शिवम दुबे के रूप में क्या भारत को मिल गया है भरोसे का ऑलराउंडर

शिवम दुबे

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, संजय किशोर
    • पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

30 साल के भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैचों की मौजूदा टी-20 सिरीज़ के पहले दो मैचों में अर्धशतक लगाकर सुर्ख़ियों में हैं.

मुंबई में जन्मे शिवम दुबे के पावरहिटिंग की हर कोई तारीफ़ कर रहा है.

सोशल मीडिया पर एक प्रशंसक ने तो यहाँ तक लिख दिया है, “हार्दिक पांड्या आपको जल्द वापस आने की ज़रूरत है, नहीं तो दुबे आपको इतिहास बना देंगे.”

हालांकि, एक दो सिरीज़ से किसी खिलाड़ी का करियर ना तो बन पाता है और ना ही बिगड़ पाता है लेकिन शिवम दुबे की जबरदस्त फॉर्म को हार्दिक पांड्या से जोड़कर भी देखा जा रहा है.

शिवम दुबे की विस्फोटक पारी

शिवम दुबे

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत ने रविवार को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में अफ़ग़ानिस्तान पर छह विकेट से शानदार जीत के साथ तीन मैच की सिरीज़ में 2-0 से अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है.

शिवम दुबे ने इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दुबे ने 32 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली, जिसमें पाँच चौके और चार छक्के शामिल थे. यशस्वी जयसवाल के साथ 92 रनों की साझेदारी की. साथ ही एक विकेट भी लिया.

इससे पहले मोहाली में पहले मैच में 150 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली थी, जिनमें पाँच चौके और दो छक्के शामिल थे. दोनों मैचों में शिवम दुबे नॉट आउट रहे हैं. मोहाली में उन्होंने दो विकेट भी चटकाए थे.

दुबे टी20 मैच में कम से कम एक विकेट और अर्धशतक बनाने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन दो या दो से अधिक मौक़ों पर ऐसा करने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं, युवराज ने तीन बार और विराट ने दो बार ये कारनामा किया है.

Gettey Images
दुबे लंबी कद-काठी का है, बहुत शक्तिशाली है और स्पिनरों का मुक़ाबला कर सकता है. यह उनकी भूमिका है और उन्होंने हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान

अफ़ग़ानिस्तान पर दूसरी जीत के बाद दुबे ने बताया कि टीम मैनेजमेंट और ख़ासकर कप्तान रोहित शर्मा उनके प्रदर्शन से बेहद ख़ुश हैं, "कप्तान मेरे प्रदर्शन से सचमुच ख़ुश हैं, उन्होंने मुझसे कहा कि अच्छा खेला. हम दोनों (शिवम और जयसवाल) स्ट्रोक खिलाड़ी हैं, हम अपना खेल जानते हैं. मेरी भूमिका स्पिनरों से मुक़ाबला लेने की थी. हम आक्रमण करने खेल जल्द ख़त्म करना चाहते थे. दिमाग़ में कोई लक्ष्य नहीं था. हमें खेल और पहले ही ख़त्म कर लेना चाहिए था."

कप्तान रोहित शर्मा कहते हैं, “दुबे लंबी कद-काठी का है, बहुत शक्तिशाली है और स्पिनरों का मुक़ाबला कर सकता है. यह उनकी भूमिका है और उन्होंने हमारे लिए दो महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं.''

आईपीएल से चमका शिवम का सितारा

शिवम दुबे

इमेज स्रोत, Getty Images

शिवम दुबे 2022 में आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुए. उसके बाद उनका करियर ग्राफ़ ऊपर जाने लगा. उस साल 11 मैचों में 289 रन बनाए.

पिछले आईपीएल में तो उनका प्रदर्शन और भी ज़ोरदार रहा. 16 मैचों में 418 रन बनाकर चेन्नई को रिकॉर्ड पाँचवीं बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई.

दूसरे टी20 में मैच के बाद, दुबे ने ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा के साथ बातचीत में बताया कि कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीफ़न फ्लेमिंग सहित सुपर किंग्स के वरिष्ठ सदस्यों ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की.

उन्होंने कहा, “इसका श्रेय सीएसके टीम और माही भाई को जाता है. मेरे पास हमेशा से हुनर था. सीएसके खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ निकालना जानती है. उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल में रन बना सकता हूँ. मुझ पर भरोसा किया. हसी और फ़्लेमिंग जैसों ने कहा कि उन्हें मुझ पर यक़ीन है. मैं वह कर सकता हूँ जो वे चाहते हैं.”

Getty Images
इसका श्रेय सीएसके टीम और माही भाई को जाता है. मेरे पास हमेशा से हुनर था. सीएसके खिलाड़ी से उसका सर्वश्रेष्ठ निकालना जानती है. उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया.
शिवम दुबे
भारतीय क्रिकेटर

उन्होंने कहा, "जब मैं सीएसके के साथ जुड़ा तो उन्होंने (एमएस धोनी) मुझसे कहा कि मुझमें अच्छी बल्लेबाज़ी करने की क्षमता है. इसके लिए उन्होंने मुझे स्मार्ट बनने के लिए कहा. मैंने अपनी कमज़ोरियों पर पर ध्यान देना शुरू किया."

एशियाई खेलों के बाद, दुबे को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू टी20 के लिए चुना गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिला.

इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ से बाहर कर दिया गया. दुबे को टी20 विश्व कप के लिए हार्दिक पांड्या के बैकअप के रूप में देखा जा सकता है, जो इस समय घायल हैं.

ख़ुद को बेहतर बनाने पर कर रहे हैं काम

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते शिवम दुबे

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

दुबे टी20 क्रिकेट के लिए मानसिक मज़बूती को बेहद अहम मानते हैं. उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी को बेहतर करने के लिए कई काम किए हैं.

वह कहते हैं, "ऐसी कई चीज़ें हैं जिन पर मैंने काम किया है, कौशल के अलावा यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप मानसिक तौर पर टी20 के लिए ख़ुद को कैसे तैयार करते हैं. दबाव में कैसे अपने आप को संभालना है और किस गेंदबाज़ पर आक्रमण करना है. हर गेंद को हिट नहीं करना है. मैं अपनी गेंदबाज़ी पर भी काम कर रहा हूं."

लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ, दुबे इस साल के जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं.

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि बाएं हाथ के तीन बल्लेबाज़ शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दावेदारी ठोक दी है, लेकिन प्लेइंग 11 में केवल 1 को ही मौक़ा मिलेगा.

चोपड़ा ने सोशल साइट एक्स पर लिखा है, "दुबे की स्ट्राइकिंग पावर अविश्वसनीय है. यशस्वी का स्किल और इंटेंट सराहनीय है. फिर रिंकू हैं. तीनों लेफ़्टी विश्व कप चयन के लिए बेहद मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं. अफ़सोस उनमें से केवल एक को ही प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी."

शिवम दुबे मूलतः उत्तर प्रदेश के भदोही से हैं, लेकिन कई साल पहले उनका परिवार मुंबई में आ बसा.

पिता भिवंडी में जींस के कारोबार में हैं. जुलाई 2021 में शिवम दुबे ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम ख़ान से शादी की थी, उस वक्त भी सोशल मीडिया पर वे सुर्ख़ियों में थे.

लेकिन नए साल की शुरुआत में वे अपने जबरदस्त फ़ॉर्म के चलते चर्चा में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)