टी के एक अन्य नेता भी ऐसी ही बातें कह रहे हैं. ज़ाहिर तौर पर राजनीतिक विरोधी उनपर बुरे समय में अमेरिकी राजनीति में आग लगाने का आरोप लगाकर निंदा कर सकते हैं.
पहले से ही हैरान करने वाली इस घटना पर अमेरिका में जंग की लकीर खींची जा रही है. यह एक बदसूरत लड़ाई बनकर आने वाले वक्त में चुनाव अभियान को एक नया रंग दे सकती है.
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में स्थानीय समय के मुताबिक़ शनिवार शाम 5 बजे डोनाल्ड ट्रंप को एक रैली को संबोधित करना था, इसी रैली में ट्रंप पर हमला हुआ था.

इमेज स्रोत, Getty Images
ट्रंप पर हमला कैसे हुआ?
शाम 6 बजकर 3 मिनट: ट्रंप ली हेज़लवुड के गीत 'गॉड ब्लेस द यूएसए' के साथ स्टेज़ पर पहुंचे.
शाम 6 बजकर 11 मिनट: ट्रंप का चुनावी भाषण शुरू होने के कुछ देर बाद गोली चली.
शाम 6 बजकर 12 मिनट: गोली चलते ही सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने पूर्व राष्ट्रपति को घेर लिया और उनको सुरक्षित मंच से उतार लिया. इस दौरान ट्रंप के कान के पास और उनके चेहरे पर खून लगा हुआ देखा गया.
शाम 6 बजकर 14 मिनट: ट्रंप का काफ़िला रैली स्थल से रवाना हो गया.
शाम 6 बजकर 42 मिनट: सीक्रेट सर्विस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ट्रंप सुरक्षित हैं और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है.
शाम 7 बजकर 3 मिनट: ट्रंप के चुनावी अभियान के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि ट्रंप की सुरक्षित हैं.
शाम 7 बजकर 45 मिनट: कानूनी एजेंसियों ने यह पुष्टि की कि संदिग्ध व्यक्ति और रैली में आए एक दर्शक की मौत हुई है.
शाम 8 बजकर 13 मिनट: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमले की निंदा की और कहा कि वे जल्द ही ट्रंप से फ़ोन पर बात करेंगे.
शाम 8 बजकर 42 मिनट: ट्रंप ने घटना पर अपना पहला बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी थी.
रात 9 बजकर 33 मिनट: अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी एफ़बीआई पिट्सबर्ग ने बताया कि वो बतौर क़ानूनी एजेंसी इस पूरे मामले की जांच की अगुवाई करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















