दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को हराया, यशस्वी और शिवम दुबे ने खेली तूफ़ानी पारी

तीन मैचों की टी20 सिरीज़ का दूसरे मैच में भी भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को क़रारी शिकस्त दी है और 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा and राजेश आर्य

  1. दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को हराया, यशस्वी और शिवम दुबे ने खेली तूफ़ानी पारी

    यशस्वी जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    तीन मैचों की टी20 सिरीज़ का दूसरे मैच में भी भारत ने अफ़ग़ानिस्तान को क़रारी शिकस्त दी है और 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है.

    रविवार को इंदौर में खेले गए टी20 मैच में भारत ने टॉस जीत कर अफ़ग़ानिस्तान टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

    मेहमान टीम ने 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 15.4 ओवरों में ही चार विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया.

    भारतीय गेंदबाज़ों में अर्शदीप ने तीन और अक्षर पटेल और बिश्नोई ने दो दो विकेट झटके.

    भारतीय बल्लेबाज़ों यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने तूफ़ानी पारी खेली. यशस्वी ने 34 गेंदों में 68 रन बनाए और इस दौरान पांच चौके और छह छक्के लगाए.

    जबकि शिवम दुबे ने 32 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और चार छक्के ठोंके.

    अफ़ग़ानिस्तान की ओर से सबसे अधिक रन बनाए गुलबदीन नायब ने, जिन्होंने 35 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जड़े.

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पिछले मैच की तरह ही कुछ ख़ास नहीं कर पाए और एक गेंद खेल कर शून्य पर आउट हो गए.

    विराट कोहली ने पांच चौकों की मदद से 16 गेंदों में 29 रन बनाए.

    इस टेस्ट सिरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 मैच में वापसी हुई है.

  2. राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मणिपुर से शुरू, पहले दिन क्या हुआ

    Rahul Gandhi, Manipur, Congress

    इमेज स्रोत, @INCIndia/X

    इमेज कैप्शन, इंफाल में लोगों से मिलते राहुल गांधी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का दूसरा चरण रविवार को शुरू हुआ. मणिपुर की राजधानी इंफाल से शुरू हुई इस यात्रा को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का नाम दिया गया है.

    मणिपुर से शुरू हुई राहुल की यह यात्रा 20 मार्च को मुंबई पहुंचकर समाप्त होगी. इस दौरान यह यात्रा 6700 किमी से अधिक की दूरी तय करेगी.

    'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' अपने तय समय से काफी देरी से शुरू हो पाई. इसकी वजह यह थी कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से राहुल और कांग्रेस के अन्य नेताओं को ले जाने वाला विमान समय पर उड़ान नहीं भर सका.

    इंफाल में आयोजित समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को तिरंगा सौंपा.

    इस अवसर पर अन्य नेताओं के अलावा पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, प्रमोद तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला, अशोक गहलोत, सचिन पायलट, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दिग्विजय सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद थे.

    Congress, Rahul Gandhi, Manipur

    इमेज स्रोत, @INCIndia/X

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल गांधी

    राहुल का बीजेपी और आरएसएस पर हमला

    इस अवसर पर आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोला.

    उन्होंने कहा कि आरएसएस-भाजपा मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं समझते हैं, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के लोगों के आंसू पोंछने नहीं आए.

    उन्होंने कहा,'' 29 जून को मैं मणिपुर आया था. उस विजिट में जो मैंने देखा,जो मैंने सुना, वैसा मैंने कभी पहले नहीं देखा था, न सुना था. 2004 से राजनीति में हूं. लेकिन पहली बार मैं हिंदुस्तान के एक ऐसे प्रदेश में गया, जहां गवर्नेंस का पूरा स्ट्रक्चर ढह गया था.''

    उन्होंने कहा कि 'मणिपुर वो नहीं रहा. इसके कोने-कोने में नफरत फैली, करोड़ों लोगों को नुकसान हुआ. लोगों के भाई-बहन और माता पिता उनकी आंखों के सामने मार दिए गए.'

    उन्होंने कहा, "लेकिन आज तक प्रधानमंत्री आपको गले लगाने और आपके आंसू पोछने नहीं आए. यह शर्म की बात है."

    ''मैंने इस यात्रा को मणिपुर से शुरू करने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि हम आपको अपने मन की बात नहीं बताना चाहते हैं, हम आपकी बात सुनना चाहते हैं.''

    Congress, Rahul Gandhi, Manipur

    इमेज स्रोत, @INCIndia/X

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस की सभा में आए लोग

    कांग्रेस का संदेश

    वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर का युवा बेरोजगार है, खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं, बच्चों की पढ़ाई बंद है लेकिन मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

    उन्होंने कहा, ''हम अहिंसा और शांति चाहते हैं. देश के पूर्वोत्तर इलाकों को उनके स्टेटहुड से लेकर बड़े-बड़े प्रोजक्ट्स कांग्रेस सरकार ने दिए, लेकिन मोदी सरकार आने के बाद केवल पब्लिसिटी का काम हो रहा है.''

    कितने लोकसक्षा क्षेत्रों से गुजरेगी कांग्रेस की यात्रा

    जनसभा के बाद राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर निकल पड़े. वो एक बस में सवार होकर आगे बढ़े. वो बीच-बीच में लोगों से मिलते भी रहे.

    कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' अपने 67 दिनों की यात्रा में देश के 110 जिलों से होकर गुजरेगी. इस दौरान यात्रा 355 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इनमें से केवल 14 सीटें ही जीत पाई थी.

  3. शशि थरूर ने कहा, भाजपा जीतेगी लोकसभा चुनाव, लेकिन...

    shashi tharoor, Congress, BJP

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना है.

    उन्होंने कहा कि भाजपा कसीटों की संख्या को इतना नीचे लाया जा सकता है कि उसके संभावित सहयोगी दल उसे समर्थन नहीं देना चाहेंगे. इसकी जगह वो विपक्षी गठबंधन को समर्थन करेंगे.

    थरूर शनिवार को कोझिकोड में केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) को संबोधित कर रहे थे.

    'इंडिया' गठबंधन में सीट शेयरिंग

    विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बात करते हुए थरूर ने कहा कि भारत एक विविधतापूर्ण देश है, वह उस स्थिति में रहने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां उनके पास 100 फीसद राज्यों में 100 फीसद सहमति न हो.

    उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. लेकिन मेरा मानना ​​है कि उसकी संख्या को उस स्तर तक कम किया जा सकता है, जहां सरकार बनाने के लिए जरूरी उसके संभावित सहयोगी उसके साथ रहने के इच्छुक न रह जाएं और हमारा सहयोग करने के लिए तैयार हों. इसलिए हमें एक बार कोशिश करनी होगी.''

    थरूर ने इस दौरान 28 दलों के इंडिया गठबंधन में सीट-बंटवारे पर भी बात की. उन्होंने कहा कि मुझे अधिक से अधिक राज्यों में पर्याप्त समझौते की उम्मीद है, जिससे संभावित हार से बचा जा सके.

  4. डेनमार्क को मिले नए राजा, रानी को बॉलकनी में किया किस

    King, Queen, King Frederik X , Denmark

    इमेज स्रोत, Reuters

    डेनमार्क को रविवार को नए राजा मिले. नए राजा फ्रेडरिक 'एक्स' के शासन की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए हजारों लोग कोपेनहेगन में जमा हुए.

    डेनमार्क के नए राजा बाद में अपनी पत्नी क्वीन कंसोर्ट मैरी के साथ बॉलकनी में आए और उन्हें रस्मी 'किस' किया.

    ब्रिटेन के राजा और रानी ने डेनमार्क के नए राजा किंग फ्रेडरिक दशम को शुभकामनाएं भेजी हैं.

  5. राजस्थान में 22 जनवरी को नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें

    Rajasthan, Wine Shop, Ram Temple

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राजस्थान की भजनलाल शर्मा की सरकार ने 22 जनवरी को प्रदेश में 'ड्राई डे' घोषित किया है.

    राजस्थान के वित्त विभाग के संयुक्त सचिव (आबकारी) ने इससे संबंधित आदेश रविवार को जारी किया. सरकार के आदेश के मुताबिक 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री नहीं होगी.

    इससे पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ भी 22 जनवरी को अपने-अपने प्रदेश में ड्राई डे घोषित कर चुके हैं.

    जयपुर में बंद रहेंगी मांस की दुकानें

    राजस्थान सरकार की घोषणा से पहले जयपुर नगर निगम हेरिटेज की मेयर मुनेश गुर्जर ने आदेश दिया था कि 22 जनवरी को हेरिटेज एरिया में मांस की सभी दुकानें बंद रहेंगी.

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन 22 जनवरी को किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

  6. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने क्यों कहा- 'टाइगर अभी जिंदा है...'

    Jairam Ramesh, Congress, Rahul Gandhi

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा के उन दावों को खारिज कर दिया है कि 2024 के चुनाव परिणाम पहले से तय हैं.

    उन्होंने कहा, 'टाइगर जिंदा है'. उन्होंने कहा कि विपक्ष 2004 के इतिहास को दोहराएगा, जब भाजपा शाइनिंग इंडिया' अभियान के बाद भी सत्ता से बेदखल हो गई थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में रमेश ने कहा कि केवल कांग्रेस ही एक मजबूत विपक्ष का निर्माण कर सकती है. उन्होंने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का एक प्रयास है.

    कांग्रेस की यात्रा

    'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के यात्रा के चलते हुए कांग्रेस अपनी चुनाव तैयारियों को कैसे अंजाम देगी, इस सवाल पर रमेश ने कहा कि पार्टी का संगठन काम कर रहा है और राहुल गांधी यात्रा जारी रहने के बाद भी चुनाव अभियान में शामिल होंगे.

    कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' रविवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल से शुरू हुई. इसका समापन 20 मार्च को महाराष्ट्र में होगा. इस दौरान राहुल गांधी छह हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेंगे.

    यात्रा शुरू करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान मणिपुर में हुई हिंसा का मुद्दा उठाया और कहा कि भाजपा और आरएसएस मणिपुर को भारत का हिस्सा नहीं मानते हैं.

  7. मिलिंद देवरा पर बोले संजय राउत- इस सीट पर कोई समझौता नहीं

    Shiv Sena, Sanjay Raut, Mumbai South Lok Sabha Seat

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्य सभा सांसद संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी के भी कुछ नेता 25-30 साल पुराना नाता तोड़कर चले गए. ऐसे में निष्ठा, विचार और विचारधारा कहां रही, यह सब अब नहीं रहा.

    शिव सेना (यूबीटी) का दावा

    शिव सेना नेता ने कहा कि अब सत्ता की राजनीति है. खोखे की राजनीति है और कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर अपना दावा नहीं छोड़ेगी.

    उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवरा जी को जानते थे, वो बहुत बड़े नेता थे, कांग्रेस से उनका जो लगाव था, पार्टी को लेकर उनकी जो निष्ठा थी, उसका आदर्श सामने रखना चाहिए कि पार्टी के लिए कैसा त्याग करना चाहिए.

    शिव सेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि उनकी पार्टी मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर कोई समझौता नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पिछले दो चुनाव से यह सीट जीतती आ रही है.

    मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट

    शिव सेना के अरविंद सांवत ने मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट पर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. उन्होंने दोनों ही बार कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवरा को हराया था. सावंत अभी शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) के साथ हैं.

    राउत ने कहा कि सावंत दो बार के सांसद हैं. वो उद्धव ठाकरे गुट के साथ ही हैं. उनके दोबारा चुनाव लड़ने में क्या गलत है.

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवरा ने रविवार को कांग्रेस छोड़ने का ऐलान किया. इसके बाद वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिव सेना में शामिल हो गए. माना जा रहा है कि शिव सेना उन्हें मुंबई दक्षिण सीट से उम्मीदवार बनाएगी.

    कांग्रेस ने क्या कहा है

    इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चाव्हाण ने कहा था कि मिलिंद देवड़ा मुंबई दक्षिण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन महा विकास अघाड़ी में निवर्तमान सांसद को न हटाने को लेकर आम सहमति थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. प्रकाश राज बोले- मोदी का आलोचक हूं, इसलिए राजनीतिक पार्टियां...

    Prakash Raj, Narendra Modi, Lok Sabha Election 2024

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अभिनेता प्रकाश राज ने कहा है कि तीन राजनीतिक दल 2024 के चुनाव में उन्हें अपना उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. उनका कहना है कि ऐसा उनकी विचारधारा की वजह से नहीं बल्कि इसलिए है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक हैं.

    प्रकाश राज शनिवार को केरल लिटरेचर फेस्टीवल के एक सत्र को संबोधित कर रहे थे.

    उन्होंने कहा, ''मैं इस जाल में नहीं फंसना चाहता हूं.''

    'कांचीवरम', 'सिंघम' और 'वॉन्टेड' जैसी फिल्मों में काम के लिए मशहूर प्रकाश राज ने 2019 का लोकसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ा था. लेकिन वो चुनाव हार गए थे.

    उन्होंने कहा, ''अब जब चुनाव आ रहा है तो तीन राजनीतिक दल मेरे पीछे पड़े हैं. मैंने अपना फोन बंद कर दिया है, क्योंकि मैं इस जाल में नहीं फंसना चाहता हूं. वे लोगों के लिए नहीं आ रहे हैं. वो मेरी विचारधारा के लिए नहीं आ रहे हैं. वो इसलिए कह रहे हैं कि मैं एक मोदी आलोचक हूं.''

    उन्होंने कहा कि आज राजनीतिक दलों ने अपनी आवाज खो दी है, उनमें सच्चाई नहीं बची है, यह वजह है कि आज इनमें से कई पार्टियां उम्मीदवार खोजने के लिए संघर्ष कर रही हैं.

    प्रकाश राज ने कहा, '' मैं उनसे (मोदी) से नफरत नहीं करता हूं. क्या वो मेरे ससुर हैं या मेरा उनके साथ संपत्ति को लेकर कोई विवाद है. मैं तो उनसे केवल इतना ही कह रहा हूं कि मैं एक करदाता हूं...मैं आपकी तनख्वाह दे रहा हूं और आप मुझसे नौकर जैसा व्यहार कर रहे हैं. लेकिन अब यह काम नहीं करेगा. मैं उनसे कह रहा हूं कि वो अपना काम करें.''

    'एक्स' पर लिखी गई टिप्पणियों का बचाव करते हुए प्रकाश राज ने कहा कि मैं वही बात कहता हूं, जो लोगों के दिलों में है. यह मेरी आवाज नहीं है बल्कि यह हमारी (लोगों की) आवाज है.''

    उन्होंने कहा, '' यह मेरे 'मन की बात' नहीं है बल्कि हमारे 'मन की बात' है''

  9. आइसलैंड: ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट और फैल गया लावा, देखिए तस्वीरें

    आइसलैंड के दक्षिण पश्चिम इलाक़े में ज्वालामुखी के फटने की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

    ये ज्वालामुखी ग्रिनडाविक शहर के पास फटा है.

    हालांकि अभी ये जानकारी नहीं है कि ज्वालामुखी से निकला लावा किस दिशा की ओर बढ़ रहा है.

    फिलहाल इस शहर को खाली करवा लिया गया है. एक महीने से कम वक़्त में ये दूसरी बार है, जब ज्वालामुखी फटा है.

    आइसलैंड के राष्ट्रपति गुडनी जोहानसन ने जानकारी दी है कि किसी की जान ख़तरे में नहीं है.

    ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट

    इमेज स्रोत, Reuters

    ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट

    इमेज स्रोत, Reuters

    ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट

    इमेज स्रोत, Reuters

    ज्वालामुखी में हुआ विस्फोट

    इमेज स्रोत, Reuters

  10. मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने पर सचिन पायलट ने क्या कहा?

    Sachin Pilot, Congress, Manipur, Milind Deora

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा है कि हर व्यक्ति की आज़ादी है कि वह किस दल या किस विचारधारा में रहना चाहता है, यह समय बताएगा कि फैसला सहीं था या गलत.

    पायलट से कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा के पार्टी छोड़ शिव सेना में शामिल होने को लेकर सवाल किया गया था.

    पायलट रविवार को राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए मणिपुर पहुंचे थे. वहीं उन्होंने मीडिया से बात की.

    मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि हाल के सालों में सिर्फ सचिन पायलट को छोड़ दें तो कई युवा नेताओं ने पार्टी को छोड़ा है.

    सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़ी तस्वीरें शेयर की जा रही थीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मिलिंद देवरा का कांग्रेस से इस्तीफा

    कांग्रेस नेता मिलिंद देवरा रविवार को कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे की शिव सेना में शामिल हो गए. उन्हें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

    कांग्रेस छोड़ते हुए देवरा ने एक्स पर लिखा, "आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक अहम अध्याय का समापन हुआ. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके साथ ही इस पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म हो गया."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  11. मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार बोली- 15 मार्च तक मालदीव छोड़ें भारतीय सैनिक

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू

    इमेज स्रोत, presidency.gov.mv

    मालदीव की मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार ने भारतीय सेना से 15 मार्च तक देश छोड़ने के लिए कहा है.

    रविवार को राष्ट्रपति के मुख्य सचिव अब्दुल्ला नज़ीम इब्राहिम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बारे में जानकारी दी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, सरकार के ताज़ा आंकड़ों के हिसाब से मालदीव में फिलहाल 88 भारतीय सैनिक हैं.

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने चुनाव अभियान के दौरान 'इंडिया आउट' का नारा दिया था.

    राष्ट्रपति बनने के बाद मोहम्मद मुइज़्ज़ू सरकार ने भारत से अपने सैनिकों को हटाने के लिए कहा था.

    अब रविवार यानी 14 जनवरी को मुइज़्ज़ू सरकार की ओर से कहा गया कि 15 मार्च तक भारतीय सेना मालदीव छोड़ दे.

    बीते दिनों भारत और मालदीव के बीच लक्षद्वीप के मुद्दे पर दूरियां देखने को मिली थीं.

    पीएम मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीरों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्रियों को मालदीव सरकार ने सस्पेंड कर दिया था.

    इसके बाद कुछ भारतीयों और कंपनियों की ओर से मालदीव का बायकॉट करने की बातें कही गई थीं.

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू एक दिन पहले ही चीन के दौरे से मालदीव लौटे हैं.

  12. कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवरा बोले- पीएम अगर कहें कि कांग्रेस अच्छी पार्टी तो...

    Milind Deora, Shiv Sena, Eknath Shinde,

    इमेज स्रोत, ANI

    एकनाथ शिंदे की शिव सेना में शामिल होने के बाद मिलिंद देवरा ने रविवार को अपनी पूर्व पार्टी कांग्रेस पर हमला बोला.

    उन्होंने कहाकि जो पार्टी पहले देश को आगे ले जाने के लिए रचनात्मक सुझाव दिया करती थी, उस पार्टी का आज एक ही लक्ष्य रह गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करो.

    GAIN और PAIN की राजनीति

    उन्होंने कहा कि कल को अगर प्रधानमंत्री जी कहें कि कांग्रेस एक अच्छी पार्टी है, तो वे इसका भी विरोध करेंगे.

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवरा रविवार को शिव सेना में शामिल हुए. उन्हें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.

    शिव सेना में शामिल होने के बाद देवरा ने कहा कि वो 'GAIN' - ग्रोथ, एस्पिरेशन, इनक्लूसिविटी और नेशनलिज्म की राजनीति में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि उनका PAIN- पर्सनल अटैक, इनजस्टिस और निगेटिविटी की राजनीति में विश्वास नहीं है.

    माना जा रहा है कि शिव सेना देवरा को मुबंई दक्षिण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाएगी. इस सीट से वो पिछले दो लोकसभा चुनाव हार चुके हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. भारत जोड़ो न्याय यात्रा: मणिपुर में राहुल गांधी बोले- प्रधानमंत्री आपके आंसू पोंछने, गले लगाने नहीं आए

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस आज यानी रविवार से मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत कर रही है. ये भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण है.

    इस मौक़े पर राहुल गांधी ने कहा, ''29 जून को मणिपुर आया था. उस विजिट में जो मैंने देखा,जो मैंने सुना, मैंने कभी पहले न देखा था, न सुना था. 2004 से राजनीति में हूं. पहली बार मैं हिंदुस्तान के एक प्रदेश में गया, जहां गवर्नेंस का पूरा स्ट्रक्चर ढह गया था.''

    उन्होंने कहा, ''वो मणिपुर नहीं रहा. कोने कोने में नफरत फैली. करोड़ों लोगों को नुकसान हुआ. लोगों के भाई-बहन और माता पिता उनकी आंखों के सामने मरे. आज तक प्रधानमंत्री आपको गले लगाने और आपके आंसू पोंछने नहीं आए. यह शर्म की बात है.''

    आगे पढ़िए राहुल गांधी क्या बोले?

    ''शायद बीजेपी और आरएसएस के लिए मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है. हम 'भारत जोड़ो' यात्रा में करीब 4 हजार किलोमीटर तक चले. भारत को जोड़ने की बात की. नफरत मिटाने की बात की. यह काम मुश्किल था लेकिन अच्छा लगा.

    लोगों ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की है तो फिर ईस्ट से वेस्ट तक की भी यात्रा होनी चाहिए. मैं पैदल यात्रा करना चाहता था. लेकिन चुनाव को देखते हुए हमने यात्रा को हाईब्रिड बनाने और बस से यात्रा करने का फैसला किया.

    मैंने यात्रा को मणिपुर से शुरू करने का फैसला किया.

    हम आपको अपने मन की बात नहीं बताना चाहते हैं, हम आपकी बात सुनना चाहते हैं. भारत का जो विजन होगा, वो हिंसा और नफरत का नहीं बल्कि सामंजस्य और भाईचारे का विजन होगा, उसे हम आपके सामने रखने जा रहे हैं.

    आने वाले दिनों में आपसे मिलने और गले मिलने का मौका मिलेगा, मैं बहुत खुशी से इसकी तैयारी कर रहा हूं.''

  14. मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने पर अशोक गहलोत ने कहा- चिंता ना करें...

    Congress, Rahul Gandhi, Ashok Gehlot

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने की टाइमिंग को लेकर कहा है कि पार्टी छोड़ने वाले ही तय करते हैं कि कब जाना है.

    उन्होंने कहा कि इसको लेकर बहुत चिंता नहीं करनी चाहिए.

    गहलोत कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भाग लेने के लिए मणिपुर पहुंचे हैं.

    'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज मणिपुर से ही शुरू हो रही है.

    गहलोत ने राहुल गांधी 'भारत न्याय यात्रा' की शुरुआत वाले दिन मिलिंद देवरा के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए.

    उन्होंने कहा कि यह जाने वाले ही तय करते हैं कि पार्टी कब छोड़नी है. उन्होंने कहा कि चिंता नहीं करनी चाहिए, जाने वालों का भी स्वागत है और आने वालों का भी स्वागत है.

    मिलिंद देवरा ने छोड़ी कांग्रेस, शिंदे का दामन थामा

    महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवरा ने रविवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसकी घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की.

    उन्होंने लिखा, "आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक अहम अध्याय का समापन हुआ. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके साथ ही इस पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म हो गया."

    इसके बाद रविवार दोपहर मिलिंद देवरा शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए.

    देवरा कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र की यूपीए सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं. उनके पिता मुरली देवरा भी केंद्र सरकार में मंत्री रहे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, एकनाथ शिंदे की शिवसेना में मिलिंद देवरा शामिल हुए

    मिलिंद देवरा और एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, ani

    कांग्रेस में सालों तक रहे मिलिंद देवरा अब एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मिलिंद देवरा ने रविवार सुबह ही कांग्रेस छोड़ने का एलान किया था. इसके बाद वो रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए.

    देवरा के साथ कई और नेता भी शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए हैं.

    महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मिलिंद देवरा ने रविवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसकी घोषणा उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की.

    उन्होंने लिखा, "आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक अहम अध्याय का समापन हुआ. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफ़ा दे दिया है. इसके साथ ही इस पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता ख़त्म हो गया."

    देवरा कांग्रेस के नेतृत्व वाली केंद्र की यूपीए सरकार में राज्य मंत्री रह चुके हैं.

    उनके पिता मुरली देवरा भी केंद्र सरकार में मंत्री रहे.

  16. अमेरिका ने ईरान को 'प्राइवेट मैसेज' भेजा, मगर किस बारे में?

    हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर शुक्रवार को अमेरिका और ब्रिटेन के संयुक्त हमले के बाद ली गई तस्वीर.

    इमेज स्रोत, MAXAR

    इमेज कैप्शन, हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर शुक्रवार को अमेरिका और ब्रिटेन के संयुक्त हमले के बाद ली गई तस्वीर.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि शनिवार को किए गए दूसरे हमले के बाद अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों के बारे में ईरान को एक 'प्राइवेट मैसेज' भेजा था.

    बिना कोई और जानकारी के राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, "हमने इसे निजी तौर पर भेजा था और हमें भरोसा है कि हम अच्छे से तैयार हैं."

    अमेरिका ने ताज़ा हमलों के बारे में कहा कि रडार को टारगेट करते हुए 'फॉलो-ऑन कार्रवाई' की गई.

    लाल सागर में विभिन्न देशों के व्यावसायिक जहाज़ों पर हुए हूती विद्रोहियों के हमले में अपनी संलिप्तता से ईरान ने साफ इनकार किया है.

    हालांकि ईरान पर संदेह है कि उसने हूती विद्रोहियों को हथियारों की आपूर्ति की थी.

    अमेरिका का दावा है कि जहाज़ों को टारगेट बनाने के लिए हूती विद्रोहियों को सक्षम बनाने में ईरानी ख़ुफ़िया एजेंसियों का योगदान है.

    अमेरिका और ब्रिटेन ने शुक्रवार को यमन के लगभग 30 ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस कार्रवाई में ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने भी साथ दिया था. उसके बाद शनिवार को भी हवाई हमले किए गए.

  17. मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने के बाद चर्चा में आई ये तस्वीर, वजह?

    अक्टूबर 2012 में मनमोहन सिंह सरकार के मंत्रिपरिषद के विस्तार के समय राष्ट्रपति भवन में बात करते सचिन पायलट (सबसे बाएं), ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद (सबसे दाएं) के साथ मिलिंद देवरा (दाएं से दूसरे).

    इमेज स्रोत, Arvind Yadav/Hindustan Times via Getty Images

    इमेज कैप्शन, अक्टूबर 2012 में मनमोहन सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार के समय राष्ट्रपति भवन में बात करते सचिन पायलट (सबसे बाएं), ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद के साथ मिलिंद देवरा (दाएं से दूसरे).

    कांग्रेस छोड़ने के एलान के बाद मिलिंद देवरा सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनके अलावा, सचिन पायलट भी ट्रेंड में दिख रहे हैं.

    इन दोनों के चर्चा में आते ही 11 साल पुराना एक फोटो भी चर्चा में आ गया है.

    इस तस्वीर में तब के पांच कांग्रेसी युवा नेता एक दूसरे से बातें करते दिख रहे हैं.

    अक्टूबर 2012 की इस तस्वीर में सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद के साथ मिलिंद देवरा हैं.

    यह फोटो मनमोहन सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार के समय ली गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    क्या कह रहे हैं लोग

    पत्रकार अनीश सिंह ने लिखा कि क्या ये नेता सचिन पायलट को कांग्रेस छोड़ने के लिए सहमत कर रहे हैं?

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    जितेन गजारिया ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा करते हुए लिखा, ''2009 के बाद कांग्रेसी सांसदों के एक समूह को 'राहुल गांधी टीम' और कांग्रेस के भविष्य के रूप में जाना जाता था. लेकिन आज सचिन पायलट के अलावा सभी कांग्रेस छोड़ चुके हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    मैंडो नाम के एक यूज़र ने इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा कि इन लोगों में से केवल एक ही है जो कांग्रेस के लिए लड़ रहा है.

    एक अन्य यूज़र ने लिखा कि अन्य नेताओं के कांग्रेस छोड़ने के बाद पार्टी में सचिन पायलट की पूछ बढ़ती जा रही है. वे निस्संदेह इन नेताओं में सबसे शक्तिशाली हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    चार साल में चार नेताओं ने छोड़ी पार्टी

    इन सभी नेताओं को राहुल गांधी का क़रीबी माना जाता था, लेकिन पायलट को छोड़कर आज बाक़ी चार नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन कर चुके हैं.

    सबसे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मार्च 2020 में कांग्रेस छोड़ी. उसके बाद जितिन प्रसाद ने जून 2021 में और आरपीएन सिंह ने जनवरी 2022 में पार्टी छोड़ी. आज मिलिंद देवरा भी कांग्रेस छोड़ चुके हैं.

    वैसे इन पांचों नेताओं में एक समानता है कि इन सबके पिता कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं.

    अब इन पांचों में से सचिन पायलट इकलौते ऐसे नेता हैं, जो अभी भी कांग्रेस में हैं. पायलट के चर्चा में रहने की वजह यही है.

    लोग सोशल मीडिया में इनके बारे में मीम्स शेयर कर रहे हैं.

  18. मणिपुर से LIVE

    मणिपुर से LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मणिपुर से शुरू हो रहा है. इस बारे में इंफाल से ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता विनीत खरे.

    कैमरा: शाद मिद्हत

  19. 'ब्राह्मण-ओबीसी' वाले वायरल वीडियो के बाद रामदेव ने ओवैसी का ज़िक्र क्यों किया?

    रामदेव

    इमेज स्रोत, FB/RAMDEV

    कारोबारी और योगगुरु रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से शेयर हो रहा है.

    इस वीडियो में रामदेव कहते दिखते हैं, ''मेरा मूल गोत्र है ब्रह्म गोत्र और मैं हूं अग्निहोत्री. अग्निहोत्री ब्राह्मण हूं मैं. बोले- बाबा जी आप तो ओबीसी हो. ओबीसी वाले... कराएं. मैं हूं अग्निहोत्री ब्राह्मण, मैं हूं वेदी ब्राह्मण, मैं हूं द्विवेदी ब्राह्मण. मैं हूं त्रिवेदी ब्राह्मण. मैं हूं चतुर्वेदी ब्राह्मण. चार वेद मैंने पढ़े.''

    सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो क्लिप में साफ नहीं है कि रामदेव किस बात पर ऐसा कह रहे थे. इसके बाद रामदेव के कार्यालय की ओर से पूरा वीडियो शेयर किया गया और कहा गया कि 20 सेकेंड की क्लिप से कुछ लोग भ्रम फैलाना चाहते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और पंतजलि का बॉयकॉट करने जैसे हैशटैग भी चलाए.

    मगर वीडियो के वायरल होने के बाद रामदेव मीडिया के सामने आए और अपनी सफाई पेश की.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बाबा रामदेव ने कहा, ''हमने तो ऐसा कोई बयान नहीं दिया.''

    जब पत्रकार ने पूछा कि आपने कहा कि ओबीसी की....

    तो इस पर रामदेव बोलते हैं, ''ओवैसी. ओवैसी तो उल्टा दिमाग का है ही. ओवैसी और उसके पूर्वजों की सोच देशद्रोही रही है. उसके बारे में हम कोई गंभीरता से नहीं लेते. ओबीसी का नहीं है, ओबीसी का हमने कभी कुछ उल्टा नहीं बोला.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भारत स्वाभिमान, मुख्यालय-हरिद्वार के सोशल मीडिया हैंडल पर भी इस वायरल वीडियो का पूरा अंश शेयर किया गया.

    इसके साथ रामदेव के कार्यालय की ओर से लिखा गया, ''पूरा वीडियो यह है, जो भारत को तोड़ना चाहते हैं, जातियों में बांटना चाहते हैं, अपनी रोटियाँ सेकना चाहते हैं, ऐसे षडयंत्रकारी लोग इस पूरी क्लिप को ना चला कर केवल 20 सेकेंड की क्लिप से भ्रम फैलाना चाहते हैं. लोगों के बहकावे में ना आएं और जातियों के नाम पर देश तोड़ने वाले लोगों को माफ़ी माँगनी चाहिए. पूज्य स्वामी रामदेव जी तो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.''

    रामदेव इस शेयर किए पूरे वीडियो में आगे कहते हैं- ''मैं क्षत्रीय हूं, मैं भय मिटाता हूं. मैं शूद्र हूं, अपवित्रता दूर करता हूं. इसलिए मैं महाशूद्र हूं. महाब्राह्मण भी हूं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    ये वीडियो कब का है, इस बारे में पता नहीं चल पाया है. बीबीसी स्वतंत्र रूप से इस वीडियो की जांच नहीं कर पाया है.

  20. मिलिंद देवरा के कांग्रेस छोड़ने पर जयराम रमेश बीबीसी से क्या बोले?

    कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मणिपुर से शुरू हो रही है.

    राहुल गांधी के नेतृत्व में ये यात्रा आगे बढ़ेगी. लेकिन क्या ये यात्रा कांग्रेस को चुनावी फ़ायदा दिलवा पाएगी?

    बीबीसी ने जयराम रमेश से यही समझने की कोशिश की.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    वीडियो: विनीत खरे शूट: शाद मिद्हत