ग़ज़ाः ग्राउंड अटैक में मरने वाले इसराइली सैनिकों की संख्या बढ़कर 15 हुई, अब तक का अपडेट

इमेज स्रोत, Getty Images
मंगलवार को ग़ज़ा में चलाए गए ज़मीनी अभियान में मरने वाले इसराइली सैनिकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. इससे पहले सेना ने 11 सैनिकों के मारे जाने की बात कही थी.
इसराइल के पीएम नेतन्याहू ने कहा, "हम मुश्किल जंग लड़ रहे हैं. ये एक लंबी लड़ाई है. हम इसमें अहम कामयाबी मिली है लेकिन दर्द देने वाली क्षति भी हुई है."

इमेज स्रोत, Getty Images
रफ़ाह क्रॉसिंगः सात अक्टूबर को संघर्ष शुरू होने के बाद पहली बार रफ़ाह क्रॉसिंग को आम नागरिकों के लिए खोला गया है. बुधवार को 88 घायलों और 500 विदेशी नागरिकों को ग़ज़ा से मिस्र जाने की इजाज़त दी गई है.
ख़बर लिखे जाने तक ग़ज़ा से 320 विदेशी नागरिक रफ़ाह क्रॉसिंग से मिस्र में प्रवेश कर चुके हैं जबकि 76 घायलों को लेकर एंबुलेस गाड़ियां भी मिस्र में दाखिल हो गई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
मिस्र में फ़ील्ड हॉस्पिटलःरफ़ाह क्रॉसिंग से मिस्र में 10 किलोमीटर दूर पर एक फ़ील्ड अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है. बताया जा रहा है कि घायल फ़लस्तीनियों को यहीं इलाज के लिए लाया जाएगा.

इमेज स्रोत, Reuters
जबालिया शरणार्थी कैंपःबुधवार को जबालिया शरणार्थी कैंप में दूसरा धमाका हुआ है. मंगलवार को उत्तरी ग़ज़ा के सबसे बड़े शरणार्थी कैंप जबालिया में इसराइली बमबारी के बाद वहां एक भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 120 लोगों की मौत हुई जिसमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं. इसराइल का कहना है कि जंग की शुरुआत के बाद से उन्होंने ग़ज़ा पर 11 हज़ार हमले किए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
बीबीसी की रेडियो सेवाःबीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग़ज़ा के लिए एक इमरजेंसी रेडियो सेवा शुरू करने जा रहा है जिसका प्रसारण मीडिया वेव पर किया जाएगा. इस इमरजेंसी सर्विस का नाम होगा ग़ज़ा डेली जिसमें रोज़ाना ग़ज़ा के लोगों को ख़बरों के अलावा सुरक्षा, शेल्टर, खाने और पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी दी जाएगी.




























