चीन ने की इसराइल-हमास जंग रुकवाने की पेशकश, क्या है इरादा

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
- Author, तेस्सा वोंग
- पदनाम, एशिया डिजिटल रिपोर्टर, बीबीसी न्यूज़
इसराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में एक असामान्य सी बात हुई है. चीन शांति समझौता करवाने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाना चाह रहा है.
जंग का दायरा पूरे मध्य पूर्व तक बढ़ने के ख़तरे के बीच, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने वॉशिंगटन में अमेरिकी अधिकारियों से चर्चा की. अमेरिका ने तय किया है कि वह समाधान निकालने के लिए चीन के साथ मिलकर काम करेगा.
पहले मध्य पूर्व के लिए चीन के विशेष राजदूत ज़ाई जुन अरब नेताओं से मिलने गए और फिर वांग यी ने अपने इसराइली और फ़लस्तीनी समकक्षों से बात की.
संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में भी चीन खुलकर संघर्ष विराम की वकालत कर रहा है.
उम्मीद जताई जा रही है कि ईरान के साथ क़रीबी रिश्ते होने के कारण चीन तनाव को कम करने में मदद कर सकता है क्योंकि ग़ज़ा में हमास और लेबनान में हिज़बुल्लाह को ईरान से ही मदद मिलती है.
अमेरिकी दबाव

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
फ़ाइनैंशियल टाइम्स की ख़बर के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने वांग पर दबाव बनाया है कि वह ईरानियों को नरम रुख़ अपनाने को कहें.
चीन, ईरान का सबसे बड़ा कारोबारी सहयोगी है. इसी साल चीन ने ईरान और सऊदी अरब के बीच तनाव घटाने में अहम भूमिका निभाई थी.
ईरान का भी कहना है कि वह ग़ज़ा में पैदा हुए हालात के समाधान के लिए चीन के साथ संवाद बढ़ाने के लिए तैयार है.
अमेरिका के रक्षा विभाग के तहत आने वाले नेशनल वॉर कॉलेज में एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉन मर्फ़ी चीन की विदेश नीति के जानकार हैं.
वह कहते हैं कि इस संघर्ष के सभी पक्षों से चीन के रिश्ते तुलनात्मक रूप से संतुलित रहे हैं.
मध्य पूर्व की राजनीति

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रोफ़ेसर डॉन मर्फ़ी कहते हैं, "ख़ासकर फ़लस्तीनियों से चीन के सकारात्मक रिश्ते रहे हैं. दूसरी ओर, अमेरिका के रिश्ते इसराइल के साथ अच्छे हैं. ऐसे में ये दोनों (चीन और अमेरिका) सभी पक्षों को वार्ता के लिए एकसाथ ला सकते हैं."
लेकिन अन्य विश्लेषक मानते हैं कि मध्य पूर्व की राजनीति में चीन एक 'छोटा खिलाड़ी' है.
चीन के मध्य पूर्व के साथ रिश्तों के विशेषज्ञ और एटलांटिक काउंसिल में नॉन-रेज़िडेंट सीनियर फ़ेलो जोनाथन फ़ुल्टन कहते हैं, "इस पूरे मामले में चीन को एक गंभीर पक्ष नहीं माना जा सकता."
इसराइल पर हमास के हमले के बाद पैदा हुए हालात पर चीन की ओर से आई पहली प्रतिक्रिया से इसराइल नाराज़ हो गया था.
इसराइल ने 'गहरी निराशा' जताते हुए कहा था कि 'चीन ने हमास की आलोचना नहीं की' और 'न ही इसराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का ज़िक्र किया.'
'आत्मरक्षा का अधिकार'
सात अक्टूबर को हमास के बंदूकधारियों ने ग़ज़ा से इसराइल पर धावा बोल दिया था जिसमें 1400 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 239 लोगों को बंधक बना लिया था.
इसके बाद से इसराइल लगातार ग़ज़ा पर जवाबी हमले कर रहा है.
हमास के तहत काम करने वाले ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन हमलों में अब तक 8000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अब इसराइली सैनिक और टैंक भी ग़ज़ा में दाख़िल हो गए हैं.
चीन की पहली प्रतिक्रिया पर उभरी नाराज़गी के बाद वांग ने इसराइल से कहा कि हर देश को आत्मरक्षा का अधिकार है.
लेकिन इसके बाद उन्होंने कहीं और कहा कि 'इसराइल जो कुछ कर रहा है, वह आत्मरक्षा के दायरे से बाहर है.'
चीन की दुविधा

इमेज स्रोत, JOHANNES SIMON/GETTY IMAGES
चीन के लिए इस मामले में संतुलन बिठाना इसलिए भी मुश्किल है क्योंकि वह लंबे समय से खुलकर फ़लस्तीनियों के पक्ष में बोल रहा है.
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओ के समय से ही उसका ऐसा रुख़ रहा है.
जब दुनिया भर में 'नेशनल लिबरेशन आंदोलन' चल रहा था तो माओ ने फ़लस्तीनियों की मदद के लिए हथियार भेजे थे.
माओ ने तो इसराइल की तुलना ताइवान से की थी. उन्होंने कहा था कि ये दोनों 'पश्चिमी उपनिवेशवाद के उदाहरण' हैं, क्योंकि इन दोनों को अमेरिका का समर्थन हासिल है.
बाद के दशकों में चीन ने इसराइल के साथ रिश्ते सामान्य किए और आर्थिक द्वार भी खोले. आज दोनों देशों के बीच अरबों डॉलर का कारोबार होता है.
लेकिन चीन ने स्पष्ट किया है कि वह फ़लस्तीनियों का समर्थन जारी रखेगा. चीनी अधिकारियों और यहां तक कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी इस ताज़ा संघर्ष को लेकर इस बार पर ज़ोर दिया है कि एक 'स्वतंत्र फ़लस्तीनी देश' बनाने की ज़रूरत है.
चीन में राष्ट्रवादी ब्लॉगर्स के कारण ऑनलाइन यहूदी विरोधी भावना बढ़ गई है.
चीन के सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसराइल की तुलना नाज़ीवाद से करते हुए उन पर फ़लस्तीनियों के नरसंहार का आरोप लगाया है.
बीजिंग में इसराइली दूतावास के एक कर्मचारी के परिजन पर चाकू से हमले के कारण भी तनाव बढ़ा है.
ये सब बातें इसराइली सरकार के साथ संवाद बढ़ाने की कोशिश में लगे चीन के पक्ष में नहीं हैं.
ऐसे में सवाल उठता है कि फिर भी चीन क्यों इस मामले में आगे आ रहा है?

इसका एक कारण तो यह है कि मध्य पूर्व के साथ उसके आर्थिक हित जुड़े हुए हैं. अगर जंग का दायरा बढ़ा तो उसके इन हितों पर भी असर पड़ेगा.
चीन अब विदेश से तेल के आयात पर बहुत ज़्यादा निर्भर है.
जानकारों का अनुमान है कि चीन की ज़रूरत का आधा तेल खाड़ी से ही आता है. इसके अलावा, चीन की विदेश और आर्थिक नीति के लिए अहम 'बेल्ट एंड रोड अभियान' (बीआरआई) में मध्य पूर्व के कई देश शामिल हैं.
लेकिन एक और कारण यह है कि इस संघर्ष ने चीन के सामने अपनी छवि को चमकाने का मौक़ा पेश किया है.
डॉक्टर मर्फ़ी कहते हैं कि चीन को लगता है कि फ़लस्तीनियों के साथ खड़े होने पर अरब देशों, मुस्लिम बहुल देशों और कुल मिलाकर ग्लोबल साउथ के बड़े हिस्से से क़रीबी बनाने में मदद मिलेगी.
यह जंग उस समय छिड़ी है जब चीन अपने आप को अमेरिका से बेहतर नेतृत्व के रूप में दिखाने की कोशिश में लगा है.
इस साल की शुरुआत से ही उसने ऐसी दुनिया की बात करना शुरू किया है जो उसके नेतृत्व में चलेगी.
साथ ही वह अमेरिका के 'आधिपत्य भरे नेतृत्व' की कमियों को भी उभार रहा है.
मर्फ़ी कहते हैं, "चीन ने अमेरिका को इसराइल की मदद के लिए आधिकारिक तौर पर निशाने पर लेने से बचने की कोशिश की है. लेकिन उसी समय चीनी सरकारी मीडिया में राष्ट्रवादी विचारधारा का प्रचार करते हुए मध्य पूर्व में हो रहे घटनाक्रम के लिए इसराइल को मिल रही अमेरिकी मदद को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है."
चीन के इरादों पर सवाल

इमेज स्रोत, KEVIN FRAYER/GETTY IMAGES
चीनी सेना के अख़बार पीएलए डेली ने अमेरिका पर 'आग में घी डालने' का आरोप लगाया है.
चीन ने यही रवैया अमेरिका द्वारा यूक्रेन का साथ देने को लेकर अपनाया हुआ था.
चीन के सरकारी नियंत्रण वाले अंग्रेज़ी अख़बार 'द ग्लोबल टाइम्स' ने ख़ून से सने हाथों वाले अंकल सैम का एक कार्टून छापा है. (अंकल सैम के रूप में अमेरिका को दर्शाया जाता है.)
विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि अमेरिका के ख़िलाफ़ अपनी भूमिका को चीन इसलिए उभार रहा है ताकि दुनिया भर में अमेरिका के प्रभाव को घटा सके.
लेकिन हमास की आलोचना न करके चीन अपनी स्थिति को भी ख़राब कर रहा है.
अरब देशों के साथ चीन का संबंध
चीन सिर्फ़ मध्य पूर्व में शांति चाहता है. उसके और कोई निजी हित नहीं हैं.
अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों को हासिल करने में चीन के सामने कई चुनौतिया हैं.
एक तो यह है कि वह कूटनीतिक मामलों में दोहरा रुख़ कैसे अपनाए.
एक तरफ़ तो वह मुस्लिम बहुल देशों के साथ खड़ा है और फ़लस्तीनी इलाक़ों पर इसराइल के कब्ज़े का विरोध कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उस पर ख़ुद मानवाधिकारों के दमन और वीगर मुसलमानों के नरसंहार के आरोप लगते हैं.
साथ ही उसके ऊपर तिब्बत को ज़बरदस्ती अपने में मिलाने का भी आरोप है.
पर्यवेक्षकों का कहना है कि हो सकता है कि अरब देशों के लिए ये बातें मायने न रखती हों क्योंकि चीन ने उनके साथ मज़बूत रिश्ता बना लिया है.
फिर भी बड़ी समस्या यह है कि चीन के इरादों को हल्के में लिया जा सकता है, या फिर यह माना जा सकता है कि वह इसराइल-हमास संघर्ष को अपने फ़ायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है.
डॉक्टर फ़ुलटन कहते हैं, "चीन को लगता है कि फ़लस्तीन के समर्थन से आपको अरब देशों का समर्थन मिल जाएगा और यह एक आसान तरीका है. लेकिन वास्तव में यह मसला बहुत पेचीदा है और अरब देश भी इस मामले में एक पाले में नहीं खड़े हैं."
चीन के विदेश मंत्री वांग कहते हैं कि 'चीन सिर्फ़ मध्य पूर्व में शांति चाहता है और उसके कोई निजी हित नहीं हैं.'
लेकिन सबसे बड़ी चुनौती दुनिया को यह मनवाना है कि चीन सच बोल रहा है.
(बीबीसी मॉनीटरिंग की अतिरिक्त रिपोर्टिंग के साथ.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















