भारत ने पहले टी20 मैच में अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे और अक्षर पटेल चमके

इमेज स्रोत, ANI
गुरुवार को मोहाली में खेल गए तीन मैचों की टी20 सिरीज के पहले मैच में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है.
इस जीत में भारतीय बल्लेबाज़ शिवम दुबे (60 रन) और गेंदबाज़ अक्षर पटेल (दो विकेट) ने अहम भूमिका निभाई.
भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी के लिए अफ़ग़ानिस्तान को आमंत्रित किया जिसने 20 ओवर में पांच विकेट पर कुल 158 रन बनाए.
भारतीय खिलाड़ियों के फ़ॉर्म को देखते हुए 159 रनों का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था.
हालांकि मोहाली में इस दिन कड़ाके की ठंड थी और स्टेडियम में भी उसका असर दिख रहा था.
लेकिन भारतीय टीम ने चार विकेट गंवा कर यह लक्ष्य 2.3 ओवर (15 गेंद) रहते पूरा कर लिया.
हालांकि भारत को शुरू में ही तगड़ा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर रन आउट हो गए.
लेकिन भारती टीम ने चार विकेट गंवा कर 14 ओवर में ही 121 रन जुटा लिए थे.
शुभमन गिल 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 26 रन, जितेश शर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए जबकि रिंकू सिंह 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.
भारत की ओर से शिवम दुबे ने शानदार 40 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो छक्के और पांच चौके जड़े.
दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.
अगले जून में टी20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया का यह आख़िरी टी20 सिरीज़ है.
इस सिरीज़ में विरोट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है. हालांकि इस मैच में विराट कोहली नहीं खेले.





















