ग़ज़ाः ग्राउंड अटैक में मरने वाले इसराइली सैनिकों की संख्या बढ़कर 15 हुई, अब तक का अपडेट

मंगलवार को ग़ज़ा में चलाए गए ज़मीनी अभियान में मरने वाले इसराइली सैनिकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इससे पहले सेना ने 11 सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी.

लाइव कवरेज

स्नेहा and संदीप राय

  1. ग़ज़ाः ग्राउंड अटैक में मरने वाले इसराइली सैनिकों की संख्या बढ़कर 15 हुई, अब तक का अपडेट

    इसराइली सैनिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मंगलवार को ग़ज़ा में चलाए गए ज़मीनी अभियान में मरने वाले इसराइली सैनिकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इससे पहले सेना ने 11 सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी.

    इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा, "हम मुश्किल जंग लड़ रहे हैं. ये एक लंबी लड़ाई है. हम इसमें अहम कामयाबी मिली है लेकिन दर्द देने वाली क्षति भी हुई है."

    रफ़ाह क्रॉसिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रफ़ाह क्रॉसिंगः सात अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद पहली बार रफ़ाह क्रॉसिंग को आम नागरिकों के लिए खोला गया है. बुधवार को 88 घायलों और 500 विदेशी नागरिकों को ग़ज़ा से मिस्र जाने की इजाज़त दी गई है.

    ख़बर लिखे जाने तक ग़ज़ा से 320 विदेशी नागरिक रफ़ाह क्रॉसिंग से मिस्र में प्रवेश कर चुके हैं जबकि 76 घायलों को लेकर एंबुलेस गाड़ियां भी मिस्र में दाखिल हो गई हैं.

    रफ़ाह क्रॉसिंग से 10 किलोमीटर अंदर मिस्र में बना फ़ील्ड अस्पताल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रफ़ाह क्रॉसिंग से 10 किलोमीटर अंदर मिस्र में बना फ़ील्ड अस्पताल.

    मिस्र में फ़ील्ड हॉस्पिटलःरफ़ाह क्रॉसिंग से मिस्र में 10 किलोमीटर दूर पर एक फ़ील्ड अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है. बताया जा रहा है कि घायल फ़लस्तीनियों को यहीं इलाज के लिए लाया जाएगा.

    जबालिया शरणार्थी कैंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, जबालिया शरणार्थी कैंप

    जबालिया शरणार्थी कैंपःबुधवार को जबालिया शरणार्थी कैंप में दूसरा धमाका हुआ है. मंगलवार को उत्तरी ग़ज़ा के सबसे बड़े शरणार्थी कैंप जबालिया में इसराइली बमबारी के बाद वहां एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 120 लोगों की मौत हुई जिसमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं. इसराइल का कहना है कि जंग की शुरुआत के बाद से उन्होंने ग़ज़ा पर 11 हज़ार हमले किए हैं.

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीबीसी की रेडियो सेवाःबीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग़ज़ा के लिए एक इमरजेंसी रेडियो सेवा शुरू करने जा रहा है जिसका प्रसारण मीडिया वेव पर किया जाएगा. इस इमरजेंसी सर्विस का नाम होगा ग़ज़ा डेली जिसमें रोज़ाना ग़ज़ा के लोगों को ख़बरों के अलावा सुरक्षा, शेल्टर, खाने और पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी दी जाएगी.

  2. वर्ल्ड कप: शाहिद अफ़रीदी लाइव शो में भड़के, कहा- ज़का अशरफ़ साहब...

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, वर्ल्ड कपः दक्षिण अफ़्रीका ने न्यूज़ीलैंड को हराया, पाकिस्तान क्यों हुआ ख़ुश

    दक्षिण अफ़्रीका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दक्षिण अफ़्रीका ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पुणे में खेले जा रहे 32वें मैच में न्यूज़ीलैंड को 190 रनों से हरा दिया.

    दक्षिण अफ़्रीका ने न्यूज़ीलैंड के सामने 358 रन की चुनौती पेश की थी.

    रनों का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम 35.3 ओवरों में 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

    दक्षिण अफ़्रीका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    न्यूज़ीलैंड की ओर से सर्वाधिक ग्लेन फिलिप्स (60 रन) ने बनाए. फिलिप्स, डैरिल मिचेल (24) और विल यंग (33) के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ दहाई तक भी नहीं पहुंच पाया.

    दक्षिणी अफ़्रीकी पारी- दुसें और डि-कॉक का शतक

    न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत कर दक्षिण अफ़्रीका पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

    पर उनका फ़ैसला तब ग़लत लगने लगा जब दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक और रासी वान दर दुसें ने दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की साझेदारी निभा कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ले गए.

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    दक्षिण अफ़्रीका के इन दोनों बल्लेबाज़ों ने अपने अपने शतक भी जमाए.

    दुसें ने 133 और डि कॉक ने 114 रन बनाए.

    इसके बाद डेविड मिलर, हेनरी क्लासेन और ऐडेन मार्करम ने बहुत तेज़ी से रन बटोरे.

    मिलर ने केवल 30 गेंदों पर 53 रन बनाए और अफ़्रीकी टीम ने 357 रन का पहाड़ खड़ा किया.

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    पाकिस्तान को ये फ़ायदा हुआ

    दक्षिण अफ़्रीका की यह जीत पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल की रेस में बरकरार रहने के लिहाज से बहुत अहम है.

    पाकिस्तान के पॉइंट टेबल में केवल 6 अंक हैं.

    यानी अगर न्यूज़ीलैंड यह मैच जीत जाता तो बचे हुए दोनों मैच जीतने के बावजूद पाकिस्तान के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के आसार बहुत कम रहते.

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    अब पॉइंट टेबल में कीवी टीम के 8 अंक ही हैं और उसे अपना अगला मैच पाकिस्तान से खेलना है.

    यानी पाकिस्तान अब अगर न्यूज़ीलैंड से जीत जाता है तो उसके भी आठ अंक हो जाएंगे.

    इसके साथ ही अंक के आधार पर पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल की रेस में भी बरकरार रहेगा.

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, ANI

    हां, उसे अपने अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना होगा ताकि जब नेट रन रेट की बात आए तो वहां वो समान अंकों वाली टीमों से आगे रहे.

    अब टूर्नामेंट का अगला मुक़ाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार को मुंबई में खेला जाएगा.

  4. बांग्लादेश से जीत के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफ़ाइनल की उम्मीद कितनी बढ़ी

  5. युद्ध के बाद पहली बार खुली रफ़ाह क्रॉसिंगः अब तक किन्हें मिली जाने की इजाज़त

    रफ़ाह क्रॉसिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सात अक्टूबर को हमास के मिलिटरी विंग अल क़ासम ब्रिगेड द्वारा किए गए इसराइल पर हमले के बाद पहली बार रफ़ाह क्रॉसिंग को आम नागरिकों के लिए खोला गया है.

    बुधवार को यहां से घायलों और विदेशी नागरिकों को जाने की इजाज़त दी गई और राहत सामग्री लिए 20 ट्रकों को ग़ज़ा में प्रवेश की इजाज़त दी गई है.

    यहां मौजूद बीबीसी संवाददाता रुश्दी अबू अलूफ़ के अनुसार, रफ़ाह क्रॉसिंग से 20 एंबुलेंस गाड़ियां और 150 लोग ग़ज़ा से मिस्र में प्रवेश कर चुके हैं.

    अभी गज़ा की ओर 350 लोग अपने काग़जात की जांच किए जाने का इंतज़ार कर रहे हैं.

    ताज़ा जानकारी के मुताबिक बुदवार को 110 दोहरी नागरिकता वाले लोग मिस्र में प्रवेश कर गए हैं.

    जिन लोगों को जाने की इजाज़त मिल गई है उनके पासपोर्ट चेक करने के लिए ग़ज़ा की ओर सिर्फ एक फ़लस्तीनी अधिकारी है.

    रफ़ाह क्रॉसिंग से बीबीसी संवाददाता रुश्दी अबू अलूफ़
    इमेज कैप्शन, रफ़ाह क्रॉसिंग से बीबीसी संवाददाता रुश्दी अबू अलूफ़

    इन एंबुलेंस गाड़ियों में गंभीर रूप से घायल लोगों को ले जाया जा रहा है.

    रफ़ाह क्रॉसिंग से 10 किलोमीटर दूरी पर मिस्र में एक फ़ील्ड अस्पताल बनाया गया है जहां घायलों का इलाज होगा.

    अभी तक प्राप्त सूचना के मुताबिक आज रफ़ाह क्रॉसिंग से 88 घायलों और 500 से अधिक विदेशी और दोहरी नागरिकता रखने वाले लोगों को जाने की इजाज़त मिली है.

    रफ़ाह क्रॉसिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, घायलों को मिस्र में रफ़ाह क्रॉसिंग से 10 किलोमीटर दूर फ़ील्ड हास्पीटल ले जाया जा रहा है.
    रफ़ाह क्रॉसिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रफ़ाह क्रॉसिंग पर एंबुलेंस गाड़ियों की लंबी क़तार देखी जा सकती है.
  6. इसराइल के साथ इस देश ने तोड़े संबंध, हमास ने अरब देशों को दी नसीहत

  7. बीबीसी ग़ज़ा के लिए शुरू करेगा इमरजेंसी रेडियो सेवा, जानिए कब-कब होगा प्रसारण

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग़ज़ा के लिए एक इमरजेंसी रेडियो सेवा शुरू करने जा रहा है जिसका प्रसारण मीडियम वेव पर किया जाएगा.

    इस इमरजेंसी सर्विस का नाम होगा ग़ज़ा डेली जिसमें रोज़ाना ग़ज़ा के लोगों को ख़बरों के अलावा सुरक्षा, शेल्टर, खाने और पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी दी जाएगी.

    तीन नवंबर से शुरू हो रहे इस न्यूज़ को प्रोग्राम काहिरा और लंदन में तैयार किया जाएगा और शुरू में इसे दिन में एक बार, ग्रीनविच मानक समयानुसार (जीएमटी) 1500 पर प्रसारित किया जाएगा.

    दिन का दूसरा प्रसारण 10 नवंबर से ग्रीनविच मानक समयानुसार (जीएमटी) 0500 पर किया जाएगा.

    ग़ज़ा सर्विस का प्रसारण एमडब्ल्यू 639 किलो हर्ट्ज़ पर प्रसारित होगा.

    ग़ज़ा में संचार बहुत कमज़ोर पड़ गया है और बीते ग़ज़ा में बीते सप्ताहांत फ़ोन और इंटर सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई थीं और आज फिर से संचार व्यवस्था बाधित है.

  8. चीन ने की इसराइल-हमास जंग रुकवाने की पेशकश, क्या है इरादा

  9. समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के ख़िलाफ़ पुनर्विचार याचिका दायर,

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम के पांच जजों वाली संवैधानिक पीठ के फैसले को चुनौती देने वाली पुनर्विचार याचिका दायर की गई है.

    बीबीसी से बातचीत में याचिकाकर्ता उदित सूद ने पुनर्विचार याचिका दायर किए जाने की पुष्टि की है.

    याचिकाकर्ता उदित सूद ने कहा, “मैंने इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की है. मैं नहीं जानता कि सर्वोच्च न्यायलय कब इस पर सुनवाई करेगा.”

    बीते 17 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने अपने फैसले में समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से इनकार कर दिया था.

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ‘समलैंगिक विवाह के लिए संस्था बनाना और इसे क़ानूनी मान्यता देने के काम संसद और राज्य विधानसभाओं का है.’

    पांच सदस्यीय पीठ की अगुवाई प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने की थी और बेंच में जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रविंद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा थे.

  10. दिनभरः पूरा दिन पूरी ख़बर- रफ़ाह क्रॉसिंगः ग़ज़ा से बाहर निकले कई घायल

  11. ग़ज़ा में मारे गए इसराइली सैनिक का अंतिम संस्कार

    यरूशलम

    इमेज स्रोत, Reuters

    पिछले 24 घंटे में किए गए ग्राउंड अटैक दौरान मारे गए 11 इसराइली सैनिकों के बारे में प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने 'दुख प्रकट' किया है.

    नेतन्याहू ने इसे 'दुखद क्षति' बताते हुए कहा, “हमारे सैनिक न्यायसंगत युद्ध में मारे गए. ये युद्ध अपने घर के लिए था.”

    यरूशलम में माउंट हर्ज़ल मिलिटरी कब्रिस्तान में 20 साल के लावी लिपशिट्ज़ सैनिक का शव दफ़नाया गया.

    यरूशलम

    इमेज स्रोत, Reuters

    मंगलवार को ग़ज़ा में संघर्ष कर रहे इसराइल के 11 जवानों की मौत की पुष्टि हुई.

    इसराइल की सेना के मुताबिक इनकी उम्र 19 से 24 साल के बीच थी.

    इसके बाद अपने पहले बयान में इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा, "हम मुश्किल जंग लड़ रहे हैं. ये एक लंबी लड़ाई है. हम इसमें अहम कामयाबी मिली है लेकिन दर्द देने वाली क्षति भी हुई है."

  12. ग़ज़ा: सदियों से आबाद एक शहर जिसने सहे हैं कई सितम

  13. इसराइल-हमास संघर्ष: 11 सैनिकों की मौत नेतन्याहू और उनके देश के लिए किस बात का संकेत?,

    ग़ज़ा

    इमेज स्रोत, Reuters

    इसराइल ने जब से जबालिया शरणार्थी कैंप पर हमला किया है, तब से सवाल सामने है कि क्या (युद्ध की) ये कीमत उचित है? ये कीमत है तमाम फ़लस्तीनियों की मौत.

    बीते रात मैंने कैंप के पास के एक स्थानीय अस्पताल के सर्जिकल डायरेक्टर से बात की जिन्होंने बताया कि उनके पास 400 हताहत लोग आए हैं. उनमें से 120 लोग या तो अस्पताल आने तक मर चुके थे या फिर कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.

    इसराइल का कहना है कि जंग की शुरुआत के बाद से उन्होंने ग़ज़ा पर 11 हज़ार हमले किए हैं. मैं इसराइल के दक्षिण में हूं. ये ग़ज़ा के पास का सीमाई इलाका है.

    और बीते की दिन से मैं कई दफ़ा लगातार भारी गोलीबारी की आवाज़ें सुनता हूं.

    आप हवा में उड़ते लड़ाकू विमानों की आवाज़ सुनते हैं जो निशाना भेदने के लिए रेस लगाते मालूम होते हैं.

    जब वो हमारे सिर के ऊपर से गुजरते हैं तब वो ग़ज़ा में तय निशानों पर अपनी मिसाइलें दागने से कुछ सेकेंड दूर होते हैं.

    इसराइल डिफेंस फोर्सेज़ (आईडीएफ़) ने एलान किया है कि मंगलवार को उसके 11 सैनिकों की मौत हुई है. ये एक संकेत है कि आगे क्या हो सकता है. अभी तक उन्होंने ग़ज़ा शहर जैसे नगरीय इलाक़ों में दाखिल होने की कोशिश नहीं की है. सेना के लिए ये एक बड़ी चुनौती हो सकती है.

    इसराइल की सेना उसके करीब पहुंच रही है लेकिन अभी वो गांवों से होकर आगे बढ़ रही है. ये शहर के चारों ओर का इलाका है.

    कुछ दिन पहले हमास ने इसराइली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया. वो काफिला ग़ज़ा में दाखिल ही हुआ था. कुछ लोगों के पास आधुनिक और अभेद्य कैरियर थे.

  14. दिल्ली में 'दमघोंटू हवा' से निपटने के लिए बना एक्शन प्लान, मंत्री गोपाल राय ने बताई रणनीति

    दिल्ली

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली में चिंताजनक रूप से बढ़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार ने 'एक्शन प्लान' का एलान किया है.

    दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि उन इलाकों में निर्णाण कार्य पर बैन लगा दिया जाएगा जहां लगातार पांच दिन तक एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 से ऊपर रहेगा.

    दिल्ली सरकार ऐसे इलाक़ो के एक किलोमीटर के दायरे में सभी निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाएगी.

    गोपाल राय ने कहा कि इन इलाकों में प्रदूषण नियंत्रण के और उपाय करने के लिए नोडल अफ़सरों को निर्देश दिए हैं.

    एक प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि तापमान में गिरावट और हवा की रफ़्तार कम होने की वजह से पिछले कुछ दिनों में एक्यूआई 350 के आस पास बना रहा है.

    उन्होंने कहा, “अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे, जिससे आगला पखवाड़ा चुनौतीपूर्ण है.”

    केंद्र सरकार एयर पॉल्युशन कंट्रोल प्लान के तहत प्रदूषण कम करने के लिए 'स्टेज टू' को सक्रिय करने के बावजूद शहर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है.

    शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मॉडरेट, 200 से 300 के बीच ख़राब और 400 से 500 के बीच बहुत ख़राब माना जाता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8796 हुई, इनमें 3648 बच्चे- स्वास्थ्य अधिकारी

    घायल बच्चे

    इमेज स्रोत, Reuters

    हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सात अक्टूबर के बाद से ग़ज़ा में मरने वालों की संख्या 8,796 हो गई है.

    पिछले 24 घंटों में 271 लोग मारे गए हैं.

    मंत्रालय के अनुसार, ग़ज़ा पट्टी में मारे गए लोगों में 3,648 बच्चे शामिल हैं.

    हमास की अल क़ासम ब्रिगेड ने सात अक्टूबर को इसराइल पर अभूतपूर्व हमला बोला था जिसमें करीब 1400 लोग मारे गए थे.

    इसके बाद इसराइल ग़ज़ा पट्टी पर लगातार हवाई हमले कर रहा है.

    घायल बच्चे

    इमेज स्रोत, Reuters

    जबालिया कैंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जबालिया रेफ्यूजी कैंप

    जबालिया शरणार्थी कैंप पर हवाई बमबारी के बाद क्या हुआ?

    मंगलवार को उत्तरी ग़ज़ा के सबसे बड़े शरणार्थी कैंप जबालिया में इसराइली बमबारी के बाद वहां एक भीषण विस्फोट हुआ है, जिसमें 120 लोगों की मौत हुई जिसमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं.

    इस विस्फोट के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें विस्फोट के बाद बड़े बड़े गड्ढे दिखाई दे रहे हैं और उनके चारों ओर इमारतें हैं.

    तस्वीरों में मारे गए लोग नज़र आते हैं. घायल लोगों में बच्चे भी शामिल हैं, जबकि लोग मलबे में ज़िंदा बचे लोगों की तलाश करते लोग दिख रहे हैं.

    इस रिफ़्यूजी कैंप में युद्ध से पहले लगभग सवा लाख लोग रहते थे.

  16. जेट एयरवेज़ की 538 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी ने की जब्त

    जेट एयरवेज़

    इमेज स्रोत, REUTERS/LINDSEY WASSON

    जेट एयरवेज़ के ख़िलाफ़ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी के 538 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्तियों को जब्त कर दिया है.

    जांच एजेंसी के बयान के मुताबिक, इन संपत्तियों में जेट एयरवेज़ कंपनी के संस्थापक नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और बेटे निवान गोयल समेत कई लोगों और कंपनियों के नाम पर 17 रिहाईशी फ़्लैट/बंगले और व्यावसायिक संपत्तियां थीं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मंगलवार को ईडी ने नरेश गोयल के ख़िलाफ़ चार्जशीट दायर की थी. उन्हें सितंबर में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ़्तार किया गया था. ये मामला एयरलाइन को दिए गए लोन से जुड़ा है.

    नवंबर 2022 में केनरा बैंक ने एक शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर सीबीआई ने बीती मई में एक एफ़आईआर दर्ज की

  17. वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ़्रीका ने न्यूज़ीलैंड को दी 358 की चुनौती, दुसें-डि कॉक के शतक

    दक्षिण अफ्रीका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दक्षिण अफ़्रीका ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पुणे में खेले जा रहे 32वें मैच में न्यूज़ीलैंड के सामने 358 रन की चुनौती पेश की है. अफ्रीकी टीम ने 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन बनाए.

    दक्षिण अफ़्रीका के लिए रासी वान दार दुसें और क्विंटन डि कॉक ने शतक जमाए. दुसें ने 133 और डि कॉक ने 114 रन बनाए.

    डेविड मिलर ने 30 गेंद में नाबाद 53 रन बनाए. न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ़्रीका को बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था.

    अफ़्रीकी टीम छह में से पांच मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. न्यूज़ीलैंड की टीम आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.

    इस मैच पर दूसरी टीमों की भी नज़र है. ख़ासकर ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की टीमें इस मैच के नतीजे को ध्यान से देख रही हैं.

    लीग राउंड के बाद पहली चार टीमों को सेमीफ़ाइनल में जगह मिलेगी. 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद भारतीय टीम की सेमीफ़ाइनल में जगह पक्की मानी जा रही है.

    भारतीय टीम कल अगले मैच में श्रीलंका का मुक़ाबला करेगी. ये मैच मुंबई में खेला जाएगा.

  18. ग़ज़ा-मिस्र रफ़ाह बॉर्डर: सरहद पार करने की बेताबी और अपनी बारी का इंतज़ार, कैसा है मंज़र देखें तस्वीरें

    फ़लस्तीनी घायल

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रफ़ाह क्रॉसिंग से मिस्र के अंदर 10 किलोमीटर दूर पर एक फ़ील्ड हॉस्पीटल बनाया गया है.

    घायलों और विदेशी नागरिकों को रफ़ाह क्रॉसिंग के रास्ते ग़ज़ा से निकलने की इजाज़त मिलने के बाद ग़ज़ा की ओर घायलों की भीड़ जमा हो गई है.

    फिलहाल 88 लोगों को एक दिन में ग़ज़ा से निकलकर मिस्र में प्रवेश की इजाजत है.

    अभी भी बहुत सारे घायल ग़ज़ा की ओर इंतज़ार कर रहे हैं.

    फ़लस्तीनी घायल

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रफ़ाह क्रॉसिंग पर ग़ज़ा की ओर एंबुलेंस की क़तरा लगी हुई है.
    फ़लस्तीनी घायल

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ग़ज़ा से मिस्र में घायलों को ले जाने पर बनी सहमत का स्वागत किया है.
    ग़ज़ा की ओर रफ़ाह क्रॉसिंग पर इंतज़ार करते लोग.

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा की ओर रफ़ाह क्रॉसिंग पर इंतज़ार करते लोग.
    एंबुलेंस

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, मिस्र के निजी टीवी ने ग़ज़ा से निकलने वाली पहली एंबुलेंस की तस्वीर ब्रॉडकास्ट की
  19. ब्रेकिंग न्यूज़, इसराइल के 11 सैनिकों की मौत के बाद नेतन्याहू का पहला बयान, बोले- ‘लड़ते रहेंगे और जीतेंगे’

    नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल के पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका देश हमास के ख़िलाफ़ ‘जंग जारी रखेगा और इसे जीतेगा.’

    मंगलवार को ग़ज़ा में संघर्ष कर रहे इसराइल के 11 जवानों की मौत की पुष्टि हुई. इसराइल की सेना के मुताबिक इनकी उम्र 19 से 24 साल के बीच थी.

    इसके बाद अपने पहले बयान में इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा, “हम मुश्किल जंग लड़ रहे हैं. ये एक लंबी लड़ाई है. हम इसमें अहम कामयाबी मिली है लेकिन दर्द देने वाली क्षति भी हुई है.”

    उन्होंने कहा, “हम जानते हैं, हमारा हर सैनिक पूरी दुनिया के बराबर है.”

    नेतन्याहू ने कहा, “एक देश के तौर पर पूरा इसराइल आपको और आपके परिवार को गले लगाता है. तहे दिल से हम आपके साथ हैं. आपकी दुख की घड़ी में आपके साथ हैं.”

    उन्होंने कहा, “इसराइल के लोगों मैं आपसे वादा करता हूं कि हम मिशन पूरा होने तक हम चलते रहेंगे, हम जीत मिलने तक लड़ते रहेंगे.”

  20. राहुल गांधी का दावा, 'मोदी नहीं हूं, जब कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा करता हूं'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री केसीआर पर तीखा हमला किया और प्रधानमंत्री मोदी पर 'वादाख़िलाफ़ी' का आरोप लगाया.

    तेलंगाना के नागरकुर्नूल में सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "पहले केसीआर मुख्यमंत्री पद को अलविदा कहेंगे. उसके बाद, केसीआर से जनता के लूटे गए पैसे के बारे में सवाल पूछे जाएंगे. मैंने मन बना लिया है कि सीएम ने जो पैसा लूटा है, वह कांग्रेस वापस आपकी जेब में डालेगी.”

    राहुल गांधी ने कहा, “मैं पीएम मोदी नहीं हूं, जब मैं कोई वादा करता हूं तो उसे पूरा भी करता हूं."

    उन्होंने कहा, "हम सबने तेलंगाना का सपना देखा था और सोचा था कि तेलंगाना की जनता इस राज्य पर राज करेगी. पिछले 10 साल से तेलंगाना की जनता को परे कर दिया गया है और एक राजा और उसका परिवार तेलंगाना पर राज कर रहा है."

    राहुल गांधी ने आरोप लगाया, "सारे के सारे पैसे वाले विभाग उनके परिवार के पास हैं... जहां भी जनता से पैसा लिया जा सकता है वो सारे विभाग केसीआर और उनके परिवार के पास हैं."

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को लगातार घेरते रहे हैं. वो आरोप लगाते हैं कि सरकार ने किसानों और युवाओं से किए वादे पूरे नहीं किए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (पूर्व में तेलंगाना राष्ट्र समिति या टीआरएस) की सरकार है.

    2018 में तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस 19 सीटों के साथ दूसरे नंबर रही जबकि बीआरएस को 88 सीटें मिली थीं और टीडीपी को 13 सीटें.

    यहां बीजेपी को एक और ओवैसी की एआईएमआईएम को सात सीटें हासिल हुई थीं.

    राज्य में कुल 119 विधानसभा सीटें हैं. इस बात 30 नवंबर को मतदान होना है, मतगणना 3 दिसंबर को होनी है.