भारत ने पहले टी20 मैच में अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे और अक्षर पटेल चमके

गुरुवार को मोहाली में खेल गए तीन मैचों की टी20 सिरीज के पहले मैच में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and स्नेहा

  1. भारत ने पहले टी20 मैच में अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे और अक्षर पटेल चमके

    शिवम दुबे और रिंकू सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, शिवम दुबे और रिंकू सिंह

    गुरुवार को मोहाली में खेल गए तीन मैचों की टी20 सिरीज के पहले मैच में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है.

    इस जीत में भारतीय बल्लेबाज़ शिवम दुबे (60 रन) और गेंदबाज़ अक्षर पटेल (दो विकेट) ने अहम भूमिका निभाई.

    भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी के लिए अफ़ग़ानिस्तान को आमंत्रित किया जिसने 20 ओवर में पांच विकेट पर कुल 158 रन बनाए.

    भारतीय खिलाड़ियों के फ़ॉर्म को देखते हुए 159 रनों का लक्ष्य बहुत मुश्किल नहीं था.

    हालांकि मोहाली में इस दिन कड़ाके की ठंड थी और स्टेडियम में भी उसका असर दिख रहा था.

    लेकिन भारतीय टीम ने चार विकेट गंवा कर यह लक्ष्य 2.3 ओवर (15 गेंद) रहते पूरा कर लिया.

    हालांकि भारत को शुरू में ही तगड़ा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर रन आउट हो गए.

    लेकिन भारती टीम ने चार विकेट गंवा कर 14 ओवर में ही 121 रन जुटा लिए थे.

    शुभमन गिल 12 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा ने 22 गेंदों पर 26 रन, जितेश शर्मा ने 20 गेंदों पर 31 रन बनाए जबकि रिंकू सिंह 9 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे.

    भारत की ओर से शिवम दुबे ने शानदार 40 गेंदों पर 60 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो छक्के और पांच चौके जड़े.

    दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.

    अगले जून में टी20 विश्वकप से पहले टीम इंडिया का यह आख़िरी टी20 सिरीज़ है.

    इस सिरीज़ में विरोट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हुई है. हालांकि इस मैच में विराट कोहली नहीं खेले.

  2. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में दक्षिण अफ़्रीका बोला - 'ग़ज़ा की तबाही के पक्ष में है इसराइली नेतृत्व'

    इसराइल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दक्षिण अफ़्रीका के वकीलों ने अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में इसराइल के ख़िलाफ़ आरोप लगाते हुए कहा है कि ग़ज़ा को तबाह करने के निर्देश इसराइली सत्ता के शिखर से आ रहे हैं.

    दक्षिण अफ़्रीका के वकीलों ने इसराइल के ख़िलाफ़ नरसंहार जैसे आरोप लगाए हैं.

    दक्षिण अफ़्रीका ने अदालत से आग्रह किया है कि वह इसराइल को ग़ज़ा में सैन्य अभियान रोकने का आदेश दे.

    इसराइल इस मामले में शुक्रवार को अपना बचाव करेगा. लेकिन उसने इन आरोपों को आधारहीन करार दिया है.

    बता दें कि यूएन की ये अदालत इस मामले में सिर्फ अपनी राय पेश करेगी.

    दक्षिण अफ़्रीका की हाई कोर्ट में वकील तेंबाका एनकुकाइतोबी ने आईसीजे में कहा है कि इसराइल जिस तरह से अपने सैन्य अभियान को अंजाम दे रहा है, उससे उसका ‘नरसंहार का मकसद’ स्पष्ट होता है.

  3. अखिलेश यादव बोले, 'बीजेपी ने पारले-जी बिस्किट से...'

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI

    समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने पारले-जी बिस्किट से महंगाई बढ़ाना सीखा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने पारले-जी बिस्किट पैकेट से महंगाई बढ़ाना सीखा है. पारले-जी बिस्किट ने अपना मुनाफ़ा कम नहीं होने दिया और बिस्किट कम करते चले गए पैकेट में. बीजेपी सरकार भी किसानों से लूटने का काम कर रही है.

    कभी 45 रुपये की, अब 40 रुपये की और सरकार बना लें तो हो सकता है 35 की कर दें ये बोरी. पैसा उतना ही वसूलेंगे."

    लखनऊ में समाजवादी अधिवक्ता सभा के सम्मेलन में सपा सुप्रीमो ने कहा कि देश में महंगाई हद से पार हो गई है. यूरिया के दाम तो बढ़ गए हैं तो फिर बोरी में 10 किलो खाद क्यों कम कर दी गई है.

    इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों का पैसा माफ हो रहा है लेकिन किसानों के कर्ज माफ नहीं हो रहा है.

  4. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर दिग्विजय सिंह बोले, 'धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक...'

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर बयान देकर अपनी पार्टी का बचाव किया है.

    कांग्रेस ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार किया है. इसके बाद से उसे बीजेपी की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

    लेकिन अब दिग्विजय सिंह ने कहा है, “कितने लोगों ने निमंत्रण स्वीकार किया है? किसी भी प्रतिष्ठित धार्मिक नेता ने निमंत्रण स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है. धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक़, जिस मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हुआ हो, वहां किसी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो सकती. इसे अशुभ माना जाता है.”

    उन्होंने कहा, “सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि शिवसेना, राजद, जदयू, तृणमूल कांग्रेस, भाकपा, माकपा- जिन राजनीतिक दलों को निमंत्रण मिला है, उनमें कौन शामिल हो रहा है? बाबरी मस्जिद विध्वंस का नेतृत्व करने वाली शिवसेना ने भी इनकार कर दिया है. भगवान राम सबके हैं. हमें मंदिर की यात्रा करने में खुशी होगी, लेकिन पहले निर्माण पूरा होने दें. वे इसे भाजपा और विहिप के कार्यक्रम में बदल गए हैं.”

  5. संसद का संक्षिप्त बजट सत्र 31 जनवरी से नौ फ़रवरी के बीच होने की संभावना

    संसद का सक्षिप्त बजट सत्र 31 जनवरी से नौ फ़रवरी के बीच होने की संभावना

    इमेज स्रोत, ANI

    संसद का संक्षिप्त बजट सत्र 31 जनवरी से नौ फरवरी के बीच आयोजित होने की संभावना है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने स्रोतों के हवाले से बताया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी.

    एक फ़रवरी को सरकार अंतरिम बजट पेश कर सकती है.

    सरकार बाद में पूर्ण बजट पेश करेगी. 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को पूरा हो रहा है और ये चुनाव से पहले का आखिरी सत्र होगा.

    साल 2019 में लोकसभा चुनाव की घोषणा 10 मार्च को हुई थी और सात चरणों में वोटिंग 11 अप्रैल से 19 मई के बीच हुई थी.

  6. मालदीव की सांसद बोलीं- 'भारत से माफ़ी मांगे मुइज़्ज़ू सरकार'

    वीडियो कैप्शन, मालदीव की सांसद बोलीं- 'भारत से माफ़ी मांगे मुइज़्ज़ू सरकार'

    मालदीव बनाम लक्षद्वीप बहस के बीच मालदीव की एक सांसद ने कहा है कि मालदीव को भारत से माफ़ी मांगनी चाहिए.

    दरअसल, पीएम मोदी ने पिछले दिनों लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरें साझा की थीं.

    इस पर कई लोगों ने कहा कि भारतीयों को मालदीव नहीं, लक्षद्वीप जाना चाहिए.

    पीएम मोदी की इन तस्वीरों पर मालदीव की मंत्री मरियम ने आपत्तिजनक ट्वीट किए थे.

  7. इसराइल पर इंटरनेशनल कोर्ट में जनसंहार का मुकदमा, 11 जनवरी का 'दिन भर' सुनिए, सारिका सिंह और मोहन लाल शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ़ दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेंट की

    पीएम मोदी ने अजमेर शरीफ़ दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेंट की

    इमेज स्रोत, PM Narendra Modi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की और उन्हें अजमेर शरीफ़ दरगाह पर चढ़ाने के लिए 'चादर' भेंट की.

    पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, " मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से भेंट की. इस बातचीत के दौरान मैंने उन्हें चादर भेंट की जिसे ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान अजमेर शरीफ़ दरगाह पर चढ़ाया जाएगा."

    अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति इरानी और भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी इस बैठक में मौजूद थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. ओमान के समुद्र में तेल टैंकर पर 'हथियारबंद लोगों' का हमला, ईरान के जस्क बंदरगाह के लिए जहाज का रूट बदला गया

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, ATTA KENARE/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    ब्रिटिश शिपिंग कमर्शियल ऑपरेशंस डिपार्टमेंट ने गुरुवार को ये बताया है कि उसे ओमान के तट से लगभग 92 किमी पूर्व और सोहर बंदरगाह के पास एक तेल टैंकर को 'चार से पांच हथियारबंद लोगों के हमले' का निशाना बनाने की जानकारी मिली है.

    इस रिपोर्ट के अनुसार, "सशस्त्र हमलावरों ने सैन्य शैली की वर्दी और काले नक़ाब पहने थे."

    इस बीच, ईरान के कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने एक तेल टैंकर को "जब्त" करने के बारे में रिपोर्टें दी हैं. ईरान ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

    ब्रिटेन के कमर्शिय शिपिंग ऑपरेशंस अथॉरिटी का कहना है कि वो इस रिपोर्ट के बाद जहाज के साथ आगे संपर्क नहीं कर पाया है और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

    'स्वेज़ राजन'

    इमेज स्रोत, TANKERTRAKERS

    वहीं, ब्रिटिश मैरीटाइम सिक्योरिटी कंपनी (एम्ब्री) का यह भी कहना है कि "इस टैंकर पर अतीत में ईरान द्वारा तेल ले जाने के लिए मुकदमा चलाया गया था और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा इसे जब्त कर लिया गया था."

    इस संगठन के मुताबिक, मार्शल आइलैंड्स के झंडे वाले इस तेल टैंकर ने अपना रास्ता बदलकर ईरान के जस्क बंदरगाह की ओर रुख कर लिया है. यूरो न्यूज़ ने यह भी लिखा कि "हथियारबंद लोगों द्वारा जब्त किया गया तेल टैंकर ईरानी जल क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है."

    यह टैंकर कच्चा तेल लेकर जा रहा था और इराक़ के बसरा बंदरगाह में लोड करने के बाद यह तुर्की की ओर बढ़ रहा था, लेकिन बाद में इसने अपना रास्ता बदल लिया.

    इस रिपोर्ट के अनुसार, यह टैंकर संभवतः 'स्वेज़ राजन' नाम का वही टैंकर है, जिसे पिछले साल 30 मई से अमेरिका के ह्यूस्टन से अस्सी किलोमीटर दूर गैलवेस्टन में रोक दिया गया था और संयुक्त राज्य अमेरिका ने प्रतिबंधों के कार्यान्वयन के अनुरूप इसे जब्त कर लिया था. उस समय, ईरानी अधिकारियों ने चेतावनी दी थी कि वे 'जवाबी' कार्रवाई करेंगे.

  10. महिलाओं को गर्भवती बनाने के बदले पैसा देने वाला स्कैम

  11. 'वन नेशन, वन इलेक्शन' का विचार हमें मंज़ूर नहीं: ममता बनर्जी

    तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर गठित एक उच्च स्तरीय समिति को पत्र लिखकर इस पर अपनी असहमति जाहिर की है.

    उन्होंने कहा कि ये भारत की संवैधानिक व्यवस्था के मूल ढांचे के ख़िलाफ़ है.

    उन्होंने पैनल के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि 1952 में केंद्र और राज्य स्तर के चुनाव साथ हुए थे. ये कुछ साल तक साथ होते रहे लेकिन फिर समय के साथ इसमें बाधाएं आ गईं.

    उन्होंने लिखा, "मुझे ये बताते हुए खेद हो रहा है कि मैं 'वन नेशन, वन इलेक्शन' के विचार पर सहमत नहीं हूं. हम आपके प्रस्ताव से असहमत हैं."

    केंद्र सरकार ने 'एक देश, एक चुनाव' की संभावना तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्र सरकार ने 'एक देश, एक चुनाव' की संभावना तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है

    मुख्यमंत्री ने लिखा, "मैं ऐतिहासिक-राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से से वन नेशन (एक देश) का मतलब समझती हूं लेकिन इस मामले में इसके संवैधानिक और ढांचागत मतलब को नहीं समझ पा रही हूं. क्या भारतीय संविधान 'वन नेशन, वन गवर्नमेंट' के विचार को मानता है?"

    उन्होंने कहा कि जब तक इस विचार के मूल तत्व सुलझ नहीं जाते तब तक किसी विचार पर पहुंचना मुश्किल है.

    केंद्र सरकार ने 'एक देश, एक चुनाव' की संभावना तलाशने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की है.

    केंद्र सरकार ने कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और अधीर रंजन चौधरी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस समिति का सदस्य बनाने का एलान किया था.

  12. बांग्लादेश में शेख़ हसीना की जीत के क्या मायने हैं

    वीडियो कैप्शन, बांग्लादेश में शेख़ हसीना की जीत के क्या मायने हैं

    बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज़ की है.

    इस जीत के साथ ही शेख हसीना की सरकार को पाँच साल का एक और कार्यकाल मिल गया है.

    देश की मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने चुनाव का बहिष्कार किया था.

    इन विवादित चुनावों में शेख़ हसीना की जीत के मायने क्या हैं?

  13. लोकसभा चुनाव: बिहार में जेडीयू और आरजेडी की सहयोगी भाकपा (माले) ने मांगी पांच सीटें

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य

    इमेज स्रोत, CPIML Liberation, Bihar/Facebook

    इमेज कैप्शन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य

    बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन ने गुरुवार को कहा है कि वे राज्य की 40 लोकसभा सीटों में से पांच सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.

    पार्टी ने अपनी मांग राष्ट्रीय जनता दल के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ हुई बैठक के दौरान रखी है. भाकपा (माले) ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए एक बयान भी जारी किया है.

    पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि बुधवार को पोलित ब्यूरो के तीन सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल की तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात हुई थी. इस मीटिंग में पार्टी ने अपनी मंशा तेजस्वी यादव के समक्ष जाहिर कर दी है.

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन

    इमेज स्रोत, CPIML Liberation, Bihar/Facebook

    कुछ महीनों पहले भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव से मिले थे. इस मुलाकात के बाद दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा था कि उनकी पार्टी सारण, गया, और बिहार के शाहाबाद प्रमंडल में चुनाव लड़ना चाहती है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, दीपांकर भट्टाचार्य ने उस वक़्त सीटों की किसी निश्चित संख्या पर कुछ नहीं कहा था.

    माना जा रहा है कि बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक दलों के बीच लोकसभा सीटों के बंटवारे में खींचतान की स्थिति बनी हुई है.

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन

    इमेज स्रोत, CPIML Liberation, Bihar/Facebook

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी सींटों के बंटवारे में हो रही देरी पर कई बार चिंता जता चुकी है.

    बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन में आठ राजनीतिक दल हैं. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में भाकपा (माले) के 12 विधायक हैं और लोकसभा की कोई सीट जीते उसे सालों हो चुके हैं.

    हालांकि पार्टी के नेताओं का कहना है कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव में उसे केवल 19 सीटें लड़ने के लिए दी गई थीं जिसमें उसने अच्छा प्रदर्शन किया था.

  14. नई एंटी-बायोटिक ने जगाई नई उम्मीदें

    वीडियो कैप्शन, वैज्ञानिकों ने एक नए तरह की एंटीबायोटिक खोज ली है

    बेअसर होतीएंटी-बायोटिकदवाओं की वजह से दुनियाभर में हर साल क़रीब50लाख मौतें होती हैं.

    लेकिन वैज्ञानिकों ने एक नए तरह की एंटी-बायोटिक खोज ली है जिससे सबसे ख़तरनाक़ सुपरबग में से एक सुपरबग को नियंत्रित किया जा सकता है.

    फिलहाल इस नई दवा पर प्रयोग चल रहा है. लेकिन अगर इंसानों पर ट्रायल सफ़ल रहता है तो ये क्रांतिकारी साबित हो सकता है.

  15. वैज्ञानिकों ने कैंसर के बेहतर इलाज के लिए अध्ययन में ये पाया

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंग्लैंड में वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में पता लगाया है कि किसी मरीज के पूर्ण जेनेटिक मेकअप से कैंसर के बेहतर इलाज में सकारात्मक बदलाव हो सकते हैं.

    ये अध्ययन नेचर मेडिसिन में प्रकाशित हुआ है. इसमें 13 हजार से ज़्यादा मरीजों की जानकारियों का विश्लेषण किया गया है.

    इसमें ट्यूमर के विकास के पीछे म्यूटेशन का विश्लेषण और डीएनए का अध्ययन ये देखने के लिए किया गया है कि मरीज कहीं इस तरह के जीन के साथ पैदा तो नहीं हुआ जिसकी वजह से इस बीमारी का ख़तरा बढ़ गया.

    अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि 90 फ़ीसदी से ज़्यादा मस्तिष्क ट्यूमर, 50 फ़ीसदी आंत और फेफड़े के कैंसर में जेनेटिक बदलाव होते हैं जिससे मरीज के इलाज जैसे कि सर्जरी और खास तरह के इलाज पर असर पड़ता है.

  16. सविता कंसवाल: जब पिता ने लिया बेटी का मरणोपरांत पुरस्कार, हर आंख हुई नम

    वीडियो कैप्शन, सविता कंसवाल: जब पिता ने लिया बेटी का मरणोपरांत पुरस्कार, हर आंख हुई नम

    दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल को मरणोपरांत तेनज़िंग नॉर्गे पुरस्कार से नवाज़ा गया है.

    उनके पिता ने यह पुरस्कार ग्रहण किया.

    सविता 16 दिनों में मांउट एवरेस्ट और माउंट मकालू फतह करने वाली पहली भारतीय महिला थीं.

  17. म्यांमार के 400 से ज़्यादा सैनिक दो महीने में भारत में दाखिल हुए: जनरल मनोज पांडे

    भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे

    भारत के सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि पिछले दो महीने में पड़ोसी देश म्यांमार के चार सौ से ज़्यादा सैनिक सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए हैं.

    म्यांमार में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष चल रहा है.

    दिल्ली में जनरल मनोज पांडे ने संवाददाताओं को बताया कि वो इस बात को लेकर चिंतित थे कि पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर के जरिए विद्रोही भी भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं.

    भारतीय अधिकारियों ने पिछले साल के अंत में बताया था कि उन्होंने म्यांमार के सैकड़ों सैनिकों को वापस भी भेजा है. इनमें से ज़्यादातर देश के दूसरे राज्य मिज़ोरम के रास्ते दाखिल हुए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    म्यांमार में सेना का शासन है और पिछले कुछ महीने से सरकार के वफ़ादार सैनिकों और विद्रोहियों के ख़िलाफ़ संघर्ष चल रहा है.

    पिछले साल अक्टूबर में तीन जातीय अल्पसंख्यक बलों ने एक साथ मिलकर सेना के ख़िलाफ़ संघर्ष छेड़ दिया है और कुछ कस्बों, सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया जिसके बाद यहां से सैनिकों को भागना पड़ा.

    भारतीय अधिकारी म्यांमार के सैनिकों को कुछ दिन के भीतर ही वापस भेज रहे हैं.

  18. वो पल, जब मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिला

    वीडियो कैप्शन, वो पल, जब मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिला

    भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

    तेज़ गेंदबाज़ शमी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज़्यादा विकेट हासिल किए थे.

    सात मैचों में उन्होंने 24 विकेट लिए थे.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

    पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती की कार दुर्घटनाग्रस्त

    इमेज स्रोत, ANI

    जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती का वाहन अनंतनाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

    इस दुर्घटना में वो सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

    अधिकारियों ने बताया है कि महबूबा मुफ़्ती एक अग्नि हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए खानाबल जा रही थीं तभी ये हादसा अनंतनाग ज़िले के संगम के पास हुआ.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक पुलिस अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संगम के पास पूर्व मुख्यमंत्री की गाड़ी एक दूसरी कार से टकरा गई. उन्हें कोई चोट नहीं आई है. हालांकि इस दुर्घटना में उनके एक सुरक्षाकर्मी को मामूली चोटें आई हैं.

    पीडीपी प्रमुख इस दुर्घटना के बाद अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी मंज़िल की ओर रवाना हो गईं. पीडीपी के एक प्रवक्ता ने भी बताया है कि महबूबा मुफ़्ती सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है.

  20. पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ और सेना फिर होंगे आमने-सामने?

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ और सेना फिर होंगे आमने-सामने?

    पाकिस्तान में इमरान ख़ान सलाखों के पीछे हैं और इस बार चुनावी दौड़ से बाहर हैं.

    कई राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि नवाज़ शरीफ़ ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे.

    हालांकि इसका फैसला तो पाकिस्तान में आठ फ़रवरी को होने जा रहे मतदान के बाद ही होगा.

    लेकिन पाकिस्तान की राजनीति में सत्ता पर काबिज़ होने के लिए जनता का मत मिले, इससे ज़्यादा मायने रखता है कि वहां की ताक़तवर सेना का समर्थन किसे मिलेगा.

    देखिए बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री की इस्लामाबाद से ये रिपोर्ट.