रिंकू और रितुराज को क्यों नहीं मिली भारत की टी20 टीम में जगह

विधांशु कुमार

बीबीसी हिंदी के लिए

रितुराज, रिंकू और जितेश

इमेज स्रोत, ANI

वेस्टइंडीज़ और अमेरिका के दौरे पर खेले जाने वाले पाँच मैचों की टी20 सिरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.

युवाओं को तरजीह देने वाली इस टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को चुना नहीं गया है.

इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है क्योंकि पिछली कुछ टी20 सिरीज़ों में भी उन्हें नहीं चुना गया है और चयनकर्ताओं ने टी20 टीम के स्वरूप को स्पष्ट कर दिया है.

अब ऐसे खिलाड़ियों को चुना जा रहा है, जो लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर सके.

हार्दिक पंड्या को टीम का कमान सौंपी गई है और सूर्य कुमार यादव टीम के उपकप्तान हैं.

भविष्य के लिए टीम बनाने की इस कोशिश में अहम बात ये है कि टीम के 15 खिलाड़ियों में सिर्फ़ दो खिलाड़ियों की उम्र 30 साल से अधिक है.

ये हैं सूर्यकुमार यादव और युज़वेंद्र चहल.

सूर्य कुमार यादव और युज़वेंद्र चहल
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

जिन युवाओं को पहली बार मौक़ा मिला है, उनमें यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा शामिल हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट और ख़ासकर आईपीएल में अपनी बैटिंग से सबको अपना लोहा मनवा लिया था.

यशस्वी जायसवाल ने 2023 आईपीएल का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न अवार्ड जीता था.

उन्होंने राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए 14 पारियों में 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल था.

अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने लगातार तेज़ शुरुआत दिलवाई और यहाँ तक कि जॉस बटलर जैसे खिलाड़ी पर भी वो कुछ मैचों में हावी पड़े थे.

उन्हें टेस्ट सिरीज़ के लिए चुनने के बाद टी20 के लिए भी टीम में शामिल किया गया है और कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर उन्हें जल्दी ही वनडे टीम में भी मौक़ा मिले.

दूसरी ओर तिलक वर्मा ने मुंबई के लिए 11 पारियों में 343 रन बनाए और कुछ अच्छे फ़िनिश के साथ टीम को मैच जितवाए.

जायसवाल की ही तरह तिलक वर्मा भी बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ हैं और उम्मीद है कि वे बैटिंग लाइन अप में विविधता लाएँगे.

टीम पर नज़र डालें, तो पाएँगे कि लिस्ट में 2 विकेट कीपर बल्लेबाज़ (ईशान किशन और संजू सैमसन), 4 विशुद्ध बल्लेबाज़ (शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और सूर्यकमार यादव), 2 ऑलराउंडर्स (हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल), 3 स्पिनर्स (कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल और रवि बिश्नोई) और 4 तेज़ गेंदबाज़ (अर्शदीप सिंह, आवेश ख़ान, उमरान मलिक और मुकेश कुमार) को शामिल किया गया है.

ये एक बनती हुई टीम है जिसमें सभी खिलाड़ियों को अपनी पोज़िशन बचाने के लिए परफ़ॉर्म करना ही होगा.

हालाँकि, इसे पूरी तरह से बैलेंस्ड टीम भी नहीं कहा जा सकता है और आईपीएल के प्रदर्शन को मद्देनज़र रखते हुए कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनका ना चुना जाना सवाल खड़े कर जाता है.

रिंकू सिंह

रिंकू सिंह

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, रिंकू सिंह

ऐसे ना चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रिंकू सिंह का आता है.

जब भी 2023 के आईपीएल का ज़िक्र आएगा, तो इसके सबसे यादगार लम्हों में रिंकू सिंह के 6 बॉल पर 5 छक्कों की कहानी सुनाई जाएगी.

दबाव भरे माहौल में एक ओवर में 29 रन बना देना किसी चमत्कार से कम नहीं.

इससे पहले भी युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज़ों ने 6 गेंद पर 6 छक्के जड़े थे, लेकिन वो आख़िरी ओवर में किसी टारगेट का पीछा करते हुए नहीं था.

आख़िरी ओवर का दबाव, दर्शकों का दबाव, अपनी ही टीम की उम्मीदों का दबाव- इन सब पर ख़रा उतरकर रिंकू सिंह ने जता दिया कि वो कितने ठंडे दिमाग़ से बल्लेबाज़ी करते हैं, जो किसी अच्छे और वर्ल्ड क्लास मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ की पहचान होती है.

लेकिन रिंकू का प्रदर्शन बस एक पारी में सिमट कर नहीं रह गया.

इस आईपीएल में रिंकू सिंह ने 14 पारियों में कोलकाता के लिए सर्वाधिक 474 रन बनाए.

सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी ने भी उनकी तारीफ़ की और कहा कि दबाव में रन बनाकर उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है.

अलीगढ़ में एक साधारण शुरुआत करने वाले रिंकू सिंह से कई लोगों को उम्मीद थी कि वो वेस्टइंडीज़ दौरे पर अपना नाम लिखा जाएँगे.

लेकिन उनका ना चुना जाना एक सरप्राइज़ से कम नहीं रहा.

रितुराज गायकवाड़

रितुराज गायकवाड़

इमेज स्रोत, BCCI/IPL

इमेज कैप्शन, रितुराज गायकवाड़

रिंकू की ही तरह चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलने वाले रितुराज गायकवाड़ का ना चुना जाना हैरान करने वाला रहा.

गायकवाड़ पहले से ही भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा हैं और इस साल आईपीएल में उन्होंने 16 पारियों में 590 रन बनाए.

वो पहले भी टी20आई के लिए चुने गए हैं और उन्हें एक बैकअप ओपनर के रूप में टीम में रखा जा सकता था.

इससे पहले 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गायकवाड़ ने 130 रन बनाए हैं और टीम में उनके क़दम मज़बूत करने के लिए उन्हें ज़्यादा मौक़े देने की ज़रूरत है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

टीम में ख़ासकर इन दो खिलाड़ियों के ना चुने जाने पर लोकप्रिय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर अपनी राय दी.

उन्होंने कहा, “गायकवाड़ और रिंकू सिंह पर चोट किया गया है. मुझे लगता है कि जिस तरह उन्होंने जायसवाल और गिल को लेने का फ़ैसला किया, और फिर वो ईशान को एक विकेट कीपर के रूप में चाहते थे, ऐसे में गायकवाड़ के लिए कोई जगह नहीं थी.

रिंकू की बात करें तो यह सीधे उनके और तिलक वर्मा के बीच कॉल थी. चुनाव करना बहुत कठिन है. कभी-कभी जब आपको फ़िनिशर के रूप में जगह दी जाती है, तो आप अपनी क्षमता को सीमित कर देते हैं. लेकिन रिंकू वहीं है, चयन के दरवाज़े पर.”

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

कई जानकारों की तरह भोगले को भी उम्मीद है कि चयन के दरवाज़े पर खड़े रिंकू सिंह को जल्द ही टीम में ले लिया जाएगा.

पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी ट्वीट कर लिखा है कि रिंकू सिंह का समय जल्द ही आएगा.

फ़रीद ख़ान ने भी ट्वीट कर लिखा है कि कहीं रिंकू सिंह का हश्र सरफ़राज़ ख़ान जैसा न हो जाए.

जितेश शर्मा

जितेश शर्मा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, जितेश शर्मा

भारतीय क्रिकेट की एक अनोखी दास्तान ये भी है कि कई खिलाड़ी बस एक यात्री की तरह टीम में अपना वक्त गुज़ार देते हैं और उन्हें एक भी मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिल पाता.

जितेश शर्मा का छोटा करियर अभी कुछ वैसा ही है. उन्हें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 मैचों की सिरीज़ में चुना तो गया था लेकिन कोई मैच खेलने को नहीं मिला.

अब जब वेस्टइंडीज़ की बारी आई तो उनका नाम ही टीम से कट गया.

टी20 विश्व कप 2024 के लिए खिलाड़ियों को परखने का ये अच्छा समय है और जितेश जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को चुनना लाज़िमी है, जिन्होंने इस आईपीएल सीज़न के 13 मैचों में 309 रन बनाए.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

सीएसके से कोई भी खिलाड़ी नहीं

इस सिरीज़ के लिए खिलाड़ियों की चयन में किसी भी चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी का ना चुना जाना भी आश्चर्य से भरा रहा.

आईपीएल की चैंपियन टीम के गायकवाड़ समेत कई खिलाड़ियों ने मज़बूत दावेदारी पेश की थी.

मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने लंबे छक्के लगाकर एक इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका निभाई थी और कहीं ना कहीं वो अपने अंदाज़ से युवराज सिंह की याद भी दिला देते हैं.

उसी तरह गेंदबाज़ी में चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज़ तुषार देशपांडे पर भी चयनकर्ताओं की नज़र जानी चाहिए थी.

हर्षा भोगले ने अपने ट्वीट में भारतीय पेस बोलर्स पर चिंता ज़ाहिर की थी, ऐसे में तुषार एक बढ़िया विकल्प हो सकते थे.

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी कहा है कि गेंदबाज़ी थोड़ी हल्की लग रही है.

हालाँकि, किसी भी दौरे पर 15 खिलाड़ियों को ही चुना जा सकता है और अगर ऊपर लिए गए नामों में किन्हीं को चुनते, तो किसी को ड्रॉप भी करना पड़ सकता था.

उम्मीद ये है कि आने वाले सिरीज़ों में इन खिलाड़ियों को भी परखा जाएगा ताकि अगले विश्व कप के लिए एक विजेता टीम का गठन किया जा सके.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)